उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, गिरिडीहा –
(जिला भोपनीय शाखा)
दूरभाष सं० 06532-222001
फैक्स 06532-222099
ई-मेल: de-gir@nic.in
आवेश
विगत वर्ष राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों से लाभार्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए इस वर्ष पुनः यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव झारखण्ड के पत्राक – 1436 दिनांक 02.11.2023 के आलोक में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बिन्दुएँ निम्नवत है :-
- इस कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायगी प्रयास यह किया जाय कि व्यक्तिगत योजनाओं को Saturation Mode मे लागू किया जा सके अर्थात कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नही रहे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था की जायेगी।
- इन शिविरों के स्थल, तिथि तथा समय की जानकारी जनप्रतिनिधिगण एवं प्रभारी मंत्री को भी दी जाय ताकि वे भी इन शिविरों में सुविधानुसार भाग ले सकें पंचायत के प्रत्येक गाँव/टोला में शिविर के तिथि तथा स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कम से कम एक सप्ताह पूर्व कराया जाय ताकि शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले सके। प्रत्येक प्रखण्डों हेतु नामित नोडल पदाधिकारी यह सुनिश्चित करवाएँगें कि सभी माननीयों को शिविर की सूचना ससमय प्राप्त हो गई है।
- शिविरों में आमजनो को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत
जानकारी दी जाय शिविरों में आमजनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से
सम्बन्धित आवेदन प्राप्त किया जाय एवं आवेदन का त्वरित निष्पादन किया जाय। आवेदन की प्राप्ति तथा ऑन द स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य होगा। श्री सूर्या सरकार ई-डिस्ट्रिक मैनेजर, गिरिडीह एवं श्री अमित सिंह, डी०पी०ओ० यू०आई०डी०, गिरिडीह के द्वारा सभी प्रकार की प्रविष्टियों का अनुश्रवण किया जाएगा तथा प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।
कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष निम्नलिखित मुख्य प्रक्षेत्र (focus area) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेगें।
अबुआ आवास योजना
जाति / आय / जन्म / मृत्यु / दिव्यांगता प्रमाण पत्र
बिरसा सिंचाई कूप योजना
राजस्व से जुड़े मामले जैसे :- Mutation, मापी लगान रसीद तथा Online records में सुधार करने से संबंधित मामले
आयुष्मान कार्ड
सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन प्राप्त करना
> आम जनों से सामाजिक आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे (15 वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु)
5. उपरोक्त Focus Area के अतिरिक्त Beneficiary oriented वैसी योजनाएँ, जिन्हें राज्य सरकार Saturation mode में लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है, के लिए भी छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके ऐसी कुछ योजनाओं का ब्यौरा निम्नवत है :-
> सर्वजन पेंशन।
> सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना।
> किसान क्रेडिट कार्ड योजना।
> आधार कार्ड।
> मुख्यमंत्री पशुधन योजना ।
> श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान (Shramadhan) पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण प्रत्येक शिविर में “कल्याण मंच” स्थापित किया जायेगा, जिसके माध्यम से शिविर में
ही लाभुकों के बीच निम्नांकित योजनाओं से संबंधित लाभों / परिस्पतियों का वितरण
किया जायेगा तथा इसकी जानकारी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य होगा :- ★ पूर्व में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान में निर्मित परन्तु अवितरित जाति प्रमाण पत्रों को Laminate करवाकर इन शिविरों में बाँटा जायेगा।
> प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाय।
SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण ।
> धोती-साड़ी लुंगी का वितरण। > कंबल का वितरण।
ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण :-
> प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जायेगा। आवेदनों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निवारण करते हुए समाधान / निष्पादन कागजात के साथ आवेदक की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन द स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी भी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य होगा। ऑन-द-स्पॉट निवारण / समाधान में निम्न को प्राथमिकता दी जाय :-
•
राजस्व अभिलेखों में संशोधन / परिमार्जन ।
• आय / जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन ।
• आधार / राशन कार्ड में संशोधन।
• बिजली बिल से संबंधित शिकायत।
इस श्रेणी के तहत लोगों की शिकायतें शिविर में ही दर्ज की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ऐसी शिकायतों का समाधान उसी दिन किया जाए। यदि किसी कारण उस दिन इस श्रेणी की शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता है तो आवेदन को लंबित माना जाएगा तथा शिविर आयोजन की तिथा से अधिकतम 7 दिनों के अन्दर निष्पादन सुनिश्चित किया जाय। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर में टाइमस्टैम्प (प्राप्ति और समाधान दोनो के लिए) के साथ इन आवेदनों की ट्रैकिंग की जाएगी।
8. इन सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति हेतु शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाया जायेगा।
9. सभी नोडल पदाधिकारी अपने स्तर पर उनको आवंटित प्रखण्डों की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उपरोक्त के अतिरिक्त, यदि संभव हो तो, राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ
भी इन पंचायत स्तरीय शिविरों में आमजनों को उपलब्ध कराया जाय। 10. सभी नोडल पदाधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी। जिन आवेदनों का निष्पादन शिविर में संभव नहीं हो, उनका निष्पादन अभियान अवधि में ही करते हुए आवेदक के द्वार पर जाकर लाभ
प्रदान कराया जाय। 11. शिविर के एक स्टॉल में राज्य सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों से संबंधित Movies को भी दिखाया जायेगा।
12. प्रत्येक प्रखण्ड द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं से संबंधित आम जनों अथवा लाभार्थियों का 5 Case Stories का documentation (Audio Visual भी) किया जाना अनिवार्य होगा। 13. “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिलान्तर्गत सभी ग्राम
पंचायतों के पंचायत सचिवालय / अन्य उपयुक्त स्थलों एवं नगरपालिका के वार्डों में शिविर
आयोजन का Schedule एवं प्रखण्डवार नोडल पदाधिकारी की विवरणी परिशिष्ट ‘क’ इस आदेश के साथ संलग्न किया जा रहा है।
अतः सभी पदाधिकारियों को निदेश है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाईयाँ ससमय पूर्ण किया जाय।
अनुलग्नक परिशिष्ट ‘क’ शिविर का Schedule
कार्यालय अधीक्षक
उपायुक्त सह- जिला दण्डाधिकारी,
जिला गोपनीय शाखा डी
ज्ञापांक 38.04/ गो०, गिरिडीह, दिनांक 07 नवम्बर 2023
गिरिडीह
प्रतिलिपि सभी संबंधित पदाधिकारी, गिरिडीह जिला को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित प्रतिलिपि प्रधान सचिव, मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, झारखण्ड सरकार को कृपया सूचनार्थ
समर्पित ।
प्रतिलिपि मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार को कृपया सूचनार्थ प्रेषित