पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ बड़ी तेजी से बदला है जैसे कि आईटी फील्ड जो बहुत फास्ट इवॉल्व हुआ ऐसा लगा जैसे हर दूसरे दिन नए इनोवेशंस और टेक्नोलॉजीज हमारे सामने आ गई और इन्होंने पुराने सिस्टम्स और मेथड्स को रिप्लेस भी कर दिया
आईटी फील्ड के इस एडवांसमेंट को हमने क्लाउड कंप्यूटिंग के राइस की तरह भी देखा है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड ऑटोमेशन की फॉर्म में भी देखा है
मोबाइल टेक्नोलॉजीज में हुआ एवोल्यूशन और साइबर सिक्योरिटी भी तो इसी आईटी फील्ड का एडवांसमेंट शो करती आ रही है इसका मतलब यह है कि आईटी फील्ड में हो रहे इन चेंजेज को जो भी जल्दी जल्दी अपना लेगा उसे इस फील्ड में बहुत ब्राइट अपॉर्चुनिटी मिल पाएंगी तो ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे ऐसे आईटी स्किल्स के बारे में जो आज और आने वाले सालों में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली है
इसीलिए तो हमने आज का यह पोस्ट बनाया है ताकि आपको मोस्ट डिमांडिंग आईटी फील्ड्स एंड स्किल्स के बारे में पता लग सके और इन्हें जानने के लिए आपको आज का यह पोस्ट पूरा जरूर देख खना होगा लास्ट तक ताकि कोई भी डिमांडिंग स्किल बिल्कुल भी मिस ना हो तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं मोस्ट डिमांडिंग आईटी स्किल्स एंड फील्ड्स
के बारे में आपके अपने गवर्नमेंट सर्विस चैनल पर
नंबर एक एआई एंड एमएल यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
जो आज आईटी की मोस्ट इंपॉर्टेंट स्किल्स में शामिल हो गई हैं और जिन्होंने हेल्थ केयर फाइनेंस और मार्केटिंग जैसे बहुत से एरियाज में रेवोल्यूशन ला दिया है टास्क ऑटोमेशन डटा ड्रिवन डिसीजन मेकिंग और एफिशिएंसी को एनहांस करने की इनकी एबिलिटी ने इंडस्ट्रीज को इस कदर ट्रांसफॉर्म कर दिया है कि आज हेल्थ केयर में डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट प्लांस बनाना काफी आसान हो गया है
फाइनेंस में फ्रॉड डिटेक्शन और रिस्क मैनेजमेंट भी पॉसिबल हो गया है इसकी मदद
से बिजनेसेस के लिए बेहतर मार्केट स्ट्रेटेजी बनाना कस्टमर टारगेटिंग और रिसोर्स मैनेजमेंट भी इजी हो गया है चैट जीबीटी और जेनरेटिव एआई जैसी एआई टेक्नोलॉजीज की ग्रोथ ने इन एरियाज में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की हाई डिमांड क्रिएट कर दी है और हर आने वाले दिन के साथ एआई और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजीज लगातार इवॉल्व होती रहेगी इसलिए हर इंडस्ट्री में इनकी एप्लीकेशंस भी इंक्रीज होंगी जो क्वालिफाइड एक्सपर्ट्स की डिमांड को इंक्रीज करती रहेगी इसलिए एआई एंड मशीन लर्निंग की डिमांड आगे और बढ़ने वाली है
नंबर दो डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स
आज बिजनेसेस बहुत बड़ी मात्रा में डेटा जनरेट करते हैं छोटे से बड़े बिजनेस का रियल एसेट आज डाटा ही बन गया है जिन्हें एनालाइज करके यूजफुल जानकारियां एक्सट्रैक्ट करने के लिए प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है इसके लिए कंपनीज डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स पर डिपेंडेंट होती है जो डिसीजन मेकिंग परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट और बिजनेस ट्रेंड्स को आइडेंटिफिकेशन में और फाइनेंस में और फिर एआई और मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजीज भी लार्ज डेटा सेट्स पर डिपेंड करती हैं जिसे हैंडल और मैनेज करते हैं डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स प्रोफेशनल्स इसका मतलब हुआ कि जिस तेजी से एआई एंड मशीन लर्निंग में एडवांसमेंट होता जाएगा उसी स्पीड से डाटा प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ती जाएगी
यह तो हम सभी जानते हैं कि आगे आने वाला टाइम एआई एंड मशीन लर्निंग का ही है तो इसका साफ-साफ मतलब यही है कि फ्यूचर में इनके साथ-साथ हमें डटा साइंस एंड एनालिटिक्स की ग्रोथ एडवांसमेंट और डिमांड भी नजर आने वाली है
नंबर तीन क्लाउड कंप्यूटिंग
यह एक ऐसी टेक्नीक है जिसकी मदद से कंपनीज अपने डाटा को स्टोर कर सकती है सॉफ्टवेयर रन कर सकती है और अपने ऑपरेशंस को स्केल कर सकती हैं वह भी बिना किसी फिजिकल सर्वर या हार्डवेयर को मैनेज किए क्लाउड कंप्यूटिंग के मेजर प्लेटफॉर्म्स amazonbusiness.in बढ़ती जा रही है साथ ही क्लाउड आर्किटेक्ट क्लाउड इंजीनियर और क्लाउड सिक्योरिटी इंजीनियर जैसे एक्सपर्ट्स की डिमांड भी इंक्रीज हो रही है यानी इस एरिया में भी एक्सपर्ट्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी तैयार हैं
नंबर चार साइबर सिक्योरिटी
आज की टॉप प्रायोरिटी में शामिल हो गई है साइबर सिक्योरिटी क्योंकि आजकल कंपनीज अपने सेंसिटिव डाटा और ऑपरेशंस को डिजिटल तरीके से स्टोर करने लगी है यानी कंपनी का मोस्ट प्रेशियस डाटा ऑनलाइन है इसलिए उसे साइबर अटैक और डाटा चोरी का खतरा भी है तभी तो आज हर कंपनी अपने डाटा को सिक्योर बनाए
रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी को प्रेफरेंस देने लगी है तो ऐसे में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी कंसल्टेंट सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर एनालिस्ट और पेनिट्रेशन टेस्टर जैसे साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है जो कि फ्यूचर में भी रुकने का नाम नहीं लेगी क्योंकि इस तेजी से डिजिटल होते वर्ल्ड के लिए साइबर सिक्योरिटी की जरूरत इंक्रीज होती ही रहेगी
नंबर पांच एआई प्रोमट इंजीनियरिंग
यह तेजी से डेवलप होता फील्ड है जिसमें एआई मॉडल्स को सही तरह से इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हैं ताकि वह बेहतर रिजल्ट दे सके यह एआई मॉडल्स टेक्स्ट इमेज या कोड जनरेट कर सकते हैं लेकिन इनका आउटपुट पूरी तरह से इन्हें दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शंस पर डिपेंडेंट होता है जितना क्लियर प्रोमट यानी इंस्ट्रक्शन होगा उतना ही क्लियर और बेहतर आउटपुट एआई मॉडल देगा आज मार्केटिंग और एडवर्टाइज एंटरटेनमेंट और मीडिया सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कस्टमर सर्विस जैसे एरियाज में एआई प्रोमट इंजीनियरिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है और जिस तेजी से चैट जीपीटी और मिड जर्नी जैसे एआई टूल्स पॉपुलर हो रहे हैं उतनी ही तेजी से इन टूल्स को सही तरह से चलाने के लिए प्रोमट इंजीनियर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है
नंबर छह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी
यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो डाटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करती है अब चाहे बैंक इंफॉर्मेशन हो मेडिकल रिकॉर्ड हो या कोई भी पर्सनल डाटा हो ब्लॉकचेन उसे सिक्योर करती है हैकर्स से बचाती है किसी भी लेनदेन में छेड़छाड़ या हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं रहती एक बार डाटा को ब्लॉकचेन में जोड़ दिया जाता है तो उसे बदला नहीं जा सकता इसलिए डाटा को सिक्योर रखने वाली यह टेक्नोलॉजी आज बहुत डिमांड में आ गई है और इसका यूज क्रिप्टो करेंसी फाइनेंस हेल्थ केयर सप्लाई चेन रियल एस्टेट और वोटिंग सिस्टम्स में होने लगा है और क्योंकि डाटा का फ्यूचर ब्राइट है इसलिए उसे सिक्योर बनाए रखने वाली इस टेक्नोलॉजी का फ्यूचर भी काफी ब्राइट है यानी ब्लॉकचेन डेवलपर टो ग्राफी एक्सपर्ट और स्मार्ट कांट्रैक्ट डेवलपर के लिए सुनहरे अवसरों की कोई कमी नहीं है
नंबर सात पर है टेक्निकल सपोर्ट एंड नेटवर्किंग
जैसे-जैसे ऑर्गेनाइजेशंस ने न्यू टेक्नोलॉजीज को अपनाना शुरू किया है वैसे-वैसे टेक्निकल सपोर्ट और नेटवर्किंग प्रोफेशनल्स की डिमांड भी इंक्रीज हुई है खासकर जब से हाइब्रिड और रिमोट वर्किंग माहौल बना है इन प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ने की रीजन यह है कि प्रोफेशनल्स नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन
करते हैं यानी नेटवर्क को चलाते हैं और उसमें सुधार करते हैं जिससे डाटा का सिक्योर एक्सचेंज होता है टेक्निकल इश्यूज को रिजॉल्व करने के लिए भी आईटी सपोर्ट की जरूरत होती है हाइब्रिड और रिमोट वर्क के दौरान सिक्योर कनेक्शंस के लिए भी इनका होना जरूरी है और साइबर अटैक से डाटा को बचाने के लिए भी नेटवर्क एंड आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल्स की जरूरत रहती है जो कि आने वाले समय में भी बढ़ने वाली है क्योंकि वर्क कल्चर में आया यह चेंज आगे भी जारी रहेगा वो भी न्यू एडवांसमेंट्स के साथ
नंबर आठ पर है एआर एंड बीआर एआर
यानी ऑगमेंटेड रियलिटी और v आर यानी वर्चुअल रियलिटी यह बहुत तेजी से पॉपुलर हो रही टेक्नोलॉजीज हैं एआर में हम रियल वर्ल्ड में डिजिटल चीजें जोड़ते हैं जैसे कि आपके फोन की स्क्रीन पर एक गेम खेलते हुए आप अपने कमरे को एक जंगल में बदल सकते हैं और v आर में हम पूरी तरह से एक अलग दुनिया में चले जाते हैं जैसे कि आप एक वीआर हेडसेट पहनकर किसी दूसरे प्लेनेट पर घूम सकते हैं यह इतनी यूज़फुल टेक्नोलॉजी है कि इनका यूज ना केवल गेमिंग में हो रहा है
बल्कि एजुकेशन हेल्थ केयर रियल एस्टेट और बिजनेस में भी होने लगा है इसलिए 3d मॉडलिंग और गेम डेवलपमेंट हो या फिर प्रोग्रामिंग हो इनकी डिमांड तो बढ़ती ही जा रही है यानी एआर और वीआर डेवलपर 3d मॉडलर यूआई और यस डिजाइनर गेम डेवलपर और टेक्निकल आर्टिस्ट ऐसे सारे प्रोफेशनल्स का फ्यूचर सिक्योर है और इस तरह अब आप जान चुके हैं ऐसी आठ आईटी स्किल्स जो आज और कल मोस्ट डिमांडिंग स्किल्स बनी रहने वाली है इसलिए अगर आप इनमें से किसी भी स्किल को जानते हैं तो उसके एक्सपर्ट बनने पर फोकस कीजिए और अगर आप आईटी स्किल्स नहीं जानते हैं तो अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग सूटेबल स्किल को लर्न कर लीजिए और याद रखिए कि आईटी फील्ड में हमेशा कुछ नया होता ही रहता है
इसलिए आईटी प्रोफेशनल्स को लगातार
अपनी स्किल्स को अपडेट करते रहना चाहिए और न्यू डिमांडिंग स्किल्स लर्न करने को भी तैयार रहना चाहिए करियर ग्रोथ और गुड अपॉर्चुनिटी के लिए ऐसा करने में हर्ज ही क्या है
वैसे य जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और आईटी फील्ड को लेकर के आपका कोई पर्सनल एक्सपीरियंस है वह भी हमसे शेयर कीजिएगा लाइक कर दिया है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए तब तक के लिए अपने सवाल हमें भेजते रहिए और मैं संदीप आपसे कहूंगी हमेशा अपने आपको को अपडेट रखें ग्रो करते रहे गवर्नमेंट सर्विस के साथ धन्यवाद