10 Tips for a Successful Relationship

10 Tips for a Successful Relationship | एक सफल रिश्ते के लिए 10 टिप्स 

10 Tips for a Successful Relationship :- एक से बढ़कर एक खूबी होनी चाहिए हमारे लाइफ पार्टनर में मतलब ऐसा कि कोई कमी निकाल ही ना सके वैसे ऐसा होता भी है कुछ दिनों तक कुछ महीनों तक लेकिन जब ऐसा नहीं होता दिखता है तो मुश्किलें शुरू हो जाती हैं रिलेशनशिप खतरे में पड़ जाता है और बहुत जल्दी ही ब्रेकअप या डिवोर्स का रूप ले लेता है जिसका बहुत बार तो रीजन पता भी नहीं चलता तो ऐसे में यह समझना जरूरी है कि एक अच्छा रिलेशनशिप कैसा होता है 

क्या हर कपल अपने रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स और चैलेंज को फेस करता है और अगर हां तो इनसे बाहर कैसे निकला जा सकता है कैसे एक अच्छा और हैप्पी रिलेशनशिप मेंटेन रखा जा सकता है यह सब जानने के लिए आज के इस पोस्ट में बहुत कुछ है जो आपको बताने वाला है कि एक गुड रिलेशनशिप किसे कहा जा सकता है और कैसे एक रिश्ते को अच्छा बनाया जा सकता है इसलिए अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर देखें क्योंकि यहां पर आपको बहुत कुछ मिलने वाला है 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जानते हैं कि क्या एक गुड रिलेशनशिप की कोई फिक्स डेफिनेशन हो सकती है तो नहीं बिल्कुल भी नहीं इमोशंस और फीलिंग से बने रिलेशंस के लिए कोई डेफिनेशन या फिर कोई भी परिभाषा नहीं हो सकती और एक रिलेशनशिप अचानक और तुरंत अच्छा नहीं हो जाता उसके लिए दोनों पार्टनर्स को एफर्ट्स करने होते हैं एक दूसरे को इंपॉर्टेंस देनी होती है रिलेशनशिप में समय के साथ होने वाले चेंजेज के लिए तैयार रहना होता है और एक दूसरे को पूरी तरह एक्सेप्ट भी करना होता है 

यूं तो एक गुड रिलेशनशिप का मतलब हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकता है लेकिन फिर भी अगर हम इसे समझना चाहे तो हम यह कह सकते हैं कि एक अच्छे रिलेशनशिप में इवॉल्व दो लोग एक दूसरे को रिस्पेक्ट देते हैं एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट करते हैं उनके राइट्स ऑपर्चून निटीज और जिम्मेदारियां इक्वल होती हैं बहुत से लोग अपने रिलेशनशिप में कंपैटिबिलिटी कंपेनिया शिप कमिटमेंट लव और इंटीमस भी एक्सपेक्ट करते हैं यानी हर एक इंसान खुद ही डिसाइड करता है कि उसके लिए गुड रिलेशनशिप का क्या मतलब होता है और उसी के अकॉर्डिंग वह अपने पार्टनर की तलाश करता है 

लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि रिलेशनशिप में अप्स एंड डाउंस आते ही रहते हैं और पार्टनर्स उसे इंपरफेक्ट समझने लगते हैं और नतीजा यह होता है कि वह अलग होने का डिसीजन लेने लगते हैं लेकिन यह सही नहीं है क्योंकि रिलेशनशिप अपने आप गुड हैप्पी और हेल्दी नहीं हो सकता बल्कि इसे ऐसा बनाने के लिए लगातार हर बार बार-बार काम करना पड़ता है अब अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कैसे से एक रिलेशनशिप को हैप्पी रिलेशनशिप बनाया जा सकता है और हमेशा बनाए रखा भी जा सकता है तो इसके लिए यह हैं सबसे असरदार और सबसे सिंपल 10 टिप्स (10 Tips for a Successful Relationship)

टिप नंबर एक है बात कीजिए 

अब यह सुनने में शायद बहुत ही अजीब लगा होगा क्योंकि अक्सर कपल यह सोचते हैं कि आपस में बातें तो हो ही जाती हैं लेकिन अगर गौर से देखा जाए तो एक रिश्ते में अक्सर प्रॉब्लम्स होने का रीजन बातें ना होना ही होता है साथ रहते हुए दो लोग यह भूल जाते हैं कि उन्हें आपस में में खुलकर बात करने की जरूरत है अगर कोई परेशानी या शिकायत है तो उसे जेंटल वे में बताने की जरूरत है और कम्युनिकेशन की इसी कमी की वजह से बहुत बार एक अच्छा खासा रिलेशनशिप भी खतरे में पड़ जाता है इसलिए ऐसा करने से बचना बहुत जरूरी है और बातों की इंपॉर्टेंस एक रिलेशनशिप में कितनी ज्यादा होती है यह समझना भी जरूरी है 

टिप नंबर दो है एक दूसरे को सुनिए 

बातें करना तो वाकई में बेहद जरूरी है लेकिन उतना ही जरूर एक दूसरे को सुनना भी होता है हमेशा अपना पॉइंट रखते रहना और खुद को सही साबित करते रहने की कोशिश में अक्सर कपल अपने पार्टनर के पॉइंट ऑफ व्यू को जानना जरूरी नहीं समझते और जाने-अनजाने में अपने रिस्पांस देते चले जाते हैं और उसका साइड इफेक्ट रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स की फॉर्म में नजर आने लगता है अब अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो अपने पार्टनर से बातें कीजिए अपने मन की कहिए लेकिन साथ में उनके मन की भी सुनिए बिना डिफेंडिंग हुए बिना जजमेंटल हुए पूरे पूरी फुर्सत से पूरी इज्जत और कंसर्न के साथ और उसके बाद रिस्पॉन्ड कीजिए अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका रिलेशनशिप आपको अपने आप ही खुशनुमा होता हुआ दिखाई देने लगेगा 

टिप नंबर तीन अपने पार्टनर की खूबियों को याद रखें 

बहुत बार ऐसा होता है ना कि किसी बात पर डिसएग्रीमेंट हो जाता है लड़ाई हो जाती है कपल्स में और तब उन्हें अपने पार्टनर की बहुत सारी कमियां दिखाई देने लगती हैं इस टाइम रिलेशनशिप एक चैलेंजिंग मोड पर होता है जिसे बचाना दोनों पार्टनर्स की जिम्मेदार होती है लेकिन अगर ऐसी सिचुएशन से आपका सामना हो जाए तो आप कैसे बचाए अपने रिलेशनशिप को तो ऐसे समय पर आप अपने पार्टनर की खूबियों को याद करें क्या खास है आपके पार्टनर में ऐसा जो आपको उनसे जोड़े रखता है जिसे आप अप्रिशिएट करते हैं और इंस्पायर भी होते हैं इस टफ टाइम में यही सब याद रखकर आप अपने रिलेशनशिप को रिस्क में पड़ने से बचा सकते हैं इसलिए अपना फोकस खूबियों पर सेट करें खामियों पर नहीं 

टिप नंबर चार है साथ में समय बिताए 

यह भी बड़ा सिंपल सा पॉइंट नजर आता है लेकिन इतना सिंपल है नहीं अक्सर पार्टनर्स को लगता है कि वह अपना समय अपने रिलेशनशिप में इन्वेस्ट कर रहे हैं जबकि वह ऐसा नहीं करते हेलो हाय गुड मॉर्निंग गुड नाइट और आज का दिन कैसा रहा ऐसी कुछ बातें कह देने से ना बातें नहीं बनती रिश्तों के इस अकाउंट में टाइम इन्वेस्ट करना पड़ता है साथ बैठकर वक्त बिताना होता है नए पुराने किस्सों पर साथ मिलकर हंसना होता है और बिना किसी डिस्ट्रक्शन और डिस्टरबेंस के अपना समय एक दूसरे को देना हो होता है ऐसा करके रिलेशनशिप को मजबूत बनाया जा सकता है और खुशनुमा भी 

टिप नंबर पांच सपोर्टिव बनिए 

अगर अपने रिलेशनशिप को हैप्पी बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा सपोर्ट की उम्मीद करने से पहले खुद सपोर्टिव बनना होगा अपने पार्टनर को अपोजिट टीम समझने की बजाय अपनी ही टीम का मेंबर समझना होगा और उनकी हर परेशानी में उन्हें संभालने के लिए और उनकी हर खुशी में जश्न मनाने के लिए तैयार रहना होगा गौर कीजिएगा आप ऐसा कर पाते हैं या नहीं 

टिप नंबर छह गलती को सुधारने की कोशिश करें

कई बार यूं ही बेवजह कोई छोटी सी बात बहुत बड़ी हो जाती है या यूं कहे कि बिगड़ जाती है तो ऐसे में आप क्या करते हैं उस बात के बिगड़ने का दोष अपने पार्टनर पर डाल देते हैं या उसे सुधारने की कोशिश शुरू कर देते हैं इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि पार्टनर पर दोष डालने का मतलब होगा उन्हें रिस्पेक्ट नहीं देना अपने रिलेशनशिप को इंपॉर्टेंस नहीं देना और जजमेंटल होना और ऐसे माइंडसेट के साथ अच्छा रिलेशनशिप एक्सपेक्ट कर ना वाकई में नासमझी ही होगी इसलिए अगर सब कुछ अच्छा-अच्छा ही चाहते हैं तो बेवजह अपने पार्टनर में गलती निकालने की बजाय अपनी गलती को देखिए अगर आपसे गलती हुई है तो दिल से माफी मांगिए अपना कंसर्न शो कीजिए भले ही आप उनके थॉट या आईडिया से डिसएग्री करते हो लेकिन उन्हें हर्ट मत करिए 

टिप नंबर सात डिफरेंसेस को एक्सेप्ट कीजिए 

रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर सेम नहीं हो सकते उनकी अपनी-अपनी अलग-अलग क्वालिटीज होती हैं जो मिलकर के उन्हें एक ऑसम कप बनाती है इन डिफरेंसेस को प्रॉब्लम्स की तरह मत देखिए बल्कि इन्हें एक्सेप्ट कीजिए और अप्रिशिएट भी और फिर देखिए कैसे आप इस रिलेशनशिप में रहते हुए साथ-साथ ग्रो करते हैं 

टिप नंबर आठ मिस्टेक से लर्न कीजिए 

एक रिलेशनशिप में रहते हुए आर्गुमेंट होना डिसएग्रीमेंट होना बहुत ही नेचुरल बात है लेकिन इससे लर्न नहीं करना इससे सीख नहीं लेना आपकी सबसे बड़ी मिस्टेक होगी आपको यह सोचना और समझना होगा कि किन बातों और किन कारणों की वजह से आपके बीच लड़ाई होती है प्रॉब्लम्स आती हैं और कैसे आप उन्हें सॉल्व कर सकते हैं ताकि वह रिपीट ना होती रहे अगर आप एफर्ट्स करेंगे तो बार-बार सेम इशू पर बहस होना बंद हो जाएगा और हो सकता है कि आपके इन एफर्ट्स का इतना पॉजिटिव इंपैक्ट पड़े कि आपके बीच झगड़े होना कम होता चला जाए आप यही तो चाहते हैं तो फिर सीखना शुरू कीजिए 

टिप नंबर नौ अफेक्शनेट बने रहिए 

एक रिश्ते में आपसी समझ जितनी जरूरी है उतना अफेक्शन शो करना भी जरूरी होता है एक प्यार भरा हक आपके रिश्ते में जान डाल सकता है अपने लव इमोशंस को एक्सप्रेस करके अपने पार्टनर को खास होने का एहसास कराया जा सकता है और फिजिकल कनेक्शन के जरिए इस रिलेशनशिप को और भी ज्यादा स्ट्रांग और अफेक्शनेट बनाए रखा जा सकता है इसलिए आप इसकी इंपॉर्टेंस को भी अच्छे से समझिए और अब है आखिरी टिप जो है 

टिप नंबर 10 चेंजेज के लिए हमेशा तैयार रहिए 

परिवर्तन प्रकृति का अटूट नियम है और अक्सर हमें बहुत डर लगता है जब भी कोई छोटे-बड़े चेंजेज होते हैं तो अगर आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में जाना चाहते हैं तो टाइम के साथ-साथ होने वाले चेंजेज के लिए हमेशा तैयार रहे अक्सर कपल यह सोच लेते हैं कि वह अपने पार्टनर को पूरी तरह जानते हैं अच्छे से और उन्हें और कुछ जानने की ना जरूरत ही नहीं है लेकिन यह सच नहीं है लोगों में चेंजेज तो होते ही रहते हैं आपको उन्हें समझना होगा एक्सेप्ट करना होगा और उन्हें जानने के लिए हमेशा क्यूरियस बने रहना होगा ऐसा करेंगे 

तो आपके रिलेशनशिप में फ्लेक्सिबल एक्सेप्टेंस और एक्साइटमेंट बढ़ेगा जो एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है तो बस इन 10 टिप्स को अपने रिलेशनशिप (10 Tips for a Successful Relationship) में जरूरत के हिसाब से अप्लाई कीजिए और यह गुड रिलेशनशिप टिप्स क्या कहते हैं यही की बात कीजिए 

एक दूसरे को सुनिए अपने पार्टनर की खूबियों को याद रखिए साथ में समय बिताए सपोर्टिव बनिए गलती को सुधारने की कोशिश कीजिए डिफरेंसेस को एक्सेप्ट कीजिए मिस्टेक से सीखिए और चेंजेज के लिए हमेशा तैयार रहिए और इस तरह हाथों में हाथ थामे कुछ कहते सुनते साथ चलते हुए एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कीजिए नई चीजें ट्राई कीजिए और साथ में लाइफ को सेलिब्रेट कीजिए और अगर यह पोस्ट आपको ऐसी सिंपल बातें फिर से याद दिला पाया हो जो कि हर रिश्ते के लिए जरूरी होती है और जिन्हें अक्सर हम भूल जाते हैं 

तो याद से इस पोस्ट को लाइक कर दीजिए और शेयर भी जरूर कीजिए ताकि कोई भी रिलेशनशिप बस यूं ही बीच में छूट जाने से बच सके और हर कपल साथ में खुश रहे तो यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा साथ ही आपकी पर्सनल एडवा वाइज हमें जाननी है कमेंट सेक्शन में बताइएगा इन सबके अलावा कोई आपकी पर्सनल टिप जो आप हम सबके साथ शेयर करना चाहते हैं 

साथ ही साथ आपका प्यार सपोर्ट हमें देते रहिए हमारी टीम को देते रहिए और जितने भी नए लोग आज हमसे जुड़े हैं उनसे रिक्वेस्ट है कि अगर दो काम अभी तक आपने नहीं किए हैं तो लगे हाथ कर डालिए पहला तो यह कि गोवेंमेंट सर्विस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए बेल आइकन को प्रेस कर दीजिए ताकि ऐसी अमेजिंग जानकारियां आप कभी भी मिस ना करें तो संदीप आपसे मिलेगी जल्दी ही नई जानकारियों के साथ नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए आपसे कहूं धन्यवाद

3 thoughts on “10 Tips for a Successful Relationship | एक सफल रिश्ते के लिए 10 टिप्स ”

  1. Hey, cool post There is an issue with your website in Internet Explorer; could you please check this? Because of this issue, many people will overlook your excellent article because IE is still the most used browser.

    1. Thank you for bringing this to my attention! I apologize for the inconvenience caused by the issue with Internet Explorer. While I strive to ensure compatibility across different browsers, sometimes there can be unexpected glitches. I will definitely look into the problem and work towards resolving it as soon as possible. Your feedback is valuable as it helps me improve the browsing experience for all visitors. In the meantime, I recommend using an alternative browser such as Chrome, Firefox, or Edge to fully enjoy the content on my website. Thank you again for reaching out!

  2. Sportsurge naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें