Most In – demand Jobs for 2023 and beyond – क्या आप करियर में ग्रोथ के बारे में सोच रहे हैं? क्या आप अपना करियर चेंज करना चाहते हैं ताकि कम समय में आप अच्छी ग्रोथ पा सकें ? या फिर आप ऐसे करियर ऑप्शंस के बारे में जानना चाहते हैं, जो इस साल में.. और आगे आने वाले सालों में डिमांड में रहने वाले हैं और जिनमें अच्छी – खासी प्रोग्रेस होने के हाई चान्सेस भी हैं…
आप करियर की ग्रोथ के बारे में सोच रहे हैं या फिर करियर चेंज करना चाहते हैं ताकि कम समय में आप अच्छी ग्रोथ पा सके या फिर आप ऐसे करियर ऑप्शंस के बारे में जानना चाहते हैं जो कि इस साल में और आगे आने वाले सालों में डिमांड में रहने वाले हैं और जिनमें अच्छी खासी प्रोग्रेस होने के हाई चांसेस भी हैं तो आपको आज का यह पोस्ट जरूर पढनी चाहिए
जिसे हमने आप ही की डिमांड पर बनाया है ताकि आप स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल आपको पता चल सके कि आने वाले सालों में कौन से फील्ड्स कौ सी इंडस्ट्रीज की कौन सी जॉब्स हाई डिमांड में बनी रहने वाली है और आप इस नॉलेज का बेनिफिट अपने करियर में उठा सके इसलिए आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर देखिए क्विक सपोर्ट पर तो चलिए शुरू करते हैं और (top 10 Most In – demand Jobs for 2023 and beyond ) टॉप 10 इन डिमांड जॉब्स के बारे में जानते हैं वन बाय वन
नंबर एक पर है डाटा साइंटिस्ट
डाटा साइंस एक ऐसा इमर्जिंग फील्ड है जिसकी इंपॉर्टेंस हर दिन के साथ बढ़ रही है यह मैथमेटिक्स स्टेटिस्टिक्स मशीन लर्निंग और कंप्यूटर साइंस का कॉमिनेशन होता है और एक डेटा साइंटिस्ट ऐसा एनालिटिक्स प्रोफेशनल होता है जो डाटा को कलेक्ट एनालाइज और इंटरप्रेट करता है ताकि ऑर्गेनाइजेशन के लिए डिसीजन मेकिंग को आसान बनाया जा सके डाटा साइंटिस्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह एक फ्यूचर प्रूफ करियर बन चुका है यानी इसमें काफी ग्रो किया जा सकता है और 10 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज लिया जा सकता है
एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास डटा एनालिसिस एंड मॉडलिंग मैथ एंड स्टेटिस्टिक्स और कोडिंग की बेसिक नॉलेज होनी जरूरी होगी
नंबर दो पर है मशीन लर्निंग
इंजीनियर मशीन लर्निंग करियर अपॉर्चुनिटी आने वाले सालों में बहुत तेजी से इंक्रीज होने वाली है इसलिए मशीन लर्निंग इंजीनियर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है मशीन लर्निंग कंप्यूटर साइंस फील्ड का ऐसा पार्ट है जो स्पेसिफिकली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंसर्न है
मशीन लर्निंग इंजीनियर्स एल्गोरिथम्स डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ काम करते हैं एक मशीन लर्निंग इंजीनियर बनकर के अपने करियर को हाई ग्रोथ देने के लिए आपको स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी डेटा मॉडलिंग आर्टी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिथम्स और पाइथन और c++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में स्किल्ड होना होगा और एक स्किल्ड मशीन लर्निंग इंजीनियर बन कर के आप 88.7 लाख पर एनम एवरेज सैलरी गेन कर सकते हैं
नंबर तीन पर है मार्केटिंग एनालिस्ट
मार्केटिंग एनालिस्ट को मार्केटिंग डेटा एनालिस्ट भी कहा जाता है इनका काम मार्केट कंडीशंस और कंज्यूमर बिहेवियर के बारे में इंफॉर्मेशन कलेक्ट और इंटरप्रेट करना होता है ताकि बिजनेसेस को नए प्रोडक्ट्स लच करते समय प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेस की प्राइसिंग करते समय और मार्केटिंग स्ट्रेटजीजर कैंपस इंप्लीमेंट करते समय कम रिस्की डिसीजंस लेने में मदद की जा सके
तो अगर आप इस जॉब में इंटरेस्ट रखते हैं तो 6 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज एंजॉय कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप में यह स्किल्स होनी जरूरी होंगी
एडवांस्ड डेटा एनालिसिस स्किल्स एक्सपेरिमेंट डिजाइनिंग की नॉलेज डटा रिपोर्टिंग और एट्रिशन मॉडल्स बिल्ड करने की एबिलिटी
नंबर चार पर है नेटवर्क सिक्योरिटी
नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब आज हाई डिमांड में है क्योंकि नेटवर्क सिक्योरिटी साइबर सिक्योरिटी एंड कंप्यूटर नेटवर्किंग का एक स्पेशलाइज्ड फील्ड है जिसमें स्ट्रेटेजी प्रोसेसेस और टेक्नोलॉजीज के जरिए एक कंपनी के नेटवर्क को अनऑथराइज्ड एक्सेस और हार्म से प्रोटेक्ट किया जाता है इस प्रोटेक्शन की जरूरत आज इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब्स फ्यूचर में बहुत ग्रो करने वाली है
इसलिए अगर आप इसमें अपने करियर को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं तो यह एक शानदार करियर ऑप्शन साबित हो सकता है नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब में 5.5 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है
अगर आपके पास यह सारी स्किल्स हैं सिक्योरिटी ब्रीचेस का पहले पता लगा लेना एक एथिकल हैकर का माइंडसेट होना रिक्वायर्ड टेक्निकल स्किल्स एंड सर्टिफिकेशंस और तेजी से इवॉल्व हो रहे साइबर सिक्योरिटी फील्ड के बारे में अप टू डेट रहने की एबिलिटी
नंबर पांच ब्लॉकचेन इंजीनियर
आज ब्लॉकचेन इंजीनियर्स की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है और यह डिमांड आगे के सालों में भी तेजी से बढ़ने ही वाली है क्योंकि ज्यादा से से ज्यादा कंपनीज ब्लॉकचेन एंड डिसेंट्रलाइज्ड सॉल्यूशंस को अडॉप्ट कर रही है जिसके चलते स्किल्ड इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ रही है यह ब्लॉकचेन इंजीनियर ही है जो एक कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क्स डाटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिथम्स के एवोल्यूशन को पॉसिबल बनाते हैं एक ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए जावास्क्रिप्ट जावा c++ और कांसेप्ट में फ्लूएंट होना भी नेसेसरी है और अगर आप यह सारी स्किल्स रखते हैं तो एक ब्लॉकचेन इंजीनियर के तौर पर 6.4 लक्स पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज एंजॉय कर सकते हैं
नंबर छह पर है ह्यूमन रिसोर्सेस रूल्स
ह्यूमन रिसोर्सेस हर ऑर्गेनाइजेशन का एक इंटीग्रल पार्ट होता है एक बिजनेस या ऑर्गेनाइजेशन में यह डिपार्टमेंट एंप्लॉयज को मैनेज करने के लिए रिस्पांसिबल होता है इस फील्ड ने पैंमिकन मेजर ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन देखा है रिमोट वर्क और हाई हाइब्रिड मॉडल्स ने काफी कुछ बदल दिया है जिससे एचआर रोल्स की इंपॉर्टेंस पहले से ज्यादा ग्रो हुई है
तो ऐसे में अगर आप एचआर रोल्स में खुद को फिट पाते हैं और आप में एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटीज और स्ट्रेटेजिक एंड टीम ओरिएंटेशन स्किल्स हैं तो आप इस फील्ड में कदम रखने का इरादा बना सकते हैं और 6.4 लाख पर एनम का सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं
नंबर सात प्रोजेक्ट मैनेजर
एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग आने वाले सालों में एंपलॉयर्स को न्यू प्रोजेक्ट मैनेजर्स की काफी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है और इसका मतलब हुआ कि इस जॉब में एंटर होना ग्रोथ और ग्रेट अपॉर्चुनिटी को इनवाइट करने जैसा होगा एक प्रोजेक्ट मैनेजर का रोल ऑर्गेनाइजेशन में बहुत इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि वही ऐसा प्रोफेशनल होता है जो प्रोजेक्ट्स को ऑर्गेनाइज प्लान और एग्जीक्यूट करता है और इस दौरान बजट और स्केड्यूल का भी ध्यान रखना होता है
अगर आप इस पोजीशन पर काम करना चाहते हैं
