हाइब्रिड बिजनेस मॉडल क्या है? What is Hybrid Business?

हाइब्रिड बिजनेस क्या है? : – आज के इस फास्ट पेड बिजनेस की दुनिया में जिसने समय के साथ चेंजेज किए हैं उसे ही सक्सेस मिल पाई है बिजनेस वर्ल्ड में हुआ ऐसा ही एक बड़ा बदलाव है हाइब्रिड बिजनेस मॉडल जिसका यूज करके आज कंपनीज अपने ऑपरेशंस को ज्यादा बेहतर और फ्लेक्सिबल बना रही हैं हाइब्रिड बिजनेस मॉडल का मतलब होता है अपने बिजनेस को रन करने के लिए डिफरेंट तरीकों को कंबाइन करना डिफरेंट वर्किंग मॉडल्स मिलाने से एफिशिएंसी भी इंक्रीज होती है मनी सेव करना भी पॉसिबल हो जाता है और बिजनेस भी ग्रो करता है ट्रेडिशनल बिजनेस मेथड्स के साथ मॉडर्न टेक्निक्स को मिक्स करके अप्लाई करने के यह तरीके आज कंपनीज में काफी पॉपुलर हो गए हैं और इसके इफेक्टिव रिजल्ट भी नजर आ रहे हैं बिजनेसेस की रिक्वायरमेंट्स के अकॉर्डिंग यह हाइब्रिड बिजनेस मॉडल कई तरह के हो सकते हैं आइए इनके बारे में जानते हैं आपके अपने  गवर्नमेंट सर्विस  वेबसाइट  

नंबर एक आउटसोर्सिंग हाइब्रिड बिजनेस मॉडल 

आउटसोर्स का मतलब होता है कोई भी काम अपनी कंपनी के बाहर किसी दूसरे पर्सन या कंपनी से करवाना इसे रिमोट वर्कर्स या वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में किया जा सकता है आज बहुत सी कंपनीज अपने कुछ पर्टिकुलर टास्क करने के लिए कंपनी के बाहर से हायरिंग करती है या यह कह सकते हैं कि वह रिमोट वर्कर्स या

वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करती है यह टास्क मेन बिजनेस वर्क नहीं करते यानी मोस्ट इंपॉर्टेंट नहीं होते बस कंप्लीट होने जरूरी होते हैं कस्टमर सर्विस सोशल मीडिया मैनेजमेंट डाटा एंट्री और स्केड्यूल जैसे एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और नेटवर्क मेंटेनेंस जैसे आईटी सर्विसेस और मार्केटिंग जैसे टास्क इसमें आते हैं बिजनेस के इस मॉडल का यूज करने से मनी सेव होती है क्योंकि हर टास्क के लिए फुल टाइम एंप्लॉयज को हायर करने की बजाय जब वर्क होने पर रिमोट वर्कर्स को पे किया जाता है तो काफी मनी सेव हो जाती है और एस अ बिजनेस ओनर सारे काम खुद करने के बजाय खुद मोस्ट इंपॉर्टेंट पार्ट्स पर फोकस करना पॉसिबल हो सकता है जैसे प्रोडक्ट बनाना क्योंकि बाकी टास्क तो रिमोट वर्कर्स कर ही देंगे एग्जांपल के लिए अगर आपका एक क्लोथिंग बिजनेस है तो आप अपना फोकस क्लोथिंग लाइन को डिजाइन और प्रोड्यूस करने पर लगा सकते हैं और कम बजट में आसानी से सोशल मीडिया मैनेजमेंट कस्टमर सर्विस और डटा एंट्री जैसे टास्क आउटसोर्स कर सकते हैं 

नंबर दो डिसेंट्रलाइज्ड हाइब्रिड बिजनेस मॉडल 

इस तरह के हाइब्रिड बिजनेस मॉडल में कंपनी के हर एक टास्क के लिए डिसीजन मेकिंग केवल एक बॉस या टॉप मैनेजमेंट पर डिपेंड नहीं करती बल्कि डिफरेंट पोजीशन वाले एंप्लॉयज या ग्रुप में डिवाइड कर दी जाती है तो ऐसा करने से फास्ट डिसीजंस लेना आसान हो जाता है काम करने में फ्लेक्सिबल बढ़ती है और एंप्लॉयज एंपावर भी महसूस करते हैं क्योंकि कंपनी रिलेटेड कुछ डिसीजंस लेने के राइट्स उन्हें भी मिले होते हैं जिससे वह ट्रस्टेड और मोटिवेटेड फील करते हैं जैसे एक लोकल स्टोर के एंप्लॉयज को यह पावर होती है कि वह बिना मैनेजर को पूछे अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट्स ऑफर कर सकते हैं रिटर्न या कंप्लेंट जैसी उनकी प्रॉब्लम्स को खुद सॉल्व कर सकते हैं और पॉपुलर प्रोडक्ट्स की डिमांड के अकॉर्डिंग सेल्स और इन्वेंटरी में चेंजेज भी कर सकते हैं 

नंबर तीन रिमोट एंड फिजिकल हाइब्रिड बिजनेस मॉडल 

इस हाइब्रिड बिजनेस मॉडल में कंपनी के कुछ एंप्लॉयज फिजिकल ऑफिस या स्टोर में काम करते हैं और कुछ एंप्लॉयज वर्क फ्रॉम होम या रिमोट लोकेशन से काम करते हैं एग्जांपल के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में कुछ टीम मेंबर्स जैसे मैनेजर्स फिजिकल ऑफिस में वर्क करते हैं जहां वो क्लाइंट से मिलते हैं और इन पर्सन मीटिंग्स अटेंड करते हैं वहीं कुछ टीम मेंबर्स रिमोट वर्क करते हैं जैसे कोडिंग डिजाइन और कंटेंट राइटिंग करने वाले मेंबर्स ऐसा करने से कंपनी को रिमोट वर्क और इन पर्सन ऑफिस वर्क दोनों का ही बेनिफिट मिलता है क्योंकि इससे बिजनेसेस को ऑफिस स्पेस यूटिलिटीज और अदर कॉस्ट में मनी सेव करने का मौका मिल जाता है क्योंकि कुछ एंप्लॉयज रिमोट वर्क जो कर रहे होते हैं इतना ही नहीं कंपनी को दुनिया में कहीं से भी एंप्लॉयज हायर करने का चांस भी मिल जाता है जिससे स्पेसिफिक रोल्स के लिए बेस्ट टैलेंट फाइंड करना भी पॉसिबल हो जाता है यह हाइब्रिड अप्रोच रिमोट वर्क से मिलने वाली फ्लेक्सिबल और कॉस्ट सेविंग बेनिफिट्स भी देती है और फिजिकल ऑफिस वर्क में होने वाले टीम वर्क और बेहतर कम्युनिकेशन का एडवांटेज भी ऑफर करती है

नंबर चार हाइब्रिड ऑफलाइन ऑनलाइन मॉडल 

इस बिजनेस मॉडल में फिजिकल रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को कंबाइन कर दिया जाता है इस मॉडल को यूज करने वाली कंपनीज अपने प्रोडक्ट्स को दोनों तरीकों से सेल करती है ऑफलाइन स्टोर्स में और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे वेबसाइट या एप्लीकेशन पर एग्जांपल के लिए जारा जो कि पॉपुलर इंटरनेशनल क्लोथिंग एंड एक्सेसरीज ब्रांड है उसके कस्टमर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से शॉपिंग कर सकते हैं ऑफलाइन शॉपिंग के लिए वह जारा के फिजिकल स्टोर्स पर जाकर क्लोथ्स को ट्राई कर सकते हैं और डायरेक्टली स्टोर में परचेसिंग कर सकते हैं वहीं ऐसे कस्टमर्स जो घर पर बैठे-बैठे जारा की वेबसाइट को ब्राउज करना चाहते हैं और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन और रिव्यूज के बेस पर क्लोथ्स खरीदना चाहते हैं वो इसके ई-कॉमर्स प्लेटफार्म यानी वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं 

इस तरह के हाइब्रिड बिजनेस मॉडल को अपनाने से बिजनेस की वाइडर रीच बनती है क्योंकि इससे कस्टमर्स के लिए फिजिकल स्टोर्स में इन पर्सन शॉपिंग एक्सपीरियंस लेना भी पॉसिबल हो जाता है और कन्वीनियंस के हिसाब से ऑनलाइन शॉपिंग करना भी कस्टमर्स को मिलने वाली यह फ्लेक्सिबल बिजनेस के लिए प्रॉफिटेबल साबित होती है

क्योंकि बिजनेस की रीच बढ़ने से सेल्स भी इंक्रीज होती है और बेटर कस्टमर एक्सपीरियंस भी मिलता है इस तरह हाइब्रिड बिजनेस की यह चार मेन टाइप्स होते हैं 

आउटसोर्सिंग डिसेंट्रलाइज्ड डिसीजन मेकिंग रिमोट एंड फिजिकल वर्क और हाइब्रिड ऑफलाइन ऑनलाइन मॉडल्स और हाइब्रिड बिजनेस मॉडल अपनाने से कंपनीज को बेटर एफिशिएंसी और इंक्रीजड फ्लेक्सिबल भी मिलती है और कॉस्ट सेविंग्स भी इसलिए इस तरह का बिजनेस मॉडल टॉप कंपनीज भी अप्लाई करती है और इसकी मदद से अपने बिजनेस को सक्सेसफुली रन करती हैं जैसे कि मेटा जो हाइब्रिड वर्क लीडर है यह कंपनी अपने एंप्लॉयज को उनके रोल्स के अकॉर्डिंग रिमोट वर्क यानी घर से काम करने का ऑप्शन भी देती है और इन ऑफिस वर्क भी ऑफर करती है जिससे एंप्लॉयज के लिए वर्क लाइफ को बैलेंस बनाना आसान हो जाता है और वह ज्यादा बेहतर तरीके से परफॉर्म करते हैं 

इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट ने भी हाइब्रिड वर्क को अपनाया है जिसमें एंप्लॉयज को अपनी प्रायोरिटी और वर्क के अकॉर्डिंग रिमोट और ऑफिस बेस्ड वर्क करने की फ्लेक्सिबल मिलती है इस कंपनी ने वर्क फ्रॉम एनीवे पॉलिसी को भी एंकरेज किया है spy-phone-app जिस तरह डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है इंटरनेट एक्सेस और स्मार्टफोन यूजेस इंक्रीज हुए हैं और बिजनेस ऑपरेशंस में कॉस्ट सेविंग्स एफिशिएंसी फ्लेक्सिबल और बेटर कस्टमर रीच बढ़ी है उसे देखते हुए 

अब ज्यादा से ज्यादा बिजनेसेस अपने बिजनेस टाइप के अकॉर्डिंग डिफरेंट हाइब्रिड स्ट्रेटेजी को ब्लेंड करना प्रेफर करने लगे हैं जिसकी वजह से आगे के टाइम में फिजिकल रिटेल स्टोर के साथ ई-कॉमर्स की ग्रोथ भी बढ़ने के चांसेस हैं इसी तरह इन ऑफिस वर्क के साथ रिमोट वर्क भी इंक्रीज हो सकता है और वर्चुअल असिस्टेंट की आउटसोर्सिंग भी इंक्रीज होगी यानी यह हाइब्रिड मॉडल्स फ्यूचर में कंपनीज के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं यूं तो हाइब्रिड बिजनेस का ब्राइट फ्यूचर नजर आता है 

लेकिन इससे जुड़े कुछ चैलेंज भी हैं जैसे रिमोट वर्क करने वाले और इन ऑफिस वर्क करने वाले एंप्लॉयज के बीच कम्युनिकेशन एंड कॉलब्रेक रिमोट एंप्लॉयज के साथ कंपनी के कल्चर और टीम स्पिरिट को मेंटेन रख पाने का चैलेंज रिमोट वर्क के दौरान होने वाले साइबर सिक्योरिटी रिस्क रिमोट वर्क एंप्लॉयज की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने और उनकी अकाउंटेबिलिटी को इंश्योर कर पाने का चैलेंज और टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े चैलेंज जिनसे ओवरकम करके बिजनेस मॉडल्स का ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट लिया जा सकता है और बिजनेस को अच्छी ग्रोथ दी जा सकती है और इस तरह अब आप जान चुके हैं कि हाइब्रिड बिजनेस क्या होता है और उससे होने वाले बेनिफिट्स और चैलेंज क्या होते हैं तो इस जानकारी के बारे में आपकी अपनी क्या राय है कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा कोई सवाल या टॉपिक है तो वो भी शेयर कीजिएगा तो  पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कीजिए सब्सक्राइब नहीं किया 

अभी तक  गवर्नमेंट सर्विस   वेबसाइट  को तो लगे हाथ यह काम करना तो बहुत जरूरी है ताकि ऐसी जानकारियों से आप अछूते ना रहे और हमेशा यह जानकारी आपको इंस्पायर करें मोटिवेट करें सही डिसीजन लेने में तो हम मिलेंगे जल्दी ही तब तक के लिए मैं  संदीप  आपसे कहूंगी हमेशा अपने आप को अपडेट रखें ग्रो करते रहे  गवर्नमेंट सर्विस  के साथ धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें