ज्यादा पैसा कमाना है तो बिजनेस करने की ही सलाह दी जाती है पर कोई भी बिजनेस आईडिया नहीं देता है कि भाई बिजनेस करें तो किस चीज का करें तो आज हम आ गए हैं इस सवाल का जवाब लेकर आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ इनोवेटिव और सबसे अलग बिजनेस आइडियाज के बारे में हेलो मेरा नाम है संदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं य्हरेड जब से पंडम आया है तब से लोगों का रहन-सहन तो बदला ही है पर साथ ही सोच भी बदली है तो आज के हमारे बिजनेस आइडियाज आज के समय से रिलेटेड ही होने वाले हैं तो बिना देरी के शुरू करते हैं अपने पहले बिजनेस आइडिया से जो है स्टैंडिंग डेस्क फॉर होम ऑफिस जब से वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चल रहा है तब से लोग अपनी हेल्थ को लेके काफी कंसर्न रहने लगे हैं इसीलिए अब लोगों का ध्यान आ टिका है स्टैंडिंग डेस्क पर ए एक्टिव रहने का यह बहुत अच्छा तरीका है स्टडीज यह बताती हैं कि अगर हम दिन में एक से दो घंटे खड़े हो जाएं तो इसका हमारे शरीर पर अच्छा असर होता है हमारा ब्लड सर्कुलेशन अटेंशन स्पैन बढ़ता है और कमर दर्द जैसी परेशानियां भी नहीं होती इसके लिए आपको पहले किसी लोकल सप्लायर को ढूंढना होगा ये आप किसी फर्नीचर वाले से भी पूछ सकते हैं और कोई कांट्रैक्ट साइन भी कर सकते हैं जो ऑफिसेज वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी लागू करते हैं आप उनसे कांट्रैक्ट साइन कर सकते हैं फिर काम होगा अपने प्रोडक्ट का प्रचलन करने का सबको बताइए अपने आईडिया के बारे में और इससे जुड़े फायदों के बारे में आपका यह स्टार्टअप हेल्थ के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा
अब दूसरा क्रिएटिव और आज के जमाने का आईडिया है रीयूज बल प्रोड्यूस बैग्स प्लास्टिक बैग्स
हमारे वातावरण के लिए बहुत ही खराब होते हैं यह सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि पूरी दुनिया कह रही है इसी के चलते आजकल रीयूज बल बैग्स का ट्रेंड चल पड़ा है यह बैग्स यूथ के बीच काफी पॉपुलर माने जाते हैं 2012 में अमेरिका की एक लड़की ने प्लास्टिक बैग्स को रिप्लेस करने के लिए केले के पत्तों से बैग बनाया था ब्राजील की भी एक स्कूली बच्ची ने संतरे के छिलकों से बैग बनाया अगर यह बच्चे कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं बस आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप किस चीज का रियू जबल बैग बनाना चाहते हैं आपको ये रिसाइकल मटेरियल कहां से मिलेगा उसका सोर्स पहले से ही आप चेक कर लें यह आपको आराम से और फ्री में कहीं से भी मिल सकता है बैग्स बनाने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चरर को ढूंढ सकते हैं और फिर मैन्युफैक्चरर के साथ एक कांट्रैक्ट साइन कर लें या आप सिंपली exportersindia.com ड इया जैसी साइट्स पर जाइए और वहां प्रोडक्ट्स सर्च कीजिए वहां आपको काफी मैन्युफैक्चरर्स का फोन नंबर मिल जाएगा जिन्हें संपर्क करके आप कांट्रैक्ट साइन कर सकते हैं फिर आपका काम रह जाएगा अपने इस प्रोडक्ट्स की सेल्स बढ़ाना और दुनिया को बताना अपने इस प्रोडक्ट या आईडिया के बारे में इसमें आपकी मदद करेगा सोशल मीडिया instagram फ्रेंडली आईडिया है आजकल लोग एनवायरमेंट फ्रेंडली होने की कोशिश तो करते हैं और अच्छी बात यह भी है कि इसे कूल भी माना जाता है
बैंबू ब्रशस आप खुद भी डिजाइन कर सकते हैं
या अगर आप इतनेक्रिएटिव नहीं है तो मैन्युफैक्चरर को डिजाइन करने के लिए बोल सकते हैं बनने के बाद आप उन ब्रश की पर्सनल ब्रांडिंग भी कर सकते हैं अब बात आती है कि बैंबू टूथब्रश ही क्यों बैंबू टूथब्रश बायोडिग्रेडेबल है अब हम आपको बताते हैं कि आप इसमें बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं एकोर india.com इट्रेड जैसी वेबसाइट पर जाइए वहां आपको बहुत सारे बैंबू मैन्युफैक्चरर्स के कंटक्ट मिल जाएंगे जो थोक में बैंबू ब्रशस मैन्युफैक्चर और सप्लाई करते हैं आप उनके के साथ एक कांट्रैक्ट साइन कर लीजिए उन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाएं और अपने ब्रशस की मार्केटिंग कीजिए
अगला आइडिया है बियर्ड ऑयल
प्रोडक्शन का जी हां लड़कों को और किसी चीज का शौक हो या ना हो पर उन्हें दाढ़ी रखने का शौक जरूर होता है इसी शौक के चलते बियर्ड ऑयल आजकल काफी चर्चा में है इसमें भी या तो आप खुद बियर्ड ऑयल बनाइए या आप मैन्युफैक्चरर को संपर्क कीजिए यह मैन्युफैक्चरर आपको इंडिया ट्रेड या एकोर india.com जैसी साइट्स पर आसानी से मिल जाएंगे फिर आपको ध्यान देना होगा अपने इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर इस चीज के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मदद ले सकते हैं
अब अगला आईडिया जिनको किताबें पढ़ने का शौक है
उन्हें बहुत पसंद आने वाला है यूं तो अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है पर अभी भी कई लोगों को किताबों से कहानियां पढ़ना ज्यादा पसंद है और कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई कहानी पढ़ चुके होते हैं तो वो किताब यूं ही पड़ी रहती है तो आईडिया है एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का जहां सेकंड हैंड किताबें खरीदी और बेची जा सके सेलर्स और बायर्स को एक साथ लेके आने का इधर लोग अपनी सेकंड हैंड किताब बेच पाएंगे जब यह लेनदेन होगा तो उसमें आप भी अपना कमीशन ले सकते हैं बेचने वाला वो बुक कोरियर या मेल से जैसे भी खरीददार की मर्जी हो वैसे पहुंचा सकता है
अब इस पोस्ट का आखिरी और इनोवेटिव आइडिया है सीनियर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस
भारत में 10.5 एल्डरली या कहीं बुजुर्ग लोग रहते हैं और 2040 में यह आंकड़ा 20.8 तक हो सकता है आजकल न्यूक्लियर फैमिलीज है और सब अपने ही काम में व्यस्त रहते हैं इस सब के बीच सबसे ज्यादा जो सफर करता है वह है घर के बुजुर्ग लोग इसलिए आईडिया है एक एस्कॉर्ट सर्विस शुरू करने का ऐसी सर्विस जहां बुजुर्ग लोग एक कॉल करें और उन्हें मिल जाए एक ट्रेवल पार्टनर जैसे ऐसे सोचिए किसी बुजुर्ग महिला को सब्जी लेने जाना है तो आप गाड़ी लेके पहुंच जाइए उस महिला को मंडी ले जाएं जब वह सारी खरीदारी कर ले तब उन्हें वापस घर छोड़ द शुरुआत में आपको चाहिए होगी एक गाड़ी और आप खुद एज अ ड्राइवर धीरे-धीरे अपना यह ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाइए अपनी सर्विस के बारे में आप नर्सिंग होम्स और रिटायरमेंट विलेजेस में बता सकते हैं वहां से आपको ज्यादा क्वेरीज मिल पाएंगी तो यह थे हमारी तरफ से आज कुछ इनोवेटिव क्रिएटिव बिजनेस आइडियाज कैसे लगे आपको यह आइडियाज हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आपके पास और कोई ऐसा ही क्रिएटिव या इनोवेटिव आइडिया हो तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा