top 5 Low Investment Business Ideas in 2024

जब भी घर पर बिजनेस करने की बात करो तो सब जैसे डर से जाते हैं कि कितना पैसा लगेगा यह बिजनेस भी कहीं डूब गया तो नुकसान होगा वगैरह वगैरह पर हमारा मानना है कि अगर सही प्लानिंग से और तैयारी से बिजनेस शुरू किया जाए तो आप बखूबी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन या वुमन बन सकते हैं 

चलिए जल्दी से आपको बताते हैं कुछ धमाकेदार बिजनेस आइडियाज के बारे में हेलो मेरा नाम है संदीप और आप देख रहे हैं गवर्नमेंट सर्विस किसे नहीं पसंद अपना बिजनेस शुरू करना अपनी सैलरी में एक्स्ट्रा इनकम ऐड करना और अपना खुद का मालिक बनना 

इसीलिए हम आए दिन बिजनेस आइडियाज लेकर आते रहते हैं पिछले वाले नहीं तो क्या पता आपको यह वाले पसंद आ जाए आइडियाज तो हम सबको आते हैं पर क्या वोह आइडिया एक अच्छे बिजनेस आईडिया में तब्दील हो सकता है यह पता लगाना बेहद जरूरी है 

तो क्या होता है एक अच्छा बिजनेस आइडिया कुछ पॉइंट्स होते हैं 

जो अगर आपके उस आइडिया में हो तो आपका वह आइडिया अच्छा और लॉन्ग लास्टिंग हो सकता है 

  • पहला आप इस चीज से डिसाइड कर सकते हैं कि आपके उस आईडिया में आपको खुद को 
  •  दूसरों को कितनी ट्रेनिंग देनी पड़ेगी ट्रेनिंग देने में कितना खर्चा लगेगा उसका सेटअप कॉस्ट कम होना चाहिए आपका बिजनेस सस्ते में शुरू हो जाना चाहिए 
  • तीसरा आपका बिजनेस बिजनेस ऑनलाइन बेस्ड होना चाहिए बिजनेस ऑनलाइन होगा तो सेटअप कॉस्ट बचेगा और आपका प्रोडक्ट भी दूर तक पहुंचेगा आपको आना जाना भी नहीं पड़ेगा तो आपका ट्रेवलिंग टाइम भी बचेगा और कॉस्ट भी और बिजनेस ऐसा हो जो कम लोग मैनेज कर पाएं 

तो कोई भी बिजनेस आइडिया पर काम करने से पहले आप इन पॉइंट्स को जरूर ध्यान दीजिएगा ब्रान चेस की जो एयर बीएनबी के कोफाउंडर हैं एक बार उन्होंने कहा था कि आप कभी भी कोई गुड बिजनेस आइडिया मत सोचिए 

आप बस किसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालिए वो खुद बखुदा बिजनेस आइडिया बन जाएगा तो आज हम उन्हीं कॉमन प्रॉब्लम के सॉल्यूशन को एज अ बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं तो पहला बिजनेस आइडिया है 

ऑफ बीइंग अ हैंडीमैन

 अगर आप ऐसे इंसान हैं जो अपने घर की सारी छोटी-मोटी चीजें खुद से ही करते हैं और अपने दोस्तों के घर जाकर भी उनके छोटे-मोटे टेक्निकल काम पूरे कर देते हैं तो आप यह काम कर सकते हैं प्लंबिंग फिक्सिंग और रिपेयर का काम आरो ठीक करना ट्यूबलाइट चेंज करना फ्रिज ठीक करना इनवर्टर ठीक करना और तो और कील लगाना ऐसे छोटे-छोटे काम अगर आप यह सब कर सकते हैं तो आप एक हैंडी मैन बन सकते हैं लोगों को इन सब चीजों के लिए मदद की जरूरत पड़ती है

आप शुरुआत में यह काम खुद कर सकते हैं और बाद में धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं ग्लासडोर के मुताबिक हैंडीमैन एक महीने का कम से कम ₹2000000 

अगर आपको मैच मेकिंग करने का शौक है 

तो आप इन सभी लोगों की मदद कर सकते हैं ऑनलाइन डेटिंग कंसल्टेंट बनके आप लोगों की मदद कर सकते हैं उनकी प्रोफाइल बनाने में अच्छे लेटर्स लिखने में वगैरह वगैरह इसके बदले में आप उनसे कंसल्टिंग फीस चार्ज कर सकते हैं यह काम शुरू करने के लिए आपको बनानी होगी अपनी एक वेबसाइट जिसमें आप अपने काम और अपने बारे में थोड़ा बता दीजिए बस अब आप धीरे-धीरे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

ग्लास डोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑनलाइन डेटिंग कंसल्टेंट या स्पेशलिस्ट घंटे का 1500 से 10000 तक कमा सकता है 

तीसरा बिजनेस आईडिया है फ्रीलांस से रिलेटेड 

आप फ्रीलांस कर करके भी अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप बन सकते हैं वेब डेवलपर जैसे आजकल पूरी दुनिया ही ऑनलाइन है और सारे काम ऑनलाइन ही होते हैं तो वेब डेवलपर का एक ऐसा काम है जो आपको मिल ही जाएगा आपके पास बस कुछ टेक्निकल स्किल सेट होने चाहिए 

अगर आपको नहीं आता तो आप सीख सकते हैं कुछ ऑनलाइन क्लासेस लेके वो भी कुछ ही महीनों में आप वेब डेवलपर बनके कोई वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं किसी कंपनी के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं आप फ्रीलांस काम काफी ऑनलाइन साइट्स जैसे अपवर्क फ  सॉलिड गिग्स गुरु फ्लेक्स जॉब्स वगैरह साइट से आप ढूंढ सकते हैं 

ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आप हर महीने 30 से 40000 इस काम के जरिए कमा सकते हैं 

चौथा बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर   

फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर का इसमें एक अच्छी बात यह है कि आपको यह काम करने के लिए कोई पर्टिकुलर डिग्री या स्किल सेट की जरूरत नहीं है आप थोड़ी सी नॉलेज से यह काम कर सकते हैं वैसे हम आपको रिकमेंड करेंगे कि आप कोई कोर्स कर ले इससे रिलेटेड तो बेहतर होगा आप कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाइए उसमें अपने कुछ वर्क सैंपल्स डालिए और फिर अपने बिजनेस की गाड़ी शुरू कर दीजिए 

आप शुरुआत में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर महीने का 30 से 50000 कमा सकते हैं 

इस पोस्ट का पांचवा और आखिरी बिजनेस आइडिया है एयर बीएनबी ओनर 

अगर आपके पास कोई अच्छी प्रॉपर्टी है तो आप उसे एयर बीएनबी में चढ़ा सकते हैं इससे आपकी वह प्रॉपर्टी भी काम में आएगी मेंटेन रहेगी और उस प्रॉपर्टी से आप पैसे भी कमा पाएंगे लोग अक्सर पराई जगह पर घर जैसे एनवायरमेंट की तलाश में होते हैं तो अगर आप कुछ दिनों के लिए लोगों को घर घर का खाना और आसपास घूमने की जग गाओ की आई टेनरी बना के दे सकते हैं तो लोग आपको मन चाहे पैसे देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे आप booking.com आपके पास कोई और बिजनेस आइडियाज हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा 

आपको ये आइडियाज कैसे लगे आप इनमें से कोई आइडिया चूज करेंगे कि नहीं वो भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आज के लिए इतना ही आपसे मिलती हूं अगली पोस्ट में टिल देन थैंक्स फॉर रीडिंग

4 thoughts on “top 5 Low Investment Business Ideas in 2024”

  1. Hello i think that i saw you visited my weblog so i came to Return the favore Im trying to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  2. you are in reality a just right webmaster The site loading velocity is incredible It seems that you are doing any unique trick In addition The contents are masterwork you have performed a wonderful task on this topic

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें