अटल पेंशन योजना 2024 : सरकार द्वारा इस स्कीम में अभी से पैसे लगाकर अपने बुढ़ापे में रेगुलर मंथली पेंशन से मौज बनाई गए चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में इस पोस्ट में हेलो मेरा नाम है मेधा और आप देख रहे हैं आज की यह सरकारी स्कीम अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के लोग जो 18 से 40 के बीच के हैं उनको ध्यान में रखकर बनाई गई है इस (अटल पेंशन योजना ) स्कीम के जरिए आपको 60 साल का होने पर हर महीने 1000 2000 3000 4000 5000 तक की पेंशन मिल सकती है कितनी पेंशन मिलेगी वो आपके अभी की कंट्रीब्यूशन पर भी डिपेंड करता है और तो और इस (अटल पेंशन योजना ) स्कीम में कोई भी इंडियन सिटीजन अप्लाई कर सकता है यह स्कीम है
अटल पेंशन योजना सरकार यह स्कीम आजकल की यूथ की ओल्ड एज सिक्योर करने के लिए लाई है आजकल न्यूक्लियर फैमिली का ट्रेंड जिस तरह से चल रहा है और जिस तरह से अब नौकरियों से पेंशन फैसिलिटी हट गई है इससे लिए लिए हम तो यही आपको सजेस्ट करेंगे कि आपको भी अपनी ओल्ड एज की तैयारी अभी से कर लेनी चाहिए चलिए अब जानते हैं हैं
अटल पेंशन योजना के बेनिफिट्स पहला है गारंटीड मिनिमम पेंशन अमाउंट यानी कि इस स्कीम में आपको गारंटीड पेंशन मिलेगी अब चाहे वो 1000 की हो 2000 3000 4000 या जितनी भी दूसरा ये कि गारंटीड मिनिमम पेंशन अमाउंट टू द स्पाउस यानी कि पेंशन लेने वाले इंसान की अगर डेथ भी हो जाए तो उतनी ही पेंशन सरकार द्वारा उनके स्पाउस को दे दी जाएगी
तीसरा है रिटर्न ऑफ द पेंशन वेल्थ टू द नॉमिनी ऑफ द सब्सक्राइबर यानी
जब दोनों की मतलब पेंशनर और उसके स्पाउस की भी डेथ हो जाती है तो पैसा उसके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा और जिस तरह से आपको एनपीएस में टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं ना उसी तरह से इसमें भी मिलते हैं इसमें वॉलंटरी एग्जिट भी आप कर सकते हैं
अगर आप 60 साल से पहले अपने पैसे निकालना चाहते हैं और इस स्कीम में से अपना नाम कटवाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं आपने जितने पैसे अभी तक कंट्रीब्यूट किए हैं वो सब आपको दे दिए जाएंगे वैसे भगवान ना करें ऐसा हो पर तब भी हम सारे एस्पेक्ट्स ध्यान में रखकर आपको यह जानकारी भी दे देते हैं कि अगर सब्सक्राइबर की यानी जिसने पेंशन में अप्लाई किया है उसकी 60 साल से पहले ही डेथ हो जाती है
तो उसके स्पाउस के पास दो ऑप्शन होंगे
- तो उसका स्पाउस वो अकाउंट कंटिन्यू करवा सकता है
- तो वह स्पाउस ये अकाउंट बंद करवा सकता है और उसको सारा पैसा जितना अभी तक जमा हुआ है वह दे दिया जाएगा
एक और सवाल आ जाता है कि अगर स्पाउस का भी पहले से ही एपी वाई अकाउंट हो तो तो भी स्पाउस का उनके पार्टनर के नाम से अकाउंट कंटिन्यू कर दिया जाएगा मतलब अब स्पाउस के दो अकाउंट होंगे
चलिए अब जानते हैं इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है
- इसमें 18 से 40 साल के बीच के लोग अप्लाई कर सकते हैं
- जो अनऑथराइज्ड बिट बेसिस पर मंथली क्वार्टरली या हाफ ईयरली बेसिस पर पैसे काट लिए जाएंगे
- उनके एवाई अकाउंट में डाल दिए जाएंगे केवाईसी डॉक्यूमेंट भी आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस अकाउंट से ले लिया जाएगा
- आपको कितने पैसे कितने साल जमा करने पर कितने रुपए की पेंशन मिलेगी
वह जानने के लिए आप नीचे डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक टेबल खुल जाएगा
जहां से आप ये सब जानकारी ले सकते हैं अगर आप 18 साल की उम्र में जॉइन कर रहे हैं तो आपको मंथली 42 से ₹10 तो पे करने ही होंगे 1000 से 5000 तक की पेंशन पाने के लिए अगर आप मंथली कंट्रीब्यूशन में थोड़ा डिले करेंगे तो आपके पैसे भी काटे जाएंगे पर वह बहुत ही कम अमाउंट होगा जैसे अगर आप ₹1 का मंथली कंट्रीब्यूशन करते हैं और उसमें डिले करते हैं तो आप पर ₹ का फाइन लगेगा 100 से 500 का कंट्रीब्यूशन करते हैं पर उसमें डिले हो जाता है तो आप पर ₹1 का मंथली फाइन लगेगा 500 से 1000 के बीच का कंट्रीब्यूशन करते हैं और अगर उसमें भी डिले होता है तो आप पर ₹2 का पेनल्टी लगेगा और 1000 से ऊपर का कंट्रीब्यूशन करते हैं और उसमें डिले हो जाता है तो आप पर ₹10 की पेनल्टी लगेगी तो
यह थी अटल पेंशन योजना अगर आपका अभी भी कोई सवाल रह गया हो तो आप इनकी हेल्पलाइन नंबर 180016 पर कॉल कर सकते हैं या हमसे भी कमेंट सेक्शन में अपने सवाल पूछ सकते हैं वी विल बी हैप्पी टू आंसर देम ऑल आपसे मिलते हैं अगली पोस्ट में टिल देन कीप वाचिंग गवर्नमेंट सर्विस
Hello Neat Post, I noticed a problem with your website in Internet Explorer. Could you please check this? IE remains the leading search engine, and a significant number of people may overlook your excellent writing because of this issue.
This post is so creative. I love the way you approached this topic.