तो आपके पास टाइम मैनेजमेंट पीपल मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी जैसी स्किल्स के साथ-साथ लीडरशिप स्किल्स गुड कम्युनिकेशन स्किल्स और एक्सीलेंट एक्सल स्किल्स भी होनी चाहिए और एक प्रोजेक्ट मैनेजर बनकर के आप 12.5 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज एंजॉय कर सकते हैं
नंबर आठ फाइनेंशियल मैनेजर
इन्वेस्टमेंट को लेकर के जिस तेजी से अवेयरनेस इंक्रीज हुई है आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा सेक्टर बन जाएगा यानी इसमें बहुत ग्रोथ और करियर अपॉर्चुनिटी मिलने लगी हैं और आगे भी मिलती रहेंगी एक फाइनेंस मैनेजर एक कंपनी के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज करता है और इस जॉब प्रोफाइल के लिए फाइनेंस की इन डेप्थ नॉलेज जरूरी होती है इसके लिए एक्सीलेंट बिजनेस नॉलेज कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स रिस्क मैनेजमेंट एबिलिटी और नंबर्स पर कमांड जैसी स्किल्स रिक्वायर्ड होंगी और उसके बाद आप फाइनेंशियल मैनेजर बन कर के एवरेज 12 लाख एनुअल सैलरी एंजॉय कर सकते हैं
नंबर नौ पर है डिजिटल मार्केटर
आज डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कौन नहीं जानता यह इतनी पॉपुलर है और इसका स्कोप भी बहुत तेजी से बढ़ा है क्योंकि बिजनेस की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए यह बेस्ट स्ट्रेटेजी साबित हो रही है डिजिटल मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है जिसके जरिए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को ऑनलाइन प्रमोट किया जाता है
अगर आप डेटा ड्रिवन डिसीजन मेकिंग स्किल्स रखते हैं और एसईओ की अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी तो आप डिजिटल मार्केटर के तौर पर अपने करियर को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं और एवरेज 3 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज से अपना यह करियर शुरू कर सकते हैं
नंबर 10 पर है नर्स प्रैक्टिशनर क्वालिटी हेल्थ केयर
एक मोस्ट वैल्यूड प्रोफेशन बनता जा रहा है जो फ्यूचर में और तेजी से ग्रो करने वाला है और इसमें नर्स प्रैक्टिशनर्स की जॉब सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली है तो ऐसे में अगर आप हेल्थ केयर प्रोफेशन में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं
तो इस फील्ड में आपको अच्छा स्कोप जरूर मिलेगा खासकर नर्स प्रैक्टिशनर की जॉब्स में इसलिए आप एक सर्टिफाइड नर्स बनने के बारे में सोच सकते हैं जिसमें रिक्वायर्ड एजुकेशन के साथ आप में सर्विस देने का फील गुड कम्युनिकेशन स्किल्स गुड प्रैक्टिस और लेटेस्ट मेडिकल प्रैक्टिसेस की अच्छी खासी नॉलेज होनी जरूरी होगी जिसके के बाद आप 3.6 लाख पर एनएम के एवरेज सैलरी पैकेज से अपना करियर हेल्थ केयर फील्ड में स्टार्ट कर पाएंगे और एक्सपीरियंस गेन करने के साथ तेजी से ग्रो भी करेंगे
तो दोस्तों ये है 10 मोस्ट इन डिमांड जॉब ऑप्शंस जिनमें काफी अच्छी ग्रोथ है और फ्यूचर में ये ग्रोथ बनी रहने वाली भी है और तेजी से बढ़ने वाली भी है तो ऐसे में अपने लिए एक ग्रोथ ओरिएंटेड करियर ऑप्शन को चूज करना आपके लिए आसान हो जाएगा
लेकिन यहां पर ना एक बात याद दिलाना भी जरूरी है कि भले ही हम सब अपने करियर में हाई ग्रोथ एक्सपेक्ट करते हैं लेकिन इसके साथ-साथ अपने इंटरेस्ट और सेटिस्फैक्ट्रिली करियर ऑप्शंस को चूज करना चाहिए हमें ऐसा लगता है आपको कैसा लगता है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं इसी के साथ अगला कोई टॉपिक है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं कोई सवाल है तो लिख भेजिए बाकी आपने ऑलरेडी लाइक कर दिया इस पोस्ट को तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल नाना भूले तब तक के लिए