दोस्तों आधार कार्ड को लेकर के गवर्नमेंट की तरफ से एक नया अपडेट आया है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में डिस्कस करने वाले हैं इसका जो लाभ है सभी आधार धारकों को मिलने वाला है अब आधार कार्ड आप सभी लोग जानते हो कि चाहे हमें कोई भी बैंक अकाउंट ओपन करना हो किसी भी गवर्नमेंट स्कीम का हमें लाभ लेना हो या फिर कहीं पर भी हमें अपनी आइडेंटिटी को साबित करना हो तो वहां पर हम आधार कार्ड का यूज करते हैं
कुछ समय पहले गवर्नमेंट ने आधार कार्ड में अपने जो डॉक्यूमेंट है अपडेट करने के लिए बोला था 14 मार्च 2024 जो जिसकी लास्ट डेट थी वो बिल्कुल सर पर आ चुकी थी लेकिन कई सारे लोगों ने अपने जो डॉक्यूमेंट है वो अपडेट नहीं किए थे अब इसको लेकर के यूआईडी की तरफ से अभी एक ट्वीट किया गया है जो कि मैं ट्वीट आपको सबसे पहले तो दिखाता हूं तो यहां पर आप देखोगे कि अभी करीब 2 घंटे पहले आधार की तरफ से एक ट्वीट किया गया है
जिसमें कि बताया गया है कि आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने का जो काम है आप आगे भी कर पाओगे वो भी फ्री में यहां पर आप देखोगे कि 14 जून 2024 तक अभी आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेशन का जो काम है वो चलने वाला है आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के अपना पहचान का या फिर पते का कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करके यह जो गवर्नमेंट की तरफ से कहा जा रहा है यह जो काम है आप कर सकते हो तो यहां पर इसको लेकर के जो आपको डाउट है कि आपको यह काम करने की जरूरत है या नहीं है
तो इसको लेकर के मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि कैसे आपको चेक करना है पोर्टल पर इसका एक ऑप्शन दिया गया है तो यहां पर सबसे पहले तो हम aadhar.gov.in पे आ जाएंगे यहां पर आधार कार्ड की कोई भी सर्विस को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले तो आप सभी को लॉगइन करने के लिए बोला जाता है
- तो यहां पर लॉगिन टाइब पे क्लिक करोगे देन
- आप सभी को अपना जो 12 डिजिट का आधार नंबर है यहां पर एंटर करना है
- कैप्चा कोड जो यहां पर दिखाया गया है ये कैपिटल स्मॉल जैसा भी है सेम वैसे ही आपको एंटर कर लेना है
- इसके बाद में आप सभी को यहां पर लॉगइन विद ओटीपी का जो ऑप्शन दिखाया गया है इस ऑप्शन पे हमें क्लिक करना है
- तो हमारे मोबाइल फोन पर एक ओटीपी जाएगा उसको हमें यहां पर एंटर करना है और यहां पर लॉग इन करे के ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे
अब यहां पर अभी आप देखोगे कि पुरानी ही डेट यहां पर अपडेट है क्योंकि दो घंटे पहले अभी अपडेट आया है तो अभी आप फ्री में ये जो सर्विस है वो एक्सेस कर पाओगे हो गे यहां पर कुछ समय के बाद में आप चेक करोगे तो नई जो डेट है यहां पर अपडेट हो जाएगी तो यहां पर अगर आपको यह चेक करना है कि आपको अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट जो अपडेट करने के लिए बोले जा रहे हैं वो अपडेट करने की जरूरत है भी या नहीं है
तो इसको लेकर के इस पोर्टल पर नीचे की तरफ आपको ऑप्शन दिखेगा आधार अपडेट हिस्ट्री का इस ऑप्शन पे अगर आप टैप करोगे तो यहां पर आप सभी के सामने आपके आधार कार्ड में जो भी रिसेंट अपडेशन हुए हैं वो यहां पर पूरी एक लिस्ट आ जाती है
यहां पर आपको यह भी देखने को मिल जाता है कि कार्ड बनने के बाद में आपने उस कार्ड के अंदर क्या-क्या चेंजेज कराए हैं कब आपने बायोमेट्रिक चेंज कराया है कब आपने डेमोग्राफिक अपडेट कराया है तो बायोमेट्रिक के केस में यहां पर आप सभी को बता देता हूं क्या होता है तो बायोमेट्रिक वो होता है जब आप अपनी फिंगर या फिर आयस या फिर अपनी जो फोटो है वो अपडेट कराते हो तो यहां पर आपको ये वेरीफाई करना है कि यहां पर ये जो अपडेशन हुए हैं जिसमें कि आपने डेमोग्राफिक जो अपडेट कराया है उसका जो ड्यूरेशन है वो चेक करना है कि यहां पर कोई भी डॉक्यूमेंट आपने उस अपडेट करने के लिए दिए होंगे तो यहां पर आपको फिर ये जो डॉक्यूमेंट अपडेशन का काम है वो करने की जरूरत नहीं है अगर आपने साल दो साल के अंदर अंदर आपने काम किया हुआ है आधार में कब-कब क्या चेंजेज के हैं जिससे कि आप डिसीजन ले सकते हो कि आपको आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने की जरूरत है या नहीं हैगे आपका जो आधार कार्ड है
अगर 10 साल पहले जारी किया गया होगा या फिर आधार कार्ड को बनाते वक्त उस समय आपके पास कोई आइडेंटिटी प्रूफ मौजूद नहीं था आपने प्रधान के जरिए या फिर नगरपालिका के जरिए
कोई सर्टिफिकेट प्रमाणित करके अपलोड किया है तो आप अभी आकर के अगर डॉक्यूमेंट मौजूद है तो वो अपलोड कर सकते हो यहां पर आधार में अगर आप लॉग इन करोगे तो यहां पर आप देखोगे पहले ही आपको डैशबोर्ड पर ये जो मैसेज है वो देखने को मिल जाता है
अगर ऐसा मैसेज आ रहा है तो आपको डॉक्यूमेंट अपडेट करना जरूरी होगा यहां पर आप देखोगे बताया गया है कि योर आधार नीड्स डॉक्यूमेंट अपडेट काइंडली क्लिक हेयर अपलोड योर प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी या प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट तो यहां पर दोनों ही डॉक्यूमेंट या फिर आप ये केवल एक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हो कैसे अपलोड करना है
आगे मैं आपको दिखा देता हूं और यहां पर हमें जो पहला ऑप्शन दिखाया गया है डॉक्यूमेंट अपडेट करने का इस ऑप्शन पे क्लिक करेंगे यहां पर आपको बताया गया कि इस प्रोसेस के जरिए आपके आधार कार्ड में कोई करेक्शन नहीं होगा तो जाहिर सी बात है हम डॉक्यूमेंट अपडेट कर रहे केवाईसी करने के लिए हम नेक्स्ट करेंगे यहां पर भी प्रोसेस फ्लो में हम नेक्स्ट करेंगे हमें अपनी जो डिटेल्स है देखने को मिल जाती है यहां पर आई वेरीफाइड दैट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे नेक्स्ट करेंगे देन आप देखोगे कि हमारे सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने का जो पेज है वो आ चुका है तो यहां पर आप सभी को अपलोड करने के लिए सबसे पहले तो सेलेक्ट वाय लिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट टैब पे क्लिक करोगे तो यहां पर कई सारे डॉक्यूमेंट दिखाए गए हैं
जैसे कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट अपना पहचान पत्र दे सकते हो किसान पासबुक दे सकते हो इसी के साथ में आप देखोगे कि ढेरों ही डॉक्यूमेंट यहां पर लगाए जा सकते हैं अब सारे डॉक्यूमेंट का जो नेम है मैं नहीं गिरा उंग पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में आप जा कर के देख सकते हो तो यहां पर हम इसको सेलेक्ट करेंगे यहां पर बताया गया है कि आपका जो फोटो है वो क्लियर होना चाहिए जो भी डॉक्यूमेंट आप स्कैन कर रहे हो तो ओके करेंगे यहां पर व्यू एंड डिटेल अपलोड डॉक्यूमेंट की टैब पे क्लिक करेंगे कंटिन्यू टू अपलोड के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे
यहां पर आप अपने मोबाइल के कैमरे से फोटो को कैप्चर कर सकते हो या फिर फाइल को जहां पर भी आपने सेव करके रखा है आप कुछ इस तरीके से सिलेक्शन कर सकते हो इसके बाद में एड्रेस प्रूफ के सेक्शन में आना है यहां पर आप देखोगे कि आपको
दूसरा भी डॉक्यूमेंट अपलोड अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया है अगर आपके पास दूसरा डॉक्यूमेंट मौजूद है तो यहां पर एड्रेस के भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर लोगे तो यहां पर कई सारे डॉक्यूमेंट दिए गए हैं राशन कार्ड भी दिया जा सकता है तो जैसे कि राशन कार्ड हम देना चाहते हैं ई राशन कार्ड भी लग सकता है यहां पर हम ओके करेंगे यहां पर सारे ही डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करने के बाद में आई हेयर बाय गिवन कंसर्ट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे
नेक्स्ट करेंगे तो आप सभी के सामने पेमेंट करने का जो ऑप्शन है वो आ जाएगा अब जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी ये जो काम है वो फ्री में हो रहा है आपको कोई भी पेमेंट करने की जरूरत नहीं है तो आप सबमिट करोगे तो आप सभी के सामने आपकी जो रिसीप्ट है वो जनरेट हो कर के आ जाएगी जिस पे कि आपका जो एसआरएन नंबर है वो भी दिया गया है
अब यहां पर ये जो एसआरएन नंबर दिया गया है इसके थ्रू आप अपना जो करंट स्टेटस है वो एप्लीकेशन का जान सकते हो आप डैशबोर्ड पर आओगे तो यहां पर आप सभी लोगों ने जितनी भी रिक्वेस्ट दर्ज कर रखी होंगे उनका जो करंट स्टेटस है देखने को मिल जाएगा जैसे आप टाइप करोगे तो यहां पर अगर आपके जो डॉक्यूमेंट है वो अप्रूव हो चुके हैं तो यहां पर आप सभी के जो आधार कार्ड में आपके जो डॉक्यूमेंट है वो अपलोड हो चुके होंगे आपकी जो केवाईसी है वो सक्सेसफुली हो चुके होगी तो इस तरीके से आप सभी लोग इस पोर्टल पर आकर के अपने जो डॉक्यूमेंट है व अपडेट कर सकते हो बाकी आज का पोस्ट आप लोग को कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना
allegheny county real estate I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!
Tech to Force I just like the helpful information you provide in your articles