मुद्रा योजना के नियम,मुद्रा योजना,मुद्रा योजना में लोन लेने की पूरी और सही जानकारी,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी 2020,पीएम मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी,मुद्रा लोन योजना,मुद्रा लोन लेने की पूरी जानकारी,मुद्रा योजना के फायदे,पूरी जानकारी हिंदी में,प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के फायदे,मुद्रा योजना के तहत शुरू करें नया बिज़नेस,मुद्रा योजना 2022 में ऋण कैसे ले,मुद्रा योजना में मिलेगा पशुओ पर ऋण

मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करें? | मुद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी

मुद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी :- बिजनेस के लिए पैसा चाहिए तो इस योजना से मिलेगा पूरी डिटेल्स पोस्ट में हेलो एवरीवन मैं हूं संदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं य्हरेड आज की पोस्ट में हम बात करेंगे सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में जिससे आप सरकार से अपने बिजनेस के लिए पैसे ले सकते हैं तो अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह योजना के बारे में कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस मत करिएगा तो शुरू करते हैं

मुद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी

अपनी इस योजना से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को भारत सरकार ने 2015 में शुरू किया था और इसे शुरू करने का मेन मोटिव था भारत के नागरिकों को अपना बिजनेस शुरू करने में हेल्प करना तो अभी तक इस योजना का लाभ बहुत से लोगों ने उठाया है इस माध्यम से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं वो भी बिना किसी गारंटी के मुद्रा लोन लेने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है 

मुद्रा लोन चुकाने के लिए 5 वर्ष की ड्यूरेशन भी बढ़ा दी गई है साल 2015 से इस स्कीम के तहत गैर कॉरपोरेट नॉन फार्म स्मॉल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेस को लोन दिया जा रहा है यह लोन कमर्शियल बैंक आरआरबी स्मॉल फाइनेंस बैंक्स एमएफ आई एनबीएफसी देती हैं 

अगर हम यहां पर फाइनेंशियल ईयर 2023 – 24 की बात करें तो ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक अब तक 3 करोड़ 72 लाख लोगों को लोन सैंक्शन किया जा चुका है इसमें से 295000 करोड़ अमाउंट सैंक्शन किया जा चुका है जिसमें से 288000 करोड़ डिसबर्स किए जा चुके हैं 

बेसिकली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में तीन तरह के लोन मिलते हैं 

  • शिशु लोन 
  • किशोर लोन 
  • तरुण लोन 
  1. पहले बात करेंगे शिशु लोन के बारे में इसमें अगर आप पहली बार बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं या आप फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर हैं तो आपको 50000 तक का लोन इजली मिल सकता है इसमें इंटरेस्ट रेट 1%  पर मंथ यानी कि 12 पर पर एनम का इंटरेस्ट लगता है और आप 5 सालों में इसे रीपे कर सकते हैं 
  2. दूसरा है किशोर लोन इसमें अगर आपका ऑलरेडी एक बिजनेस है या आप अंत्रप्रेनोर हैं तो आपको 50000 से 5 लाख तक का लोन इजली मिल सकता है इस लोन में इंटरेस्ट बैंक के इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है मतलब कि जिस भी बैंक से आप लोन ले रहे हैं उसमें से जो रेस्ट एप्लीकेबल होंगे आपको उसी इंटरेस्ट पर लोन मिलेगा नेक्स्ट है 
  3. तरुण लोन इसमें अगर आपका एक बिजनेस है और आप अपने बिजनेस को एक्सपेंड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस कैटेगरी में आओगे इसके तहत आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन इजली मिल सकता है इसमें भी इंटरेस्ट और रीपेमेंट का ड्यूरेशन दोनों ही बैंक पर डिपेंड करता है तो इन लोन के लिए अप्लाई करते टाइम बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और आप आपको बैंक के भी बहुत ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ते इसीलिए 

आपको अपना बिजनेस शुरू करने से लेकर एक्सपेंड करने तक का लोन इसी स्कीम से मिल जाएगा अब इस लोन के लिए अप्लाई करने के प्रोसेस को भी समझ लेते हैं इसके लिए चलते हैं 

मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करें?

  • इसके https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर जो कि कुछ ऐसे दिखाई देगा यहां से आपको सिलेक्ट करना है उद्यमी मित्रा पोर्टल यहां हमें मुद्रा लोन अप्लाई करने का ऑप्शन दिख रहा होगा तो हम उस पर क्लिक करेंगे फिर न्यू एंटरप्रेन्योर स्ल एसिस्टिंग एंटरप्रेन्योर स् सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल में से किसी एक ऑप्शन को चूज कर लेंगे 
  • उसके बाद जो भी जानकारी मांगी जा रही है वो भर देंगे जैसे नाम ईमेल मोबाइल नंबर और फिर क्लिक करेंगे 
  • जनरेट ओटीपी पर यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा 
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद आपको सारे प्रोफेशनल और पर्सनल डिटेल्स भरने होंगे और सारे डिटेल्स भरने के बाद यह आप आपको सेव करना होगा (इसमें आपको अपनी बैंक डिटेल्स डॉक्यूमेंट बिजनेस की डिटेल्स प्रोजेक्ट्स अगर कोई अपकमिंग है तो उनके बारे में भरना होगा यह सब भरना होगा फिर इसमें आपका केवाईसी वेरिफिकेशन भी होगा सब कुछ पूरा होने के बाद एक पॉपअप स्क्रीन आएगी थैंक यू फॉर अप्लाइड आपको रेगुलरली अपना डैशबोर्ड चेक करना होगा )
  •  वहीं से ही आपको अपने लोन की जानकारी मिलेगी मुद्रा लोन लेने वाले सभी सब्सक्राइबर्स को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है 
  • जिसे आप डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप यहां खुद ही देख सकते हैं कि मुद्रा योजना में आप आराम से घर बैठे भी अप्लाई कर सकते हैं 

 इसके थ्रू आपको 10 लाख तक का लोन मिल जाएगा तो अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही बेहतर और सेफ स्कीम है इसके अलावा अगर आपके और कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकते हैं वी विल बी हैप्पी टू आंसर मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में टिल देन बाय बाय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें