organize your life,get organized,organize,how to be organized,how to be more organized,how to organize your life,10 tips for organized life,10 tips for organized life in hindi,organize with me,how to get organized,10 tips for getting organised,what are the 10 tips for getting organized?,tips for an organized life,how i organize my life,organized life,10 tips to be organized,how to organize,organized,apni life organized karne ke 10 tips

10 Tips for Organized Life

10 Tips for Organized Life –  अपनी लाइफ पर अपना खुद का कंट्रोल फील कर पाना, पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस होना, अपने टाइम को ज्यादा बेहतर तरीके से मैनेज कर पाना, अपनी प्रोडक्टिविटी को इम्प्रूव होते हुए देखना, ज्यादा एनर्जेटिक फील करना और अपने गोल्स को जल्दी अचीव कर पाना. इतने अच्छे रिजल्ट्स अगर लाइफ को ऑर्गनाइज करके मिल सकते हैं, तो क्या आपको इन्हें मिस करना चाहिए ? 

                                              बिलकुल भी नहीं, बल्कि आपको  गवर्नमेंट सर्विस  के आज के इस पोस्ट के जरिये, वो सारे इफेक्टिव टिप्स जान लेने चाहिए जो आपकी लाइफ को ऑर्गनाइज्ड बनाने में मदद कर सकते हैं.

Organized Life :- जब भी अर्जेंसी होती है या इमरजेंसी होती है आप किसी चीज को ढूंढते हैं कोई डॉक्यूमेंट कोई चाबी कुछ भी और वो आपको तुरंत मिल जाती है तो क्या सही फीलिंग होती है ना मतलब आपको ना कुछ देर के लिए वाकई में प्राउड फील होता है कि आपने इस चीज को जगह पर रखा और जब जरूरत पड़ी तो वह तुरंत मिल गई लेकिन इसका उल्टा भी कभी-कभी होता है जब हम जल्दबाजी में सामान को उस जगह ना रखकर यहां वहां कहीं भी रख देते हैं और जैसे ही हमें जरूरत पड़ती है तो आधा घंटा एक घंटा कभी कभी एक से दो दिन चले जाते हैं उस चीज को ढूंढने में और बहुत गुस्सा भी आता है तकलीफ भी होती है और कभी-कभी तो अच्छा खासा नुकसान भी हो जाता है                                                तो मुद्दा मामला यह है कि जो घरवाले हमें बचपन से कहते आ रहे हैं कि चीजों को सही जगह रखो यानी कि ऑर्गेनाइज्ड जिंदगी जीना सीख लो क्योंकि कुछ तो फायदे होते होंगे 

ऑर्गेनाइज्ड जिंदगी जीने के वही हम जानेंगे आज के इस पोस्ट में नमस्कार दोस्तों  गवर्नमेंट सर्विस  वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है तो हमारी जिंदगी ऑर्गेनाइज्ड होनी चाहिए यह तो हम सब को पता है लेकिन बात ऐसी है कि हम में से ज्यादातर लोग तो यही सोचते हैं कि जिंदगी बहुत टफ है हेक्टिक है स्ट्रेस है एंजाइटी से भरी है लेकिन हम यह नहीं जानते कि अगर इसी लाइफ को ऑर्गेनाइज कर लिया जाए तो यह बहुत सिंपल और आसान बन सकती है सच में और लाइफ को ऑर्गेनाइज करना एक चॉइस है जिसे अपनाकर आप ढेरों बेनिफिट्स ले सकते हैं और इग्नोर करके वही मैसी प्रेशर से भरपूर बोझल जिंदगी गुजारे जा सकते हैं जो कि हो सकता है कि अभी भी आप गुजार रहे हो लेकिन हम नहीं चाहते कि आपकी लाइफ ना स्ट्रेस और प्रेशर से भरी रहे क्योंकि हम चाहते हैं कि आपकी जिंदगी बहुत ही कंफर्टेबल आसान और ऑर्गेनाइज्ड बने और आप इसके ऐसे सारे फायदे भी ले सके जैसे कि अपनी लाइफ पर अपना खुद का कंट्रोल फील कर पाना पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस होना 

अपने टाइम को ज्यादा बेहतर तरीके से मैनेज कर पाना अपनी प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव होते हुए देखना ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करना और अपने गोल्स को ज जल्दी अचीव कर पाना और हां पहले के कंपैरिजन में बहुत कम स्ट्रेस और एंजाइटी से मुलाकात होना अब बताइए इतने अच्छे रिजल्ट अगर जिंदगी को ऑर्गेनाइज करके हमें मिल सकते हैं तो क्या आपको इन्हें मिस करना चाहिए 

बिल्कुल भी नहीं बल्कि आपको  गवर्नमेंट सर्विस  के आज के इस पोस्ट के जरिए वो सारे इफेक्टिव टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए जो आपकी लाइफ को ऑर्गेनाइज्ड बनाने में हेल्प कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपकी लाइफ को ऑर्गेनाइज्ड बनाते हैं इन 10 टिप्स के जरिए 

10 Tips for Organized Life in hindi 

टिप नंबर एक प्लान बनाइए 

अपनी लाइफ को ऑर्गेनाइज करने का सीधा-सीधा मतलब सबसे पहले प्लान तैयार करना होगा अपने दिनों और हफ्तों के लिए एक प्लान को सेट करें वीक की प्लानिंग करने के लिए वन आवर डेडिकेट कीजिए हर छोटे से बड़ा टास्क कितना टाइम ले सकता है उसका एस्टीमेट लगाइए और उसमें मार्जिन भी रखिए ताकि आप पर वर्क प्रेशर ना पड़े कैलेंडर का यूज करके अपने प्लांस को एडजस्ट कीजिए और इस प्लानिंग के अकॉर्डिंग चलकर देखिए आप ऑर्गेनाइजेशन टूल्स की मदद भी ले सकते हैं और प्लान बनाकर और इन टूल्स की मदद लेकर अपनी जिंदगी में ऐसे पॉजिटिव चेंजेज आते हुए देख सकते हैं जो आपकी रफ लगने वाली जिंदगी को स्मूथ बना देंगे और आप ऑर्गेनाइज्ड और रिलैक्स महसूस करने लगेंगे 

टिप नंबर दो हैबिट्स को डेवलप कीजिए और रूटीन बनाइए 

आदतें और रूटीन बहुत हद तक बता देते हैं कि हम कैसी जिंदगी जीते हैं अच्छी आदतें हमें लॉन्ग टर्म सक्सेस तक पहुंचाती है और बुरी आदतें हमारी लाइफ से टाइम मनी और हैप्पीनेस सब कुछ छीन ले जाती हैं इसका मतलब हैबिट्स का रोल बहुत ही बड़ा है जी हां इसीलिए आज अपनी हैबिट्स पर गौर कीजिए देखिए कि कौन सी आदत आपको ग्रो करने में मदद कर रही है किन-किन को बदलने की जरूरत है और कौन सी नई आदतें डेवलप करके गोल्स को अचीव किया जा सकता है और जब अपनी हैबिट्स का एनालिसिस करके आप उन सारी अच्छी हैबिट्स को अपना लेंगे जो आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए जरूरी हैं तो उन्हें अपनी डेली रूटीन का जरूरी हिस्सा बना लीजिए ताकि आप उन अच्छी आदतों को हर दिन अपने हर काम में यूज करें और सही ट्रैक पर चलते रह और आपको टालमटोल करने और डिस्ट्रक्ट होने जैसी प्रॉब्लम्स को फेस करने की जरूरत ही ना पड़े 

टिप नंबर तीन खुद को फोर्स मत कीजिए 

अक्सर हम लाइफ को ऑर्गेनाइज करने के चक्कर में खुद को वह सब करने के लिए फोर्स करने लगते हैं जो करना हमारे लिए ना तो आसान है और ना ही कंफर्टेबल और जब हम ऐसा करते हैं तो लाइफ पहले से भी ज्यादा डिस्टर्ब और अन ऑर्गेनाइज्ड बन जाती है जैसे कि रात को देर तक काम करने की आदत होते हुए भी खुद को फोर्सफुली सुबह जल्दी उठाना रीडिंग करना पसंद ना होते हुए भी फोर्सफुली बुक रीडिंग की हैबिट डालना क्योंकि ज्यादातर सक्सेसफुल और ऑर्गेनाइज्ड लोग ऐसा ही करते हैं जल्दी उठते हैं और बुक्स भी पढ़ते हैं अब अगर आप वाकई में अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे खुद को फोर्स करना बंद कर दीजिए और खुद के नेचर को समझिए अपने बारे में रियलिस्टिक बनिए आपके लिए लंबे टाइम तक क्या करना कंफर्टेबल रहेगा उस पर गौर कीजिए सुबह जल्दी उठना डेफिनेटली अच्छा होता है लेकिन अगर अगर आप रात में ज्यादा प्रोडक्टिव वर्क कर पाते हैं तो अपनी प्रोडक्टिविटी पर फोकस कीजिए और उसके अकॉर्डिंग परफॉर्म कीजिए अगर नॉलेज लेना आपको पसंद है लेकिन बुक रीडिंग करना नहीं तो आप पॉडकास्ट सुन लीजिए या डॉक्यूमेंट्री को देख सकते हैं आप समझ गए हैं ना आइडियल लाइफ फॉलो करने की कोशिश मत कीजिए बल्कि अपनी जिंदगी को ऑर्गेनाइज्ड और प्रोडक्टिव बनाए रखने पर जोर दीजिए 

टिप नंबर चार बैलेंस बनाना सीखिए 

लाइफ को ऑर्गेनाइज करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप हर काम टाइम पर पूरा कर ने के लिए लगातार जुटे रहे और अपने खाने और सोने के बारे में सोचना ही छोड़ दें क्योंकि इसे ऑर्गेनाइज करना नहीं कहेंगे बल्कि इंबैलेंस कहेंगे इसलिए जिंदगी में बैलेंस कैसे बनाया रखा जाए यह सीखिए इसके लिए आपको अपने डेली रूटीन की एक्टिविटीज में बैलेंस बनाना होगा पूरे दिन काम काम और काम करने की बजाय अपनी फिजिकल हेल्थ के लिए एक्सरसाइज करनी होगी मेंटल हेल्थ के लिए मेडिटेशन और इमोशनल हेल्थ के लिए एगजैक्टली आप ठीक सोच रहे हैं फैमिली और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना होगा अच्छी नींद भी लेनी होगी और अपनी डाइट का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि यह सब मिलकर के ही तो बनाएंगे आपकी जिंदगी को ऑर्गेनाइज्ड और बैलेंस्ड 

टिप नंबर पांच प्रायोरिटी को इंपॉर्टेंस दीजिए 

लाइफ को ऑर्गेनाइज करने के लिए हर काम करना जरूरी नहीं है बल्कि प्रायोरिटी के बेस पर काम करना जरूरी है यानी जो काम बहुत इंपॉर्टेंट हो और आपकी ग्रोथ प्रोग्रेस हैप्पीनेस को डायरेक्टली अफेक्ट करते हो उन्हें पहले पूरा करने की डालिए और जिन कामों का आपके गोल्स आपके पर्पस पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला हो उनके लिए नो कहना सीखिए ताकि आपका फोकस उन टास्क को कंप्लीट करने पर लगे जो वाकई में आपके लिए मैटर करते हैं और आपकी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं ऐसा करके आप अपना टाइम और एनर्जी सेव रख सकते हैं ज्यादा प्रोडक्टिव परफॉर्मेंस दे सकते हैं और रिलैक्स भी बने रह सकते हैं 

टिप नंबर छह डिक्लटर करिए 

ऑर्गेनाइज होने के लिए अपने घर अपने ऑफिस डेस्क अपनी टूटू लिस्ट और अपने माइंड का साफ सुथरा होना बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए डी क्लेटर की पावर को समझिए और अपने आसपास कुछ भी बिखरा हुआ फैला हुआ मत रहने दीजिए अपने घर को जमा कर रखिए अननेसेसरी चीजों को हटाकर स्पेस बनाइए अपनी ऑफिस डेस्क को क्लीन और ऑर्गेनाइज्ड रखिए टू डू लिस्ट को क्लीन और क्लियर रखिए और अपने माइंड में जमा ढेर सारे थॉट्स की भी सफाई कर दीजिए ताकि इन जगहों पर स्पेस नजर आए सब कुछ जमा हुआ साफ और सिस्टमैटिक दिखाई दे ता कि आपका मन खुश हो पॉजिटिव वाइब्स आपको फील हो और बेहतर परफॉर्म करने का इनकरेजमेंट भी आपको मिले 

टिप नंबर सात टेक्नोलॉजी का सपोर्ट लीजिए 

आज हमारे पास ऐसे ढेर सारे एप्लीकेशंस और ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध हैं जो कि हमें ऑर्गेनाइज्ड बने रहने में मदद कर सकते हैं जैसे ड्रॉप बॉक्स या googlegroups.com जिससे आप केवल अपनी प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर सके इसलिए टेक्नोलॉजी के इस एडवांसमेंट का बेनिफिट लीजिए और अपनी जिंदगी को आसान बना लीजिए 

टिप नंबर आठ हेल्प लीजिए 

डेली जिंदगी में जब बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर और बर्डन महसूस होता है तो लाइफ को ऑर्गेनाइज करना मुश्किल हो जाता है अब ऐसे में जरूरी है कि सब कुछ खुद ही हैंडल करने की बजाय दूसरों की हेल्प ली जाए अपनी कुछ जिम्मेदारियों को दूसरों को दे दिया जाए या फिर ऐसा सपोर्टिव नेटवर्क बना जाए जिससे सपोर्ट मिलता रहे जिसके साथ मिलकर काम किया जा सके ताकि प्रेशर भी ना रहे और लाइफ ऑर्गेनाइज भी होती चली जाए 

टिप नंबर नौ एक फिलिंग सिस्टम सेट कीजिए 

बहुत बार ऑफिस के लिए निकलते समय या अर्जेंट काम करते समय जरूरी पेपर्स या चीजें जगह पर नहीं मिलती है जिससे पूरी सिचुएशन ही हड़बड़ी और टेंशन से भर जाती है अब इससे बचना है तो एक फाइलिंग सिस्टम सेटअप कर लीजिए घर पर भी और ऑफिस में भी इवन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं तो इस फाइलिंग सिस्टम में आप चाहे अपने वर्क डॉक्यूमेंट रखिए बिल्स रखिए या पर्सनल पेपर्स वो आपको उस फिक्स जगह पर ही मिला करेंगे इसलिए उन्हें ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको हड़बड़ा नहीं घबराने और लेट होने की टेंशन भी नहीं करनी होगी क्योंकि आप चीजों को ऑर्गेनाइज करके रखना शुरू कर देंगे और इससे आपकी लाइफ भी ऑर्गेनाइज्ड होती चली जाएगी  

अब आखिरी टिप नंबर 10 है अपनी प्रोग्रेस को मेजर करिए 

ऑर्गेनाइज्ड बनने की अपनी कोशिश को आप लगातार मेजर भी करते रहिए क्योंकि अचानक से होने वाला चेंज नहीं होगा बल्कि आपको यह चैलेंजिंग भी लग सकता है तो ऐसे में हर दिन होने वाले पॉजिटिव चेंजेज को मेजर करके आप मोटिवेटेड महसूस कर सकते हैं और हर दिन और बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज करने की कोशिश कर सकते हैं वैसे अगर आप अपनी हर छोटी से छोटी सक्सेस पर खुद को कांग्रेचुलेशन भी करेंगे बधाई भी देंगे प्राउड महसूस करेंगे तो आप पर इसका ज्यादा जल्दी और बहुत ही अच्छा असर होगा और आप यकीन करने लगेंगे कि आपकी लाइफ भी ऑर्गेनाइज्ड बन सकती है यह आपकी चॉइस है और आप भी वह सारे फायदे ले सकते हैं जो कि एक ऑर्गेनाइज्ड जिंदगी से मिला करते हैं इसलिए प्रोग्रेस करते रहिए और उसे मेजर भी करते रहिए तो इस तरह अपनी लाइफ को एक ऑर्गेनाइज्ड लाइफ बनाने के लिए आपको इन सारे 10 टिप्स की मदद लेनी चाहिए प्लान बनाइए हैबिट्स डेवलप कीजिए और रूटीन बनाइए खुद को फोर्स मत कीजिए बैलेंस बनाना सीखिए प्रायोरिटी को इंपॉर्टेंस दीजिए डिक्लटर करिए टेक्नोलॉजी का सपोर्ट लीजिए मदद लीजिए एक फ सिस्टम सेट करें और अपनी प्रोग्रेस को मेजर करें और हां इस जर्नी को जल्द से जल्द सक्सेसफुल बनाने के लिए आप इन गलतियों को करने से हमेशा बचे ओवर कमिटमेंट करना प्रोकास्टर करना नो नहीं कह पाना खुद के साथ रूड बिहेव करना खुद का ख्याल नहीं रखना और गिव अप कर देना याद रखिए अगर आप कोशिश करेंगे तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं तो फिर यह तो सिर्फ अपनी जिंदगी को ऑर्गेनाइज करने का चैलेंज है यह इतना भी मुश्किल नहीं है आप शुरू तो कीजिए जहां से हैं जितना जानते हैं बस शुरुआत कीजिए और अपना हर इरादा पक्का रखिए यकीन मानिए आप बहुत जल्दी ये कर लेंगे और इसी के साथ आज का यह पोस्ट पूरा हुआ 

अगर यह 10 टिप्स आपको मददगार लगे हो तो इन्हें लाइक कर देना और अपने उन दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर कर देना जिन्हें जिंदगी को ऑर्गेनाइज करने से होने वाले फायदों के बारे में नहीं पता है ताकि उनकी भी हेल्प हो जाए वैसे ये जानकारी य पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर हमें बताइएगा अपना प्यार अपना सपोर्ट हमारी पूरी टीम के लिए शेयर कीजिएगा कोई नया टॉपिक है जिसके बारे में पोस्ट देखना चाहते हैं लिख भेजिए बाकी जितने नए लोग आज हमसे जुड़े हैं उनसे रिक्वेस्ट है कि  गवर्नमेंट सर्विस  वेबसाइट को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को प्रेस कर दीजिए ताकि ऐसी जानकारियां हमेशा आपको समय-समय पर मिलती रहे तो संदीप आपसे मिलेगी जल्दी ही तब तक के लिए रखिए अपना ध्यान धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें