भारत में E-Kart फ्रैंचाइज़ी Business

Flipkart से पैसे कैसे कमाएं? भारत में E-Kart फ्रैंचाइज़ी Business

भारत में E-Kart फ्रैंचाइज़ी Business :- आजकल इंडिया में फ्रेंचाइजी बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और उनसे कमाई भी इतनी ही बढ़िया है चलिए जानते हैं एक ऐसे ही फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में जिसकी मदद से आप लाखों में कमा सकते हैं 

हेलो एवरीवन मैं हूं संदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं  गवर्नमेंट सर्विस  आज के  पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप ई कार् की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं हम आपको पूरी जानकारी डिटेल में देंगे ताकि आपको कोई परेशानी ना हो अप्लाई करने में पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि e-kart जाल बहुत तेजी से फैल रहा है और लोग इससे जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं 

आसान शब्दों में आज लोग ऑनलाइन खरीददारी करना अधिक पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह आसानी से उपलब्ध है और सस्ता भी है एक या दो साल के अंदर भारत में कोरियर डिलीवरी कंपनियों की मांग बहुत बढ़ जाएगी और उनमें से सबसे बड़ा होगा ई काट लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी कंपनी 

अब जानते हैं कि ई कार् लॉजिस्टिक शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है

 एक ऑफिस होना चाहिए जिसमें कुछ कंप्यूटराइज्ड वर्क कर सकते हो आपकी प्रॉपर्टी से जुड़े पेपर्स होने चाहिए ऑफिस में काम करने वाले इक्विपमेंट्स जैसे कि बारकोड स्कैनर स्टिकर प्रिंटर वगैरह वगैरह ऑफिस और फील्ड में काम करने के लिए स्टाफ होना चाहिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी या वाईफाई होना चाहिए पैकिंग टेप और शिपिंग लेबल सीसीटीवी कैमरा फॉर सिक्योरिटी पर्पसस पार्सल व्हीकल यह सब होना चाहिए 

अब जानते हैं इसमें क्या निवेश लगेगा 

जैसे कि हम जानते हैं कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ ना कुछ निवेश तो लगता ही है तो उसे भी हम थोड़ा डिटेल में समझ लेते हैं सबसे पहले तो आपको ऑफिस स्पेस में पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे लेकिन अगर आपके पास ऑलरेडी खुद की जमीन है तो पैसे ऑटोमेटिक कम हो जाएंगे इसके लिए आपको लगभग 500 से 1000 स्क्वा फीट की जगह चाहिए होगी 

जिसकी कॉस्टिंग लैंड और एरिया पर डिपेंड करेगी बाकी इक्विपमेंट्स में आपके पैसे लगेंगे जैसे कि लैपटॉप इलेक्ट्रिसिटी बैकअप इंटरनेट बारकोड स्कैनर वेइंग मशीन पीओएस मशीन काउंटर्स सीसीटीवी कैमरा इक्विपमेंट इंटीरियर सेटअप व्हीकल्स में पैसे लगेंगे और शुरुआत में कम से कम आपको एक या दो डिलीवरी बॉय रखने ही होंगे तो उनकी सैलरी भी जाएगी और फिर को कुछ फ्रेंचाइजी फी भी देनी पड़ेगी तो कुल मिलाकर यानी कि वर्किंग कैपिटल और फ्रेंचाइजी फी मिलाकर आपका 4 लाख से 7 लाख तक का खर्चा पड़ जाएगा 

लेकिन अगर आपके पास खुद का स्पेस है तो यह कॉस्ट कम हो जाएगी

अब जानते हैं ईकार्ड लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है 

ईकार्ड लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए 

  • आपके पास 10वीं और 12वीं क्लास की योग्यता होनी चाहिए 
  • उम्र 21 या उससे अधिक होनी चाहिए 
  • कोई क्रिमिनल या किसी भी प्रकार का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
  •  थोड़ा बहुत कोरियर सर्विस का अनुभव या नॉलेज होनी चाहिए 
  • फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा स्पेस होना चाहिए 

अब जानते हैं कि क्या डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी 

प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी जिसमें आपका पैन कार्ड या आधार कार्ड कुछ भी चल सकता है चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ दुकान और बिजनेस रजिस्ट्रेशन की जगह लॉजिस्टिक कंपनी एलिजिबिलिटी लाइसेंस और अनुभव जीएसटी रजिस्ट्रेशन बिजनेस का रजिस्ट्रेशन सोल प्रोपेट शिप एलएलपी और प्राइवेट लिमिटेड दुकान और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट जैसे सेल डीड रेंट एग्रीमेंट प्रूफ ऑफ एड्रेस ऑफ द प्रॉपर्टी बिजली का बिल या राशन कार्ड आईटीआर रिटर्न के लिए आवेदक का कैंसल्ड चेक पिछले छ महीनों का बैंक स्टेटमेंट 

अब जानते हैं कि ई कार्ड फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें 

इसके लिए दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन पहले जानते हैं 

ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका 

इसके लिए आपको अपने पास के ई कार्ड लॉजिस्टिक्स ब्रांच में जाना होगा वहां पर फ्रेंचाइजी के बारे में अधिकारी से बात करिए फिर फॉर्म भरने के लिए सारे जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाइए सब कुछ वेरिफिकेशन होने के बाद आपको फ्रेंचाइजी के लिए अप्रूवल मिल जाएगा 

अब जानते हैं ऑनलाइन तरीके के बारे में 

इसके लिए पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको कस्टमर केयर के साथ कनेक्ट किया जाएगा सारे वेरिफिकेशन जब हो जाएंगे तब आपको फ्रेंचाइजी के लिए अप्रूवल मिल जाएगा 

अब जानते हैं कि इसमें क्या प्रॉफिट मार्जिन है 

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी के अंदर प्रॉफिट मार्जिन की तो इसके अंदर सर्विस पर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे में जब डीलरशिप दी जाती है उसे टाइम बताया जाता है यदि प्रॉफिट मार्जिन की बात करें 

तो यह लगभग 2% से 15% या इससे अधिक भी हो सकता है तो एक अनुमान लगाया जा सकता है कि आप लगभग महीने के 50000 या 1 लाख तक कमा सकते हैं 

यह कमाई अभी कितनी बढ़ सकती है इसका अंदाजा आपको इससे लग जाएगा कि अभी e-cart ने हाल ही में लॉन्च किए हैं ब टू बी एयर एंड सरफेस एक्सप्रेस सॉल्यूशंस नई लॉन्च की गई सर्विस से भारत के सभी प्रमुख शहरों को कवर करने वाले एक अहम एयरपोर्ट के माध्यम से और फुल ट्रक लोड एवं पा ट्रक लोड सर्विस के नेटवर्क के जरिए कंपनियों को कई प्रोडक्ट्स की आसान ट्रांसपोर्टेशन की मदद मिलेगी एडवांस टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स सिस्टम में इन्वेस्टमेंट के जरिए 

ईकट देश भर में जरूरी लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर को जोड़ने वाले 880 हब से सरफेस ट्रांसपोर्टेशन सेवा प्रदान करेगी देश भर में प्रतिदिन प्रति ट्रक 800 किमी की औसत कवरेज देते हुए 7000 से ज्यादा ट्रकों के नेटवर्क से यह सर्विस दी जाएगी 

नए ऑप्शंस के तहत मिलने वाली ई कार्ड की कैपेसिटी एवं फैसिलिटी हैं जल्दी से आपको बता देते हैं जीपीएस से लेस ट्रकों का बड़ा ग्रुप लॉक के साथ बंद क्लोज्ड बॉडी ट्रक डिमांड के अकॉर्डिंग एवं भरोसेमंद प्लेसमेंट पीक और नॉन पक सीजन में सर्विस का भरोसा डिलीवरी का फिक्स्ड शेड्यूल नेशनल लेवल पर कैपेबल नेटवर्क पॉइंट टू पॉइंट मूवमेंट के लिए ऑप्टिमाइज नेटवर्क लास्ट माइल सर्विस तो इससे आपको यह तो समझ आ ही गया होगा कि इसका स्कोप और एक्सपोजर कितना ज्यादा है 

तो फिर देरी क्या है कर लीजिए एक्सप्लोर इसको भी और शुरू कर लीजिए अपना बिजनेस आपसे मिलते हैं अगली  पोस्ट में टिल देन गुड बाय

8 thoughts on “Flipkart से पैसे कैसे कमाएं? भारत में E-Kart फ्रैंचाइज़ी Business”

  1. Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site

  2. Hello i think that i saw you visited my weblog so i came to Return the favore Im trying to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  3. Techarp naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें