top 5 Low Investment Small Business Ideas in 2023

top 5 Low Investment Small Business Ideas in 2023 | अभी शुरू करने के लिए नए बिजनेस आइडिया | |

क्या आप 2023 में लघु व्यवसाय उद्यमों की दुनिया में उतरने के लिए तैयार हैं? यह पोस्ट  ( top 5 Low Investment Small Business Ideas in 2023) पांच अद्वितीय और आशाजनक विचारों के लिए आपका अंतिम मार्गदर्शक है जो उद्यमशीलता की सफलता का टिकट हो सकता है। चाहे आप एक अनुभवी व्यवसाय के मालिक हों या उभरते उद्यमी, ये विचार बाज़ार में अपनी जगह बनाने के लिए विविध अवसर प्रदान करते हैं।

top 5 Low Investment Small Business Ideas in 2023 : – खुद का कुछ करना हम में से बहुतों का सपना होता है लेकिन कभी वह आइडियाज की वजह से पूरा नहीं हो पाता तो कभी पैसों की वजह से लेकिन इस पोस्ट में हम बात करेंगे ऐसे बिजनेसेस के बारे में जो कि आप बहुत छोटे स्केल में भी शुरू कर सकते हैं 

                            हेलो एवरीवन आप देख रहे शुरू कर चुके हैं गवर्नमेंट सर्विस मेरे यानी संदीप  के साथ बिना वक्त बर्बाद किए जानते हैं बिजनेस के बारे में इस लिस्ट में हमारा 

पहला बिजनेस है मोमबत्ती बनाना इंडियन

 हाउसहोल्ड में मोमबत्ती के बड़े यूज की वजह से ही इसकी डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है ऐसे में आप यह बिजनेस शुरू करके इसमें पैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको चार चीजों की जरूरत होगी कौन सी है वो चार चीजें मोम तेल बाती और एक साचा बस यह सामान और आप पैसे कमाने के लिए पूरी तरह तैयार है आप अपने घर में ही यह मोमबत्तियां बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं बेचने के लिए आप अपने आस-पास के दुकानदारों से कांट्रैक्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन भी आप यह सामान बेच सकते हैं शुरुआत में आप इसमें महीने के 20 से 25000 तो कमा ही पाएंगे इस लिस्ट में 

अगला आइडिया है एंटीक बिजनेस का या पुरानी चीजों 

बिजनेस वैसे आजकल आप किसी बड़े-बड़े रेस्टोरा या होटल में जाओ तो वहां भी आपको ये एंटीक चीजें देखने को मिल जाती हैं और तो और आजकल लोगों में भी एंटीक चीजों का क्रेज बहुत बढ़ गया है इसलिए ही यह बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है अगर आपके पास पुराने फर्नीचर स्टैचू वगैरह हैं तो आप उसको ऑनलाइन बेच सकते हैं या छोटा सा कोई स्टोर खोलकर भी बेच सकते हैं हालांकि यह बात तो तय है कि इसमें ब्रांड बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इसमें रिटर्न और मार्जिन काफी बढ़िया होता है जो कि इसको और यूजफुल बनाता है अब जानते हैं 

अगले आईडिया के बारे में जो कि है टिफिन सेंटर 

कई शहरों में जॉब वाले रहते हैं जो कि नौकरी के लिए अपने घर से दूर रह रहे होते हैं और वहां उन्हें सबसे बड़ा चैलेंज जो फेस करना होता है वो होता है खाने का एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में फूड सर्विस मार्केट 2028 तक 8000 करोड़ पहुंचने की पूरी पॉसिबिलिटी है जो कि लगभग 12 पर से साल दर साल बढ़ रहा है इस मौके का फायदा उठाते हुए आप भी एक छोटा सा टिफिन सेंटर शुरू करने का सोच सकते हैं आप सिंपल सा मेन्यू रखकर ही डेली ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स को खाना पहुंचा सकते हैं जैसे-जैसे यह बिजनेस स्केल होने लगे आप सर्विसेस भी बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको बहुत वर्कफोर्स की भी जरूरत नहीं होगी आप अकेले ही इसको शुरू कर सकते हैं इसमें आप मही महीने के 70 से 800 हज तक भी कमा सकते हैं अब जानते हैं 

अगले आईडिया के बारे में जो कि है साबुन का बिजनेस नेचुरल और हाथ से बने साबुन 

 इन दिनों बहुत क्रेज बढ़ गया है चाहे वह यूज के लिए हो या फिर गिफ्टिंग पर्पस के लिए वैसे देखा जाए तो साबुन बनाना काफी आसान है इसमें कम इन्वेस्टमेंट के साथ ही आप बहुत कम सामान में साबुन बना सकते हैं इसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं और एक प्रस में आप लगभग 100 साबुन का बैच रेडी कर सकते हैं साबुन की कीमत 50 से 00 के बीच कहीं भी हो सकती है तो इसका मतलब सिर्फ एक ही बैच में आप 00 तक कमा सकते हैं बस आपको इसकी ब्रांडिंग और इन्वेस्टमेंट पर ध्यान देना होगा 

इस लिस्ट में अगला आईडिया है रियल स्टेट एजेंसी 

यह भी छोटे स्केल का एक ऐसा बिजनेस है जो आपको लखपति या करोड़पति तक बना स सकता है रियल स्टेट बिजनेस एक अट्रैक्टिव बिजनेस है जिसमें बहुत सारा पैसा बनाने की अच्छी पॉसिबिलिटी है इसमें मार्जिन काफी अधिक है और इन्वेस्टमेंट के मामले में सिर्फ नेटवर्किंग ही जरूरी है रियल एस्टेट एजेंट मिडल मैन होते हैं इसलिए आपको ऑफिस स्पेस की भी जरूरत नहीं होगी एटलीस्ट शुरुआत में बाद में आप ऑफिस स्पेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं 

तो इस पोस्ट में ( top 5 Low Investment Small Business Ideas in 2023 ) हमने जाना उन पांच बिजनेस आइडियाज के बारे में जो कि आप अकेले भी शुरू कर सकते हैं इसमें इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगेगी और ना ही कोई स्पेसिफिक डिग्री की जरूरत होगी तो आपको यह आइडियाज कैसे लगे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा अगर आपके पास कोई और आईडिया हो तो वह भी बताइएगा आज के लिए इतना ही पढ़ते रहिए governmentservice.in  शुक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें