Risk टॉप 5 सरकारी निवेश योजनाएं 0% जोखिम के साथ |

 Risk टॉप 5 सरकारी निवेश योजनाएं 0% जोखिम के साथ | Risk-Free Investment

Risk टॉप 5 सरकारी निवेश योजनाएं 0% जोखिम के साथ :- सरकारी स्कीम में बेहतर रिटर्न और पैसा भी पूरा सेफ ऐसी पांच स्कीम्स हम डिस्कस करेंगे आज इस पोस्ट में हेलो एवरीवन मैं संदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं गवर्नमेंट  सर्विस  आप में से बहुत लोगों की क्वेरी आई हमारे पास कि कुछ ऐसी सरकारी स्कीम्स बताएं जिसमें रिटर्न्स अच्छे हो और रिस्क ना बराबर हो तो हमने बनाई है लिस्ट उन पांच स्कीम्स की जिसमें आपको एटलीस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न्स मिलेंगे और सेफ्टी के मामले में तो यह टॉप पर है तो बिना देरी के शुरू करते हैं 

हमारी पहली स्कीम है सोवन गोल्ड बॉन्ड 

इस बॉन्ड को सरकार ने 2015 में गोल्ड मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अंडर लॉन्च किया था इसके सारे लॉचेस से लेकर टर्म्स और कंडीशंस प्रोसेसिंग और इंटरेस्ट सब कुछ आरबीआई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से कंसल्ट करके डिसाइड कर करती है 

यह स्कीम आपके लिए एक बहुत बेहतर इन्वेस्टमेंट स्कीम हो सकती है क्योंकि यहां पर आपको बहुत अच्छे फीचर्स मिलते हैं और क्योंकि यह स्कीम खुद आरबीआई रेगुलेट करती है तो सेफ्टी का कोई इशू ही नहीं है आप इन बॉन्ड्स को ऑनलाइन या फिर पोस्ट ऑफिस कहीं से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं यह बॉन्ड्स किसी स्पेसिफिक महीने में किसी स्पेसिफिक पाच दिनों में जारी किए जाते हैं और उसके एक वीक के अंदर बॉन्ड्स इशू की जाते हैं 

  • 2024 के यह कौन से डेट्स होंगी उसकी लिस्ट अभी पेंडिंग है जैसे ही कोई नोटिफिकेशन आता है वी विल इफॉर्म यू 
  • इन बॉन्ड्स में 2.5 का इंटरेस्ट रेट पर एनम मिलता है जो कि हर 6 महीने में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है 
  • इन बॉन्ड्स के इशू एंस पर आपको एक एसडीबी सर्टिफिकेट मिलता है 
  • जिसे आप गिरवी रखकर बैंक से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं 

तो अगर आप काफी टाइम से किसी गवर्नमेंट स्कीम में इन्वेस्ट करने का सोच रहे थे तो आप सॉवरेन गोल्ड बंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं इस स्कीम के बेनिफिट्स और अकाउंट ओपन करने के पूरे प्रोसेस को समझने के लिए आप हमारा एसजीबी पर डिटेल पोस्ट देख सकते हैं  

अगली सरकारी स्कीम है अटल पेंशन योजना 

इस योजना को सरकार ने अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के वर्कर्स और लेबरर्स के लिए शुरू किया था जिससे कि उनको सोशल सिक्योरिटी दी जा सके कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 से 40 के बीच में है वो इस योजना के लिए एलिजिबल है इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि ऐसे लोग जो फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस बस इसमें एक ही शर्त रखी गई है कि आप इसमें कंट्रीब्यूशन सिर्फ 60 साल की उम्र तक ही कर सकते हैं  

इस लिस्ट में अगली सरकारी स्कीम है पीपीएफ 

यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड यह रिस्क फ्री होने के साथ-साथ टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट है यह सरकार की सबसे लॉन्ग रनिंग फाइनेंशियल प्रोडक्ट में से एक है यह स्कीम गवर्नमेंट ने बेसिकली उस सेक्टर के लिए स्टार्ट किया था जो गवर्नमेंट पेंशन के दायरे में नहीं आते हैं या वोह किसी अन ऑर्गेनाइज सेक्टर में आते हैं या फिर ऐसे लोग जो एंप्लॉई प्रोविडेंट फंड या ईपीएफ के दायरे में नहीं आते हैं 

ऐसे लोगों को उनके रिटायरमेंट के लिए फंड बिल्ड करने में हेल्प करने के लिए सरकार ने यह स्कीम लॉन्च की थी पीपीएफ पर अभी इंटरेस्ट रेट चल रहा है 7.1 जो कि एफडी और बाकी स्कीम से काफी बेहतर है इस स्कीम में इन्वेस्ट करके आप सेक्शन 8c के अंडर 1.5 लाख का टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं यह अकाउंट आपके रिटायरमेंट को सिक्योर करने के साथ-साथ आपके लिए एक अच्छे खासे अमाउंट का फंड भी बिल्ड करने में हेल्प करेगा 

अगली सरकारी योजना है एनएससी 

यानी कि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यह स्कीम भी पोस्ट ऑफिस की वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर स्कीम्स में से एक है इस स्कीम में कोई भी भारतीय जिसकी ऐज 10 साल से ज्यादा है वो अकाउंट ओपन करा सकता है इस स्कीम की मैच्योरिटी होती है 5 साल करेंटली 

  • इसमें इंटरेस्ट रेट चल रहा है 7.7 जो कि कई स्कीम से काफी बेहतर है 
  • इसे आप पोस्ट ऑफिस से ओपन करा सकते हैं 
  • इसके साथ ही ये स्कीम भी सेक्शन 80c में आती है तो इसका मतलब है कि आप इसमें 1.5 लाख तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं 

इस स्कीम में कम ड्यूरेशन में ही आप अच्छे रिटर्न्स क्लेम कर सकते हैं 

फिर इस लिस्ट में आखरी स्कीम आती है एनपीएस 

यानी नेशनल पेंशन स्कीम यह योजना भी सरकार की वन ऑफ द फेमस स्कीम्स में से एक है यह यह एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है जिसमें कि कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है लेकिन सरकारी एंप्लॉयज के लिए यह मैंडेटरी है इसका मोटिव है सभी नागरिकों को रिटायरमेंट इनकम देना एनपीएस को रेगुलेट करती है पीएफआरडीए यानी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी एनपीएस में मिलने वाला इंटरेस्ट मार्केट लिंक्ड होता है इसलिए उसमें उतार चढ़ाव आते रहते हैं 

एनपीएस में इन्वेस्ट किया गया पैसा चार एसेट क्लासेस में डिवाइड होता है इक्विटी गवर्नमेंट बॉन्ड्स कॉर्पोरेट बॉन्ड्स एआईएफ यानी कि रियल इस्टेट सेक्टर में तो इसमें आप एवरेज रिटर्न 10% से 15%  तक का एक्सपेक्ट कर सकते हैं जो कि किसी और गवर्नमेंट स्कीम से कई ज्यादा है 

इसीलिए अगर आप रिटायरमेंट को सिक्योर करने के साथ-साथ अपने लिए एक बड़े अमाउंट का कॉर्पस बिल्ड करना चाहते हो तो एनपीएस एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है

तो इस पोस्ट में हमने बात की पांच सरकारी स्कीम्स के बारे में जिसमें रिस्क तो कम होता है इंटरेस्ट भी अच्छे मिल जाते हैं आपको इसमें से कौन सी स्कीम सबसे अच्छी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आज के लिए इतना ही देखते रहिए  www.governmentservice.in शुक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें