best mutual funds for 2024,mutual funds 2024,best mutual funds 2024,how to invest in mutual funds,mutual funds,best mutual funds,top mutual funds for 2024,best mutual fund to invest now,mutual funds for beginners,best mutual funds for sip,best large cap mutual funds for 2024,best mutual funds to invest in 2024,top mutual funds for india,mutual funds investment,mutual funds sip investment in hindi,top mutual funds 2024,best mutual funds in india

Top 5 Large Cap Mutual Funds To Invest In 2024 | Best Mutual Funds To Invest Now

Top 5 Large Cap Mutual Funds To Invest In 2024 : अरविंद ने सोचा है कि वह नए साल में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करेगा पर आजकल वह काफी दुविधा में है कि कहां निवेश किया जाए अगर आपका भी यही सवाल है तो यह  पोस्ट आपके लिए है हेलो मेरा नाम है संदीप  और आप देखना शुरू कर चुके हैं  गवर्नमेंट सर्विस  आज इस  पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं 2024 के बेस्ट लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में पोस्ट शुरू करने से पहले ले ही एक जरूरी हेड्स अप म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ ले और हम किसी भी फंड में इन्वेस्ट करने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं यह सिर्फ जानकारी के लिए ही है 

अब जानते हैं कि यह म्यूचुअल फंड्स होते क्या है 

यह एक प्रकार के इक्विटी फंड होते हैं जो अपनी संपत्ति का बड़ा प्रोपोर्शन उन कंपनियों के इक्विटी में निवेश करते हैं जिनका बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटल कटलाइन काफी बड़ा होता है यह उन कंपनीज में निवेश करते हैं जिनकी मार्केट में काफी पहचान होती है जिन कंपनियों में लोगों का विश्वास होता है 

अब उन म्यूचुअल फंड्स के नाम जानने से पहले यह भी जान लेते हैं कि किन लोगों को इनमें निवेश करना चाहिए या निवेश करने का सोचना चाहिए 

लार्ज गैप म्यूचुअल फंड्स में वो लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं जिनकी पैसों के मामलों में रिस्क लेने की क्षमता कम है वो स्टेबल रिटर्न्स चाहते हैं जो अपनी इन्वेस्टमेंट में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं चाहते या सह नहीं सकते वो लोग इसमें निवेश करने का सोच सकते हैं 

जो लोग नए-नए म्यूचुअल फंड्स की दुनिया में कदम रख रहे हैं उनके लिए लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना सही रहेगा और अगर आप लंबे समय तक निवेश करने का सोच रहे हैं तो आप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने का सोच सकते हैं किसी भी लार्ज कैप फंड में निवेश करने से पहले आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना होगा पहली ये कि स्मॉल और मिड कैप फंड्स के मुकाबले आपको लार्ज कैप म्यूचुअल फंड से ठीक-ठाक रिटर्न्स ही मिलेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि जो कंपनीज लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स के अंडर आती हैं वो अपना मैच्योरिटी पीरियड पहले ही अचीव कर चुकी है इसलिए यह अब बहुत ज्यादा रिटर्न्स नहीं हां पर स्टेबल रिटर्न्स ही देते हैं 

दूसरा ये कि जरूरी नहीं है कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड से आपको हमेशा हाई रिटर्न्स ही मिलेंगे इसमें भी आपको थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं चलिए अब शुरू करते हैं 2024 के और इस  पोस्ट के सबसे 

Top 5 Large Cap Mutual Funds To Invest In 2024

  1. पहले म्यूचुअल फंड से जो है निपन इंडिया लार्ज कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ इस फंड ने पिछले 1 साल में 32.2 का रिटर्न दिया है पिछले 3 सालों में 25.599800 से शुरू कर सकते हैं 
  2. दूसरा आता है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड डायरेक्ट ग्रोथ इस फंड में हमें पिछले 1 साल में 26.2 का रिटर्न दिया है पिछले 3 सालों में 2.98 का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में 18.02 का रिटर्न दिया है इस फंड का एसेट साइज है 4444 करोस का इसमें आप लसम या एसआईपी दोनों में ही ₹1 से निवेश शुरू कर सकते हैं 
  3. तीसरा है hdfcfund.com दिया है और पिछले 3 साल में 20.17 का रिटर्न दिया है पिछले 5 साल में 16.9 का रिटर्न दिया है यह फंड टाटा म्यूचुअल फंड्स का ही हिस्सा है इस फंड का एसेट साइज है 1698 करोड़ का आप इसमें लम समम इन्वेस्टमेंट कम से कम ₹5000000 से शुरू कर सकते हैं 
  4. इस  पोस्ट का पांचवां और आखिरी लार्ज कैप म्यूचुअल फंड प्लान है इनवेस्ट को इंडिया लार्ज कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ यह फंड इन्वेस्टको म्यूचुअल फंड का हिस्सा है इस फंड का एसेट साइज है 836 करोड़ का इस फंड ने पिछले 1 साल में 27.8 का रिटर्न दिया है इस फंड ने पिछले 3 साल में 19.25 का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में 17.4 का रिटर्न दिया है इसमें आप लम समम इन्वेस्टमेंट कम से कम 1000 से शुरू कर सकते हैं और अगर एसआईपी शुरू करना चाहते हैं तो वह आप कम से कम ₹1000000 से शुरू कर सकते हैं 

अब आप हमें कमेंट्स में ऐसा भला बुरा ना कहे इसलिए चलिए हम थोड़ा कैलकुलेशन करके भी देख लेते हैं इन सभी फंड्स ने ऑन एन एवरेज हमें पिछले 3 सालों में 20 पर का रिटर्न तो दिया ही है तो हम भी 20 प्र इंटरेस्ट लेके ही कैलकुलेट करके देखते हैं 

मान लीजिए हम ₹2500000 बाद हमारे यह ₹2500000 हो जाएंगे इसी के हिसाब से आप बाकी के कैलकुलेशन भी करके देख सकते हैं हमने ग्रो का म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया है जिसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा आप किसी भी और म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके देख सकते हैं 

जाते-जाते हम आपको यह फिर से क्लियर कर देते हैं कि हम किसी भी म्यूचुअल फंड को प्रमोट नहीं कर रहे हैं यह  पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है क्योंकि आप जानते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ लें और निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले आज के लिए हमारी तरफ से इतना ही थैंक्स फॉर वाचिंग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें