Ayodhya Airport kab chalu hoga : अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन :- आज भारत दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छोटा जा रहा है। भारत आज विश्व स्तर पर एक नई छवि बनाता जा रहा है। भारत को आज पूरी दुनिया शांति एवं मुसीबत के समय सहायता करने वाले देशों में उच्च श्रेणी में रख रहा है। जैसे अगर हाल फिलहाल में ही तुर्की में जब भूकंप आया था तो ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत ने अपनी एनडीआरएफ की टीम को भेज कर वहां पर फंसे कई लोगों की जान बचाई थी। जब पूरा देश 2 वर्ष पहले कोरोना की महामारी से जूझ रहा था उसे वक्त कई देशों के अर्थव्यवस्था गिर रही थी, उसमें भारत डट के खड़ा था। इतना ही नहीं बल्कि भारत ने कोविद् महामारी के एंटीडोट को गरीब देशों तक पहुंचा,कई देशों को बहुत ही कम दामों में दे दिया। अभी हाल फिलहाल ही रूस की गिरती अर्थव्यवस्था को भारत के द्वारा तेल खरीद कर बचाया गया। यह सब भारत के महानता है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन।