बिना कोई ID लिए आधार कार्ड का काम शुरू कीजिए बिल्कुल फ्री में II AADHAAR UPDATE WITHOUT ANY ID

बिना कोई ID लिए आधार कार्ड का काम शुरू कीजिए बिल्कुल फ्री में II AADHAAR UPDATE WITHOUT ANY ID

बिना कोई ID लिए आधार केंद्र कैसे खोले जाने सभी जानकरी इस ही पोस्ट में | 

हेलो दोस्तों आज की इस आर्टिकल्स  मे। हम बात करने वाले हैं कि बिना आधार आईडी लिए हुए भी आधार कार्ड में कोई भी सुधार या अपडेट कैसे कर सकते हैं। वह भी खुद से घर बैठे अपने फोन से या तो फिर बिना कोई ID लिए आधार कार्ड का काम शुरू कैसे करे बिल्कुल फ्री में या  तो फिर बिना आधार आईडी लिए आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें? या तो फिर बिना आधार आईडी लिए हुए भी आधार में सुधार या अपडेट कैसे करें। अगर आपके भी मन में इस तरह की कई सारे सवाल  घूम रहे होंगे तो आज की इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने वाली हूं कि किस प्रकार से आप बिना किसी आईडी लिए हुए भी आधार कार्ड में सुधार या अपडेट कर सकते हैं। तो अगर आप भी ए करना चाहते हैं । या तो फिर बिना कोई ID लिए आधार कार्ड का काम शुरू करना चाहते हो वह भी बिल्कुल फ्री में और या खुद की छोटे से आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हो। जिसे लोगों को आधार सर्विस मिल सके और आपकी भी कुछ आमदनी हो जाए। आधार कार्ड को सुधार एवं अपडेट  में तो वह आप कैसे कर सकते हैं। इसके लिए क्या प्रक्रिया है और किस प्रकार से आप घर बैठे कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपको भी अपनी आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव या अपडेट करना है तो वह कैसे कर सकते हैं। बिना कोई आधार सर्विस केंद्र गए हुए या  बिना कोई ID लिए बिना अगर यह सारी प्रोसेस जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें।

हेलो दोस्तों जब से हमारे देश में करुणा काल चल रहा है तब से लॉक डॉन ही लोग डॉन है इसके वजह से लोग भी कहीं पर जाना पसंद नहीं करते हैं यही सारी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने यूआईडी में कुछ अपडेट किए है। जिस अपडेट के थ्रू आप अपने आधार कार्ड में कई सारी परिवर्तन एवं बदलाव कर सकते हैं वह भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से। इसके लिए आपको नाही सीएससी सेंटर और ना ही आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत पड़ेगी । और अगर आपका कोई शॉप है। और आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत नॉलेज है। तो आप यह सेवा देकर लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं तो चलिए समझते हैं कि ए सब कैसे कर सकते हैं आपको बता दें कि आप क्या-क्या बदलाव घर बैठे अपने फोन से आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं ।

 आधार कार्ड का काम करना चाहते हैं या फिर खुद की आधार में कुछ अपडेट या परिवर्तन करना चाहते हैं तो नीचे जो जो एस्टेट बताया गया उसे आपको सिंपली फॉलो करना है।👇👇

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर ले।
  • फिर आपको गूगल में टाइप uidai.gov.in और आपको यूआईडीएआई का ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से हैं।
  • फिर आपको myAadhaar uidai.gov.in के ऊपर क्लिक कर देना हैं। 
  • क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस आपको देखने को मिलेगा

ओपन करने के बाद यहां पर काफी सारी फीचर साहब को देखने को मिल जाता है जैसे की

  1. डाउनलोड आधार
  2. Order Aadhar PVC card
  3. चेक आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर स्टेटस
  4. चेक इन रॉयल या अपडेट स्टेटस
  5. लोकेशन इन रोल सेंटर
  6. बुक ओन अप्वाइंटमेंट
  7. Retieve eid & आधार नंबर
  8. वेरीफाई ईमेल एंड मोबाइल नंबर
  9. Verify Aadhar
  10. भीआईडी जनरेटर
  11. Lock/unlock Aadhar
  • यहां पर आने के बाद यह सारी फीचर्स मिलेगी अगर आपको आधार कार्ड में अपडेट करना है तो आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

यहां पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा

  1. सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर ऐड करना है
  2. अब आपको रीकैप्चा को इंटर करना है।
  3. ओटीपी इंटर करने के बाद लॉगिन के ऊपर क्लिक करें

नोट: – Aadhar में registered mobile number पर ही ओटीपी जाएगा।

इतना करने के बाद आप आधार की सरवर पर इंटर कर जाएंगे जहां से आप अपने आधार में कोई भी चेंज है अपडेट कर सकते हैं।

  •  लॉगइन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिल जाएगा।
  • फिर आपको अपडेट आधार ऑनलाइन के ऊपर क्लिक करना है।
  • करते ही कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको देखने को मिल जाएगा तो आपको प्रोसेस टू अपडेट आधार पर क्लिक करना है।

यहां पर आपको सारी ऑप्शंस मिल जाएंगे अपडेट करने के लिया। यह आप घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई आईडी का जरूरत नहीं हैं। इतना काम करने के लिए

  • मान लीजिए कि आपको एड्रेस अपडेट करना है।
  • तो इसके लिए सबसे पहले एड्रेस के ऊपर क्लिक करें और फिर process to update Aadhar क्लिक करें।
  • फिर आपको एड्रेस अपडेट करने का ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे कि कुछ इस तरह का फॉर्म फिल करना पड़ेगा
  • फिर आपको डाक्यूमेंट्स के तौर पर पैन कार्ड , फिर राशन कार्ड और  वोटर आइडी कार्ड इनमें से कोई एक जिसमें आपका एड्रेस हो उस डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना पड़ेगा।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा
  • अगर यदि आप आधार कार्ड में कोई भी चेंजेज अपडेट करते हैं तो इसके लिए आपको ₹50 पेमेंट करना पड़ेगा
  • आप इसे चाहे तो यू पी आई नेट बैंकिंग के थ्रू कर सकते हैं या  तो फिर पेटीएम या फोनपे के माध्यम से भी कर सकते हैं
  • सर प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको कुछ इस तरह को इंटरफेस देखने को मिलेगा जहां पर आप अपनी रिक्वेस्ट आईडी भी देख सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं यह ब्लॉग आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा तो अपनी फ्रेंड फैमिली सर्कल में शेयर जरूर करें और इसी तरह और प् आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के बैल आइकन को प्रेस करें अगर वीडियो के रूप में इसी तरह की जानकारी चाहते हैं तो हमारे चैनल TechTalkSandeep को सब्सक्राइब जरूर करें ।

सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

1 thought on “बिना कोई ID लिए आधार कार्ड का काम शुरू कीजिए बिल्कुल फ्री में II AADHAAR UPDATE WITHOUT ANY ID”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें