आधार कार्ड को बैंक खाता से कैसे जोड़े : दोस्तों आज की डेट में गवर्नमेंट की तरफ से जितनी भी वेलफेयर स्कीमें चलाई जाती हैं उनका जो बेनिफिट है आप सभी को जब दिया जाता है तो वो जो बेनिफिट है आप सभी के बैंक खाते में पैसे ना भेज करके आपके आधार नंबर पर भेजे जाते हैं
अब ऐसे में जिन लोगों का आधार से बैंक खाता लिंक नहीं होता है तो उनको जो बेनिफिट है वो रिसीव नहीं हो पाते उनके जो पैसे हैं वो फस जाते हैं तो ऐसे में आप सभी लोग कैसे ये वेरीफाई करोगे कि आप सभी के बैंक खाते से आपका जो आधार है वो लिंक है या नहीं लिंक है
अगर लिंक करने की जरूरत है तो कैसे आप ऑनलाइन प्रोसे से डीवीटी के माध्यम से अपना बैंक खाता लिंक कर सकते हो यहां पर कंप्लीट प्रोसेस आपको दिखाने वाला हूं
तो सबसे पहले तो आप सभी को गवर्नमेंट की एक वेबसाइट है dbt.gov.in यही पोर्टल है जिसके जरिए गवर्नमेंट की तरफ से जितनी भी योजनाएं होती हैं उनका जो पेमेंट है आपको इसी के माध्यम से किया जाता है जो भी फंड ट्रांसफर होता है
आप देख सकते हो यहां पर करोड़ों में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं तो यहां पर अगर आपको यह जानना है कि आपका जो बैंक ता है उससे आधार कार्ड आपका लिंक है या नहीं लिंक है डीबीटी के माध्यम से आपको पैसे रिसीव हो सकते हैं या नहीं तो इसको जानने के लिए सबसे पहले तो आप सभी को यहां पर एक ऑप्शन दिया गया है डॉक्यूमेंट का इस ऑप्शन पे आप क्लिक करोगे
तो आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें कि हमें यहां पर पहला जो ऑप्शन है आधार स् यूआईडीआई वाला इसे सेलेक्ट करना है
हमारे सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे जहां पर सिटीजन कॉर्नर जो न्यू सेक्शन यहां पर दिया गया है इसी ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है
क्लिक करोगे तो यहां पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं तो जैसे कि हमें अपना स्टेटस जानना है कि हमारे आधार कार्ड से हमारा जो बैंक आता है वह लिंक है या नहीं लिंक है
गवर्नमेंट की तरफ से जो पैसे भेजे जाएंगे वह हम रिसीव कर पाएंगे या नहीं तो इसके लिए आपको यहां पर ऑप्शन दिया गया है सिटीजन बैंक आधार आधार लिंकिंग स्टेटस का इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो आप रीडायरेक्ट हो जाते हो यूआईडी के एक अलग पोर्टल पर जहां पर आपको एक ऑप्शन मिल जाता है
बैंक सीडिंग स्टेटस का तो इस ऑप्शन पे आप क्लिक करोगे तो यहां पर आपको अपना जो आधार नंबर है वह फिल करने के लिए बोला जाएगा जो कैप्चा आपको दिखाया जाता है इस कैप्चा को सेम कैपिटल स्मॉल जैसा है वैसे ही एंटर करना है
आपको यहां पर सेंड ओटीपी की टैब पे क्लिक करना है आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा फिल करना है देन यहां पर आपको लॉगिन की टैब पे क्लिक करना है
तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमने यहां पर लॉग इन कर लिया है
अब यहां पर स्टेटस को जानने के लिए यहां पर बैंक सीडिंग स्टेटस का जो ऑप्शन दिखाएगा इस पर क्लिक करना है
अगर आपका जो बैंक ता है वो आपके आधार के साथ में लिंक होगा तो यहां पर व जो बैंक है जिस बैंक में आपको पैसे रिसीव होंगे उसकी जो डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें कि आप मेरे केस में देखोगे कि हमारे इस आधार नंबर से पंजाब नेशनल बैंक का जो अकाउंट है वो लिंक है
यहां पर हमारा आधार नंबर भी मेंशन किया गया है इसी के साथ में यह जो लिंकिंग स्टेटस है कब से वर्क कर रहा है तो यहां पर अगर इनक्टो होगा तो आपको वो डेट देखने को मिल जाएगी कब से आपको ट्रांजैक्शन नहीं हुए हैं
इसी के साथ में लास्ट जो है जब से अपडेट हुआ है आपका जो बैंक अकाउंट कोई भी चेंजेज होते हैं तो यहां पर आपको वो डेट मेंशन हो जाती है तो अगर आपको एक्टिव यहां पर दिखता है आपका जो बैंक है वो यहां पर मिलान कर लेना इसमें अगर खाता है तो इसी में गवर्नमेंट की तरफ से डीवीटी के थ्रू जितने भी पेमेंट भेजे जाएंगे चाहे वो पीएम किसान समान निधि योजना हो या फिर कोई स्कॉलरशिप योजना हो
या फिर आपको गवर्नमेंट की तरफ से किसी अन्य योजना के अंदर कोई भी भुगतान किया जाना हो तो यहां पर अगर लिंकिंग आपकी हो रखी है तो आपको ये जो पेमेंट है जो लाभ है वो मिलने वाला है
अब यहां पर हम ये जान लेते हैं कि भाई जिन लोगों का यहां पर नो मेंशन करता है उन लोगों को क्या करना है कैसे इसको फिक्स कर सकते हैं तो इसके लिए आप उसी पेज पर दोबारा से आओगे तो यहां पर आपको एक दूसरा ऑप्शन उसी के नीचे देखने को मिलेगा बैकग्राउंड ऑन आधार सीडिंग एनपीसीआई मैपर
तो आपको इसी ऑप्शन का सिलेक्शन करना है देन आप देखोगे कि आप सभी के सामने एक पीडीएफ फॉर्म ओपन हो जाएगा यह जो फॉर्म है आपके आधार के जरिए जो एनपीसीआई की लिंकिंग करना है जो आपको पेमेंट रिसीव करना है डीबीटी के माध्यम से यह आपका इजली इसके जरिए हो जाएगा
नीचे की तरफ आओगे तो यहां पर आप सभी को यह जो फॉर्म है प्रिंट करके आपको अपनी ब्रांच में सबमिट करना होगा जिसमें कि ब्रांच की जो डिटेल्स है वो एंटर करना है आपका जो बैंक खाता है यहां पर आपको अकाउंट नंबर एंटर करना है
इसी के साथ में आपको यहां पर सिग्नेचर करना है कोई भी थम वगैरह लगाता है तो यहां पर थम को लगाना है नीचे की तरफ फिर अगेन आपको अपना जो अकाउंट नंबर है एंटर करना है
यहां पर आपको अपना जो नेम है वो एंटर करना है
इसी के साथ में अगला ऑप्शन आपको मिलता है जिसमें कि आपसे य पूछा जाता है कि आपका जो बैंक अकाउंट है किसी अदर बैंक में पहले से लिंक तो नहीं है तो अगर कुछ ऐसा है
अब आपने पहले लिंक कराया है लेकिन वो जो अकाउंट है आप ऑपरेट नहीं कर रहे हो तो आप यहां पर वो जो नंबर है बता सकते हो किस बैंक का है अकाउंट नंबर यहां पर आपको बताना है
यहां पर आपको नीचे आकर के अपनी जो सिग्नेचर है वो करना है अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है आधार नंबर यहां पर मेंशन कर देना है और इसके बाद में आप सभी को आधार की जो कॉपी है इसके साथ में अटैच करना है और यह जो फॉर्म है आपको जाकर के अपनी जो बैंक में सबमिट कर देना है जिसके बाद में बैंक की तरफ से आपका जो अकाउंट से आपका जो आधार है वो लिंक हो जाएगा तो ये तो हो गया ऑफलाइन प्रोसेस
अब अगर आप घर बैठे ही अपने जो बैंक अकाउंट से अपना जो आधार नंबर है वो लिंक करना चाहते हो डीबीटी को अगर आप इनेबल करना चाहते हो
तो वो भी आपको कई सारी बैंक ऑफर करती हैं ऑनलाइन प्रोसेस से ही आप कर सकते हो इसके लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी तो इसके लिए आपको क्या करना है अपना जो ब्राउजर है वो ओपन करना है और यहां पर आपको टाइप करना है आधार लिंक और इसके बाद में स्पेस दे करके अपने बैंक का जो नेम है आपको टाइप करना है
जैसे कि पीएनबी हम सबसे पहले मैंने सर्च किया है तो यहां पर आप देखोगे कि पीएनबी की जो वेबसाइट है वो आ चुकी है इसके जरिए आप ऑनलाइन प्रोसेस से अपने बैंक अकाउंट से अपना जो आधार है वो लिंक कर सकते हो जैसे मैंने क्लिक किया है
तो यहां पर आप देखोगे कि हमसे आधार नंबर को फिल करने के लिए बोला जाएगा एंटर करना है कैप्चा कोड जो आपको दिखाया जाता है
सेम कैपिटल स्मॉल जैसा भी है आपको यहां पर फिल कर देना है और कंटिन्यू की टाइब पे आपको क्लिक करना है
तो इतना करते ही हमारे बैंक अकाउंट से जो भी हमारा मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा
अगेन आपको नीचे की तरफ एक कैप्चा कोड शो होगा आपको यहां पर वो जो कैप्चा कोड है सेम यहां पर एंटर करना है देन यहां पर आपको वैलिडेट की टैब पे क्लिक कर देना है
तो इतना करते ही आप देखोगे कि हमारे बैंक से हमारी जो डिटेल्स है वो थिकेट हो करके आ चुकी हैं हमारा नेम परफेक्ट हमारा दिखाया गया है
इसी के साथ में आपको यहां पर प्रोसीड फॉर आधार वेरिफिकेशन की जो टैब दी गई है इस पे क्लिक करके अपनी जो केवाईसी है वो करना है
जैसे मैंने क्लिक किया है तो यहां पर हमसे हमारा जो आधार नंबर है वो फिल करने के लिए बोला जाएगा और यहां पर आपको आधार की जो कंसर्न है देना होगा परमिशन देनी होगी इसके लिए यस के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे
कंटिन्यू करेंगे अब यहां पर ये जो ओटीपी है वो आपके मोबाइल फोन पर सेंड किया गया होगा जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक है
तो यहां पर आपको वो ओटीपी फिल करना है और वैलिडेट की टैब पे क्लिक करना है तो आप सभी के सामने कंसर्न पेज आता है जहां पर आप देखोगे कि आपकी जो डिटेल्स हैं वो इस बैंक के साथ में शेयर की जाएंगे
कुछ इस तरीके से मैसेज दिया जाता है तो यहां पर आप ओके की टैब पे जैसे क्लिक करोगे
तो पेज ऑटोमेटिक रीडायरेक्ट होगा और आप सभी के सामने केवाईसी का जो सक्सेस पेज है वो आ जाएगा
यहां पर आप देखोगे कि हमने जो केवाईसी वो ऑनलाइन प्रोसेस से कर ली है यानी कि हमारा जो बैंक का डीवीटी लिंकिंग था इस तरीके से हमने इनेबल कर लिया है
अब अगर आपका पीएनबी के अलावा किसी अदर बैंक में अकाउंट है तो इसी तरीके से आप ब्राउजर में सर्च कर सकते हो बाकी मैंने पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में आप सभी को सहूलियत के लिए लिंक दे रखे हैं जिसमें कि लिस्ट देख कर के आपने बैंक का जो नाम है उसके आगे जो लिंक दिया है क्लिक करके आप वहां पर अपनी केवाईसी कर सकते हो अब यहां पर जैसे जैसे कि इंसेंट बैंक के अंदर अगर आपका खाता है तो केवाईसी करने के लिए हमने यहां पर सर्च किया है कुछ इस तरीके का पेज आया है और यहां पर आपको क्या करना है अपना जो अकाउंट नंबर है वो एंटर करना है
अपनी जो डेट ऑफ बर्थ है आप फिल करोगे देन यहां पर सबमिट की टैब पे जैसे आप क्लिक करोगे तो
जैसे कि मेरे केस में बता रहा है कि भाई आपका जो आधार है वो पहले से लिंक है तो अगर आपका लिंक नहीं होगा तो
यहां पर आपको नो का मेंशन शो किया जाएगा तो जैसे कि मेरा पहले से लिंक है तो मैं इसलिए लिंक नहीं कर पा रहा हूं
तो आप यहां पर आ कर के जैसे मैंने प्रोसेस पीएनबी में दिखाया उसी तरीके से फॉलो कर लिंक कर सकते हो इसी के साथ में अगर आपका जो अकाउंट है इडियन बैंक में है
इस तरीके से आपका जो आधार है आपके बैंक खाते से जुड़ जाएगा देखा आपने इस तरीके से आप सभी लोग चेक कर सकते हो कि आप आपके आधार कार्ड से आपका जो बैंक खाता है वो लिंक है एनपीसीआई के माध्यम से डीवीटी के माध्यम से जो आपको पैसे भेजे जाएंगे वोह आपको टाइमली रिसीव होंगे या नहीं होंगे अगर यहां पर सारी चीजें दुरुस्त दिखाता है तो आपको टाइमली सारे पेमेंट मिलने वाले हैं लेकिन अगर कुछ भी इशू है तो जैसे कि मैंने आपको बताया कि ऑनलाइन प्रोसेस से आप सभी लोग अपना जो बैंक आता है उसको यहां से लिंक कर सकते हो लेकिन कुछ बैंकों में ये फैसिलिटी नहीं है कि आप ऑनलाइन प्रोसेस से लिंक कर पाओ तो उन सारी बैंक में जो फॉर्म मैंने दिया है इसको ले जाकर के वहां पर आप सबमिट करोगे तो आपका जो अकाउंट है वो डीबीटी के अर सीड हो जाएगा उसके बाद में आप सभी को गवर्नमेंट की तरफ से कोई भी बेनिफिट आपको भेजे जाते हैं तो वो बेनिफिट आप टाइमली रिसीव कर पाओगे तो आज का जो पोस्ट है आप सभी को कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताना ये जो पोस्ट है आप लोग अपने फ्रेंड और फैमिली में भी शेयर करना और हम मिलते हैं अपने एक नए पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय जय हिंद