नया आधार ऐप लॉन्च: अब आधार अपडेट होगा और भी आसान!

जिस चीज़ का आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, वो आख़िर आ ही गया! आधार कार्ड की नई बीटा एप्लीकेशन हाल ही में लॉन्च हुई है, और इसमें फेस ऑथेंटिकेशन का एक शानदार नया फ़ीचर जुड़ गया है। आइए जानते हैं कि यह नया फ़ीचर आने के बाद आप इस एप्लीकेशन से क्या-क्या कर पाएंगी।
आपने UIDAI के CEO, भुवनेश कुमार का इंटरव्यू देखा होगा, जहाँ उन्होंने बताया था कि आधार कार्ड की नई मोबाइल एप्लीकेशन में आप घर बैठे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगी। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं होगी, और यह सब फेस ऑथेंटिकेशन के ज़रिए होगा। यह फ़ीचर अब इंटीग्रेट हो चुका है, और इस पोस्ट में हम देखेंगे कि इसके आने के बाद आप इस एप्लीकेशन के ज़रिए क्या-क्या काम कर पाएंगी।
अभी यह एप्लीकेशन बीटा फ़ेज़ में है, इसलिए सरकार कुछ-कुछ फ़ीचर ही रिवील कर रही है। मैं आपको बताती जाती हूँ:
- Play Store से डाउनलोड करें: सबसे पहले आपको Play Store पर आकर ‘आधार’ सर्च करना होगा। आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगी। इसमें दो एप्लीकेशन आती हैं, आपको नए लोगो वाली एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।
- आसान इंटरफ़ेस: एप्लीकेशन ओपन करने पर कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, और फिर आपके सामने एक आसान और सुंदर इंटरफ़ेस आ जाएगा। इसे दिवाली के मौके पर लॉन्च किया गया है, इसलिए इसमें आपको त्योहारों वाला थीम देखने को मिलेगा।
- App link :- adhar beta app
इस एप्लीकेशन में क्या है ख़ास?
सबसे बड़ी और अनोखी बात यह है कि जिस तरह हम UPI से पेमेंट करते हैं, उसी तरह अब आप अपना आधार कार्ड कहीं भी डिजिटल तरीके से शेयर कर पाएंगी। आपको हर जगह फ़ोटोकॉपी शेयर करने की ज़रूरत नहीं होगी। चाहे आप राशन लेने जा रही हों या KYC करवा रही हों, आप अपना QR कोड स्कैन करके डिजिटल तरीके से आधार कार्ड शेयर कर सकती हैं।
- पूरे परिवार का आधार एक जगह: इस एप्लीकेशन में आपको पूरी फ़ैमिली के आधार कार्ड मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके परिवार में पाँच लोग हैं, तो आप सभी के आधार कार्ड इसी एप्लीकेशन में लॉग इन कर सकती हैं और ज़रूरत पड़ने पर स्विच करके इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आपकी जानकारी, आपके कंट्रोल में: आपके हाथ में पूरा कंट्रोल रहेगा कि आप कौन सी जानकारी शेयर करना चाहती हैं। जैसे, अगर आपको किसी ऐसी जगह पर आधार कार्ड देना है जहाँ पते की ज़रूरत नहीं है, तो आप अपना पता अनटिक कर सकती हैं।
- फ़ेशियल ऑथेंटिकेशन का कमाल: फ़ेशियल ऑथेंटिकेशन फ़ीचर के आने से, अब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो या न हो, आप तब भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक बहुत बड़ी बात है!
कैसे करें इस्तेमाल?
- रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले ‘आई एम रेडी विद माय आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करें। अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
- नियम और शर्तें: नियम और शर्तों वाला पेज आएगा, उसे स्क्रॉल करके ‘आई एग्री’ पर क्लिक करें और फिर ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
- नए फ़ीचर को समझें: अगले पेज पर आपको दो नए फ़ीचर देखने को मिलेंगे। यह एप्लीकेशन दोनों ही स्थितियों में इस्तेमाल की जा सकती है: अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तब भी; और अगर लिंक नहीं है, तब भी आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर के ज़रिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप बायोमेट्रिक लॉक कर पाएंगी, आधार कार्ड शेयर कर पाएंगी, और अन्य सभी काम कर पाएंगी।
- अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो कुछ लिमिटेशन होंगी। आप आधार को लॉग इन करके एक्सेस कर सकती हैं और डाउनलोड भी कर सकती हैं, लेकिन बायोमेट्रिक लॉक करने या अनलॉक करने के लिए OTP की ज़रूरत होगी।
- फ़ेशियल ऑथेंटिकेशन: ‘कंटिन्यू टू फेस ऑथेंटिकेट’ पर क्लिक करें। आपको चश्मे, सनग्लासेस या कैप हटाने के लिए कहा जाएगा। ऑथेंटिकेशन के लिए आपको अपनी आँखें ब्लिंक करनी होंगी। ‘इनिशिएट फेस ऑथेंटिकेशन’ पर क्लिक करें, आँखें ब्लिंक करें, और आपका ऑथेंटिकेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
- पिन सेट करें: पहली बार लॉग इन करने पर आपको एक पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा, ताकि अगली बार आपको यह प्रक्रिया दोहरानी न पड़े।
एप्लीकेशन के अंदर के फ़ीचर:
- भाषा बदलें: आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकती हैं।
- QR कोड डिस्प्ले करें: आप अपना QR कोड कहीं भी ऑथेंटिकेशन के लिए डिस्प्ले कर सकती हैं। इस QR कोड में आपकी फ़ोटो सहित सारी जानकारी मौजूद होगी, इसलिए फ़िज़िकल फ़ोटोकॉपी की ज़रूरत नहीं होगी।
- डिजिटल विजिटिंग कार्ड: टैप करने पर एक विजिटिंग कार्ड जैसा कार्ड आ जाएगा, जिसमें आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी होगी: नाम, जन्मतिथि, पता, और आधार की एक्टिव स्टेटस।
- मास्क आधार: अगर आपको मास्क आधार देना है, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके दे सकती हैं।
- QR कोड स्कैन करें: ‘स्कैन QR कोड’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर कैमरा ओपन हो जाएगा। आप राशन, एयरपोर्ट, या किसी इवेंट में जहाँ आधार से ऑथेंटिकेशन हो रहा हो, वहाँ QR कोड स्कैन कर सकती हैं।
- जानकारी शेयर करें: स्कैन करने के बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा कि आप कौन-कौन सी जानकारी शेयर करना चाहती हैं। आप चुन सकती हैं कि आप नाम, पता, जन्मतिथि शेयर करना चाहती हैं, लेकिन मोबाइल नंबर या फ़ोटो नहीं।
- सेलेक्टिव शेयर: ‘शेयर ID’ ऑप्शन में ‘सेलेक्टिव शेयर’ पर क्लिक करके आप चुन सकती हैं कि आधार कार्ड पर मौजूद कौन सी इमेज, नाम या जन्मतिथि शेयर करनी है। जो-जो आप टिक करेंगी, वही जानकारी जाएगी।
- आधार डाउनलोड करें: ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड बिना किसी OTP के डाउनलोड कर सकती हैं। यह एक बहुत बड़ी बात है, जो पहले संभव नहीं थी। फ़ेस ऑथेंटिकेशन फ़ीचर के लिए हमें सरकार का धन्यवाद करना चाहिए।
- ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री: जब भी आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा (चाहे चेहरा स्कैन करके, OTP के ज़रिए, या बायोमेट्रिक से), उसकी हिस्ट्री यहाँ क्रिएट होगी। इससे आप अपने आधार को सुरक्षित रख सकती हैं।
फ़्यूचर में आप घर बैठे मोबाइल नंबर भी अपडेट कर पाएंगी, जैसा कि पॉडकास्ट में बताया गया था। अभी यह बीटा फ़ेज़ में है, इसलिए सरकार सभी फ़ीचर एक साथ नहीं दे रही है ताकि इसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके। नवंबर या दिसंबर तक सभी फ़ीचर आने की उम्मीद है।
यह एप्लीकेशन उस पुरानी आधार एप्लीकेशन से कहीं ज़्यादा पावरफुल होने वाली है। आप इसके बारे में क्या सोचती हैं? सरकार आधार कार्ड में करेक्शन के फ़ीचर कब तक इस एप्लीकेशन में दे पाएगी? पॉडकास्ट में कहा गया था कि मोबाइल नंबर भी घर बैठे बदला जा सकेगा, जो कि बहुत बड़ी बात है। क्योंकि अगर कोई गलत व्यक्ति आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर लेता है, तो आपके साथ स्कैम या फ़्रॉड हो सकता है। एक बार मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद, आपका आधार कार्ड का पूरा कंट्रोल उसके पास चला जाएगा।
फ़ेस ऑथेंटिकेशन का फ़ीचर काफ़ी कारगर साबित हो रहा है, और इसके ज़रिए करोड़ों ऑथेंटिकेशन हो चुके हैं। जैसे ही सभी फ़ीचर एप्लीकेशन में आते हैं, मैं इस पर एक डेडिकेटेड पोस्ट ज़रूर बनाऊँगी। चैनल को फ़ॉलो करके ज़रूर रखिएगा।
आप इसके बारे में क्या सोच रही हैं, कमेंट में लिखकर बता सकती हैं। सरकार को और क्या सुधार करने चाहिए? अपने सुझाव और राय कमेंट में ज़रूर दें। मिलते हैं ऐसे ही एक नए पोस्ट में। तब तक के लिए गुड बाय। जय हिंद।

