How to Become Chatbot Developer? चैट बोट डेवलपर कैसे बनें? 

वैसे चैट बोट के बारे में तो आपने काफी सुना होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इंडिया में एक चैट बोट डेवलपर के लिए बहुत सी अच्छी अपॉर्चुनिटी भी हैं तो क्या है यह चैट बोर्ट कहां यूज होता है और चैट बोट डेवलपर बनने के लिए क्या रिक्वायरमेंट्स होती है यह सब कुछ आज के इस पोस्ट  में आप जानने वाले हैं इसलिए गवर्नमेंट सर्विस के इस पोस्ट  पर थोड़ा टाइम इन्वेस्ट कीजिए 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जानते हैं कि चैट बोट दो वर्ड से मिलकर बना है चैट और रोबोट यानी एक रोबोट से की जाने वाली चैट ही चैट बोर्ट है यह चैट बोर्ट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो मानवीय बातचीत की नकल करता है और टेक्स्ट या वॉइस के जरिए हमसे कन्वर्सेशन कर सकता है इसे अक्सर एक ऑनलाइन चैट इंटरफेस के जरिए यूज किया जाता है जहां यूजर एक क्वेश्चन या स्टेटमेंट टाइप कर सकता है और चैट बोट उसका आंसर देता है आपने कई वेबसाइट्स पर चैट बोट्स को देखा होगा जो आपके सवालों का जवाब देते हैं चैट बोट ने हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है इसकी खासियत यह है कि यह 247 अवेलेबल रहते हैं 

यानी दिन के किसी भी समय इनसे बात की जा सकती है और बहुत जल्दी अपने सवालों के जवाब लिए जा सकते हैं व भी डिफरेंट लैंग्वेजेस में तभी तो कस्टमर सर्विस ई-कॉमर्स एजुकेशन और मनोरंजन के एरियाज में इनका यूज किया जा रहा है यह चैट बोर्ट कई तरह के होते हैं जैसे सिरी अलेक्सा और ट्यूटर बोट और क्विज बोर्ड जैसे एजुकेशनल चैट बोट फन बोट और गेम बोर्ड जैसे एंटरटेनमेंट चैट बोट हेल्थ बोट और मेड बोर्ड 

जैसे हेल्थ केयर चैट बॉट और फाइनेंस बोर्ट और इन्वेस्ट बोर्ड जैसे फाइनेंशियल चैट बट एक्सट्रा इनके फंक्शंस के बेस पर चैट बोट्स मेनली दो टाइप्स के होते हैं रूल बेस्ड और मशीन लर्निंग चैट बोर्ट रूल बेस्ड चैट बोर्ट पहले से तय किए गए नियमों और जवाबों के बेस पर काम करते हैं जैसे अगर आप पूछते हैं आप कैसे हैं तो वह एक प्री डिसाइडेड जवाब देंगे जैसे मैं ठीक हूं धन्यवाद आप कैसे हैं और मशीन लर्निंग चैट बोर्ड डाटा से सीखते हैं उन्हें लार्ज क्वांटिटी में डाटा दिया जाता है और वह उस डाटा के बेस पर अपने जवाबों को बेहतर बनाते जाते हैं जैसे अगर आप बार-बार एक ही सवाल पूछते हैं तो वह अगली बार उस सवाल का जवाब और ज्यादा एक्युरेटली देंगे टाइम के साथ चैट बोट काफी एडवांस हो गए हैं अब वह हमारे इमोशंस को समझने की कोशिश करते हैं और बहुत सारे काम कर सकते हैं ह्यूमन लैंग्वेज को समझने और उस पर रिस्पांडर के लिए चैट बोट्स एनएलपी यानी नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मशीन लर्निंग

कन्वर्सेशन मैनेजमेंट डेटा बेसेस और इंटरफेस का कॉमिनेशन यूज करता है चैट बोर्ड के बारे में जानने के बाद अब बारी है यह जानने की कि चैट बोर्ड डेवलपर क्या करता है तो एक चैट बोर्ड डेवलपर चैट बोर्ड्स को डिजाइन डेवलप और मैनेज करता है चैट बोर्ड किस पर्पस के लिए बनाया जा रहा है यह कैसा दिखाई देगा यूजर्स से कैसे बातें करेगा यह सब चैट बर्ट डिजाइन में आता है चैट बोर्ड को कोड करने का काम डेवलपमेंट में आता है जिसमें डेवलपर पाइथन और जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस का यूज करके चैट बोर्ट को बनाता है और चैट बोर्ट को लगातार अपडेट और

इंप्रूव करना चैट बोर्ट मैनेजमेंट होता है 

अब अगर आप टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी को साथ लेकर चलना पसंद करते हैं और चैट बोर्ट डेवलपर बनने के बारे में सो स भी रहे हैं तो आपको यह जान कर के खुशी होगी कि इंडिया में चैट बोट डेवलपर के लिए अच्छा स्कोप है डिफरेंट इंडस्ट्रीज में डिजिटल टेक्नोलॉजीज का यूज बढ़ने से चैट बोट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और माना जा रहा है कि इंडिया में साल 204 से 2032 तक में चैट बोट मार्केट लगभग 21 पर सीएजीआर यानी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से ग्रो करेगा यानी हर साल यह मार्केट लगभग 21 पर की रेट

से बढ़ेगा तो ऐसे में आपके लिए चैट बोर्ड डेवलपर बनना अच्छे करियर की अपॉर्चुनिटी को साथ ला सकता है इसलिए आइए अब जान लेते हैं एक चैट बोर्ड डेवलपर बनने के लिए कौन सी स्किल्स जरूरी होंगे 

नंबर एक एजुकेशनल रिक्वायरमेंट्स 

तो यूं तो चैट बोर्ड डेवलपर बनने के लिए किसी पर्टिकुलर डिग्री का होना जरूरी है लेकिन अगर आपने कंप्यूटर साइंस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या डेटा साइंस जैसे फील्ड में बैचलर डिग्री ली है तो यह आपको प्रोग्रामिंग डाटा स्ट्रक्चर एल्गोरिथम और अदर टेक्निकल स्किल्स प्रोवाइड कराए और अगर आपने इनमें से कोई डिग्री नहीं ली

है तो आप ऑनलाइन कोर्स और प्रोजेक्ट्स के जरिए भी इन स्किल्स को सीख सकते हैं

नंबर दो प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस चैट बोर्ट 

डेवलपमेंट के लिए आपको पाइथन और जावास्क्रिप्ट की नॉलेज तो जरूरी है ही साथ में अगर आपने आर c+ प और जावा जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की नॉलेज ली हो तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा नंबर तीन मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोट्स मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करते हैं चैट बोर्ड्स को डाटा से सीखने और पैटर्स को पहचानने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का यूज किया जाता है और इंसानों जैसी

इंटेलिजेंस शो करने के लिए यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई टेक्निक्स का यूज करते हैं इसलिए इन एरियाज की स्ट्रांग नॉलेज होना जरूरी है 

नंबर चार एनएलपी चैट बोर्ड्स 

ह्यूमन लैंग्वेज को समझने और उसका जवाब देने के लिए एनएलपी का उपयोग करते हैं इसलिए इसमें भी आपको मास्टरी हासिल होनी चाहिए 

नंबर पांच टूल्स एंड फ्रेमवर्क्स चैट बोर्ड 

डेवलपमेंट के फील्ड में कई पावरफुल टूल्स और फ्रेमवर्क्स भी अवेलेबल हैं जो डेवलपर्स को कॉम्प्लेक्टेड बोर्ड बनाने में हेल्प करते हैं इसलिए इनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए ऐसे कुछ टूल्स एंड फ्रेमवर्क्स हैं रासा जो कि

एक ओपन सोर्स मशीन लर्निंग फ्रेमवर्क है जो चैट बोर्ट और वॉइस असिस्टेंट बनाने के लिए यूज किया जाता है डायलॉग फ्लो यह यानी एनएल आई बनाने में मदद करता है और एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस रूल्स और प्रोटोकॉल्स का ऐसा सेट होता है जो डिफरेंट सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस को आपस में इंटरेक्ट करने और एक दूसरे से डाटा एक्सचेंज करने देता है 

नंबर सात यूजर इंटरफेस डिजाइन

 यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक अट्रैक्टिव और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस बनाना बहुत इंपॉर्टेंट

होता है इसलिए इसकी नॉलेज भी जरूरी होती है 

नंबर आठ डोमेन नॉलेज 

आप जिस फील्ड या डोमेन में चैट बोर्ड डेवलप करना चाहते हैं आपको उसकी नॉलेज होना बहुत जरूरी है जैसे अगर आप एक हेल्थ केयर चैट बोर्ड बना रहे हैं तो आपको हेल्थ केयर के बारे में नॉलेज होनी चाहिए इसके लिए अपने डोमेन के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़िए और सीखिए एक्सपर्ट्स की सलाह लीजिए और डोमेन स्पेसिफिक प्रोजेक्ट्स पर काम करके प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लीजिए 

नंबर नौ ऑनलाइन कोर्स और ट्यूटोरियल कोर्स 

एरा ईडीएक्स और युड मी जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई कोर्स और ट्यूटोरियल अवेलेबल है जोआपको चैट बोर्ड डेवलपमेंट में जरूरी स्किल्स को सीखने में मदद कर सकते हैं 

नंबर 10 प्रोजेक्ट्स और पोर्टफोलियो 

अपनी स्किल्स को शोकेस करने के लिए आप चैट बोर्ट प्रोजेक्ट्स बना सकते हैं और उन्हें गिट हब जैसे प्लेटफार्म पर शोकेस भी कर सकते हैं साथ ही अपने पोर्टफोलियो में इन प्रोजेक्ट्स को ऐड करके उसे इंप्रेसिव भी बना सकते हैं 

नंबर 11 इंटर्नशिप चैट बोर्ड 

डेवलपमेंट में इंटर्नशिप करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है इसके जरिए आप रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस ले सकेंगे और आपको मिलने वाली जॉब अपॉर्चुनिटी भी काफी बेहतर होंगी 

नंबर 12 सॉफ्ट स्किल्स चैट बोर्ड 

डेवलप करने के लिए सॉफ्ट स्किल्स का अच्छा होना भी जरूरी होता है जैसे अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और टीम वर्क इन स्किल्स की इंपॉर्टेंस इसलिए है क्योंकि चैट बोर्ट को आपसे अच्छे से बात करनी आनी चाहिए ताकि आप उसे आसानी से समझ सके अगर आपकी कोई प्रॉब्लम है तो चैट बोर्ड को उसे समझकर सॉल्व करना आना चाहिए और चैट बोर्ट को बनाने में कई लोग मिलकर काम करते हैं इसलिए चैट बोर्ड को टीम के साथ काम करना भी आना चाहिए और चैट बोर्ड को यह सब इंस्ट्रक्शंस उसका डेवलपर देता है इसलिए उसमें यह स्किल्स होनी जरूरी है तभी वह चैट बोर्ड को यह सब सिखा सकता है क्योंकि चैट बोर्ड तो केवल एक टूल है यह उतना ही अच्छा हो सकता है जितना अच्छा उसका डेवलपर हो 

नंबर 13 है नेटवर्किंग चैट बोर्ड 

डेवलपमेंट कम्युनिटी में एक्टिव रहिए और डेवलपर्स के साथ नेटवर्क बनाइए ताकि आपको सीखने के नए-नए अवसर मिल सके और जल्दी ही आप ग्रो कर सके यह भी ध्यान रखिए कि चैट बोट टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से डेवलप हो रही है इसलिए आपको हमेशा न्यू स्किल्स लर्न करने के लिए तैयार भी रहना होगा अब आप यह भी जान लीजिए कि चैट बोर्ड डेवलपर का एवरेज सैलरी पैकेज 8 लाख पर एनम तक हो सकता है जो फ्रेशर्स के लिए 4 से 6 लाख पर

एनम होना पॉसिबल है और एक्सपीरियंस और एक्सपर्टीज बढ़ने के साथ यह पैकेज 10 लाख पर एनम और उससे ज्यादा भी हो सकता है यह पैकेज इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपकी स्किल्स प्रैक्टिकल नॉलेज कैसी है आपने किस लोकेशन से की है 

किस कंपनी में अप्लाई किया है तो इस तरह अब आपने यह जान लिया है कि चैट बोट क्या होते हैं और एक चैट बोर्ट डेवलपर बनने के लिए कौन से स्किल्स और नॉलेज का होना जरूरी है तो उसी के साथ यह पोस्ट  यहीं पर कंप्लीट होता है इस पोस्ट  के बारे में क्या राय है क्या कहना चाहते हैं कमेंट सेक्शन में बताइए साथ ही इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

लाइक ऑलरेडी कर दिया है तो एक काम सबसे जरूरी गवर्नमेंट सर्विस वेबसाइट को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को प्रेस कर लीजिए ताकि सारी जानकारियां आपको हमेशा मिलती रहे तब तक के लिए हमेशा अपने आप को अपडेट रखें ग्रो करते रहे गवर्नमेंट सर्विस के साथ धन्यवाद

#HowtoBecomeChatbotDeveloper? #Career #Education 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें