The psychology of money

Rich बनना है तो पैसों के इस असली game को समझो | The psychology of money

Rich बनना है तो पैसों के इस असली game को समझो | :- मॉर्गन हाउसेल जब अपने कॉलेज के दिनों में थे तो उस वक्त उनकी फाइनेंशियल कंडीशन कुछ ज्यादा ठीक नहीं थी इसी वजह से उनको कॉलेज के साथ-साथ कुछ पार्ट टाइम भी करना पड़ा यहां पर उनका काम एक होटल में बेटर का था उनको आने जाने वाले मेहमानों को ग्रीट करना होता और उनका सामान पहुंचाना होता इस काम से उनका गुजारा ठीक-ठाक ही चल रहा था क्योंकि इतनी सैलरी तो उनको मिल ही रही थी 

जिससे खर्चे चल सके उनके अब एक दिन रोज की तरह जब वह दरवाजे पर खड़े थे तभी उनके सामने एक लग्जरी गाड़ी रुकी यह आदमी एक टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव था और यह यहां अक्सर आया करता था इस इंसान की उम्र 20 साल की थी पर इतनी सी उम्र में भी वह काफी अमीर बन चुका था उसने अपनी टीनएज में ही काफी सारी कंपनी स्टार्ट और सेल की हुई थी जिस वजह से वह इतनी कम एज में इतना रिच बन गया था 

उसकी एक हैबिट बन चुकी थी कि वह जब भी कहीं जाता तो वह अपने साथ में नोटों के बंडल लेकर चलता ताकि दूसरों को भी ये दिख सके कि वह कितना अमीर है गाड़ी से उतरकर उसने मॉर्गन के दोस्त को बुलाया और उसके हाथ में नोटों की गड्डी दी और कहा वो जो सामने वाली गोल्ड की शॉप है ना वहां जाओ और मुझे $1000 के गोल्ड कॉइंस लाकर दो तो

वह शॉप पर गया और पूरे कॉइंस ले आया उस आदमी ने उससे कॉइंस लिए और पैसिफिक ओशन के पास चला गया वहां जाकर वह कॉइंस एक-एक करके पानी में फेंकने लगा वह इस तरह से कॉइंस को फेंक रहा था जैसे वह मछली को खाना दे रहा हो मॉर्गन को उसको ऐसे पैसे बर्बाद करते देख बहुत बुरा लगा उनको समझ आ गया कि इस इंसान को पैसों की बिल्कुल भी कदर नहीं है 

अब इसके ठीक 3 महीने बाद वह इंसान फिर से होटल में आया 

वह होटल में गया और तभी अचानक से उसे होटल में रखा एक लैंप टूट गया अब जैसे ही यह बात मैनेजर को पता चली तो मैनेजर तुरंत उसके पास आया और कहा सर यह लैंप आपकी वजह से टूटा है आपको भरपाई करनी पड़ेगी इसकी वह आदमी एकदम से गुस्से में आ गया और बड़े घमंड के साथ बोला हां हां बताओ कितने का था 

यह मैनेजर बोला जी $500 यह सुनते ही उसकी हंसी छूट गई बस इतना सस्ता लैंप यह पकड़ो $1000 और कोई महंगा लैंप लगाओ यहां पर लाकर और हां आज के बाद मुझसे ऐसे बात करने की गलती भी मत कर देना 

मॉर्गन यहां भी सब कुछ देख रहे थे वो सोचने लगे कि यार कितना अजीब बिहेवियर है इस इंसान का क्या यह हमेशा ही ऐसा रहेगा 

अब इसका जवाब ऑथर को अगले एक साल में ही मिल गया क्योंकि अपने इसी नए-नए नवाबी बिहेवियर की वजह से वह अपनी कंपनी की इन्वेस्टमेंट पर लगकर ध्यान नहीं दे पा रहा था जिस वजह से उसकी कंपनी बैंकर पसी की कगार पर आ गई अचानक से इतना गरीब हो जाने की वजह से उसकी जिंदगी बिल्कुल ही पलट गई वह अब कुछ भी नया करने की हिम्मत जुटा ही नहीं पा रहा था देन पुरानी बातें याद कर कर के उसको अचानक से हार्ट अटैक आ गया 

हालांकि वो जिंदा तो बच गया पर मेंटली डिसेबल्ड हो गया मॉर्गन ने उसकी लाइफ से एक बहुत ही बड़ी सीख ली और वो सीख यह थी कि भले ही आपकी कमाई कितनी भी हो अगर आपको पैसा सही से संभालना नहीं आया तो वह पैसा आपको हमेशा के लिए अपना गुलाम बनाकर रख लेगा और आप ना चाहते हुए भी ऐसी ऐसी हैबिट्स में खुद को फंसा लोगे जहां से बाहर निकलना भी बहुत मुश्किल है मॉर्गन अपनी बुक द साइकोल ऑफ मनी में बोलते हैं कि अगर आप यह सोच रहे हो कि कोई इंसान अगर एक बिलियन बन गया तो वह पैसे कैसे खो सकता है 

तो इसका जवाब यह होगा कि अगर आप एक बिलियन बनने के बाद हर दिन 1 मिलियन डॉलर्स खर्च करते रहो तो आप अपने सारे पैसे पहले साल के अंदर ही गवा दोगे हमारी लाइफ में सिर्फ पैसे कमाना ही सब कुछ नहीं होता आपके साथ में पैसों का रिलेशन क्या है पैसे आते ही आप कैसे बिहेव करते हो यह ट्रैक करना भी बहुत इंपॉर्टेंट है और मॉर्गन इस सबके पीछे का रीजन बताते हैं

हमारी साइकोलॉजी क्योंकि पैसा इस दुनिया में सबसे पहली ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान को आसानी से खुद की तरफ आकर्षित कर लेती है और लोगों को मैनिपुलेट करके वह काम भी करवा लेती है 

जो वह खुद भी नहीं करना चाहते इसी वजह से आज के टाइम में सबसे मुश्किल काम अमीर बनना नहीं बल्कि उस अमीरी को मेंटेन करके रखना बताया गया है आज की इस पोस्ट में आप पैसों से जुड़े कुछ और ऐसे ही फैक्ट्स जानोगे जहां एक्चुअल में आपको यह पता चल पाएगा कि पैसों को लेकर अब जो हमारा बिहेवियर है वोह आगे चलकर आपकी अमीरी की तरफ लीड करता है या आपको और गरीब बनाता जा रहा है  तो चलिए बिना ज्यादा और टाइ टाइम लगाए अब सीधा पॉइंट्स पर आते हैं 

लेसन नंबर वन लग एंड रिस्क 

आप जिस भी मोटिवेशनल स्पीकर को सुनोगे या किसी ऐसे बिजनेस पर्सन को सुनोगे जो एक मिलियन डॉलर कंपनी चला रहा है तो गौर करना उनकी स्पीस में आपको यह लाइन सबसे ज्यादा देखने मिलेगी कि देखो बहुत मेहनत करो क्योंकि हम भी आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह भी हमारी मेहनत का ही नतीजा है और अगर आप नॉर्मली सोचो तो यह सची बात है बट मॉर्गन कहते हैं कि हम अपनी कामयाबी का सारा क्रेडिट मेहनत को नहीं दे सकते क्योंकि सक्सेस में मिलने के पीछे एक बड़ा हाथ लग का भी होता है व कैसे चलो 

इस एग्जांपल से समझते हैं बिल गेट्स जो कि माइक्रोसॉफ्ट के ओनर हैं उनकी बहुत ही कम एज थी जब उन्होंने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख ली थी और यह बात आप में से कई लोग को पता भी होगी बट यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जिस लेक साइड स्कूल में बिल गेट्स अपने बचपन में जाते थे वो दुनिया के उन चुनिंदा स्कूलों में से एक था जहां पर कंप्यूटर चलाना सिखाया जाता था 

वह अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि अगर मैं बचपन में लेक साइड स्कूल ना गया होता तो शायद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आज एजिस्ट ही नहीं कर रही होती यही नहीं आप  youtube’s हैं जो बहुत ज्यादा वैल्यू दे रहे हैं कंपैरेटिव उनके व्यूज उनसे बहुत कम रह जाते हैं 

फिर वो इंसान अपना टाइम रिस्क पर लगाकर उस इंसान से कंपीट करने में जूझ रहा होता है जिसे आगे बढ़ते रहने के लिए कुछ ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ रही इसलिए लक और रिस्क एक इंसान की लाइफ में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है और इस बात को समझना बहुत इंपॉर्टेंट है 

लेसन नंबर टू गेटिंग वेल्थी वर्सेस स्टेइंग 

वेल्थी जैसे लीव मोर जब 30 साल के थे तो उस टाइम उनकी नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर हो चुकी थी क्योंकि वो अपने टाइम के बहुत ही अच्छे ट्रेडर माने जाते थे फिर 1929 में जब इंफ्लेशन बहुत ज्यादा बढ़ गया तब तक जैसी

दुनिया के और जानेमाने स्टॉक इन्वेस्टर बन गए पर इसी साल कुछ महीने बाद इतिहास का सबसे बड़ा मार्केट क्रैश हुआ जिसने वहां के ऑलमोस्ट सभी इन्वेस्टर्स को पूरी तरह से कंगाल कर दिया आए दिन अखबारों में और न्यूज़ में लोगों के सुसाइड करने की खबरें आ रही थी 

इसीलिए जैसी की वाइफ डोरथी को बस यही डर लग रहा था कि उनके हस्बैंड अब घर वापस आ पाएंगे या नहीं फिर थोड़े टाइम बाद जब जैसी अपने घर वापस आए तो उनकी वाइफ ने उनसे पूछा जी आप यहां कि अब हम पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं तो जैसी ने अपनी वाइफ को बताया अरे तुम बर्बाद होने की बात कर रही हो अरे आज तो मेरी दुनिया का सबसे अच्छा दिन है क्योंकि इस बार मैंने मार्केट के गिरने के ऊपर बैटिंग की थी और यह तो इतनी ज्यादा गिर गई कि मुझे बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो गया यहां अब ऐसे टाइम जब स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री के सबसे बुरे दिन चल रहे थे 

उस टाइम पर जैसी वहां के सबसे अमीर इंसान बन गए क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक दिन में 3 बिलियन डॉलर्स कमा लिए पर इसी सेम डे पर अब्राहम जेमस की जो 1920 के मल्टी मिलियनेयर रियल एस्टेट डेवलपर थे उन्होंने उस वक्त मार्केट के ऊपर जाने पर बैटिंग की थी जिस वजह से उनके सारे पैसे जो उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में बहुत मेहनत करके कमाए थे 

वह सब डूब गए फिर इतना बड़ा झटका लगने के बाद अब्राहम इतने डिप्रेसो गए कि उन्होंने सुसाइड कर लिया यहां 1929 में एक बिलियन बनने के बाद जैसी बैटिंग को लेकर अब और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गए 

अब वो पहले से और भी कहीं ज्यादा बड़ी बैटिंग करने लगे लेकिन यहां पर इतने बड़े-बड़े दाव लगाने की वजह से वह जल्द ही लॉस में आने लगे फिर जब वह कुछ ज्यादा ही लॉस में आ गए तो उन्होंने सोचा एटलीस्ट इतना पैसा तो कवर कर ही लूं जो मैं लॉस में हूं 

 इसी सोच से अब उन्होंने बैंक से लोन लेना शुरू कर दिया पर अनफॉर्चूनेटली जैसी यह पैसे भी गवा बैठे अब यहां पर उनकी अमीरी तो छोड़ो उल्टा कर्ज उन पर बहुत ज्यादा बढ़ गया फिर एक दिन न्यूज़ पर एक खबर आई कि जैसे लीवे मोरे जो दुनिया के जाने वाने इन्वेस्टर थे उन्होंने सुसाइड कर लिया बहुत ही अनफॉर्चूनेटली और अब्राहम दोनों की एंडिंग सैड हुई 

बट दोनों में एक चीज सेम थी कि दोनों पैसे कमाने में एक्सपर्ट थे और उन दोनों ने पैसे भी बहुत कमाए पर उन पैसों को अपने पास कैसे बनाए रखना है उन्हें यह नहीं पता था इसीलिए मॉर्गन ये एडवाइस करते हैं कि रिच बनने और सक्सेसफुल होने के बाद लोगों को जिस एक वर्ड पर फोकस करना चाहिए वह है सर्वाइवल 

क्योंकि जब लोग पैसे कमाने के लिए रिस्क लेते हैं तो वह यह सोच कर लेते हैं कि व इससे और ज्यादा पैसे कमाएंगे पर एक बार कामयाबी मिलने के बाद चीजें बिल्कुल अपोजिट डायरेक्शन में चलने लगती हैं थोड़ा रिच बनने के बाद लोगों को और पैसे कमाने से ज्यादा इस चीज पर फोकस करना चाहिए कि वह अभी अपने इस पैसे को बचा कैसे सकते हैं और जो भी इस मनी सर्वाइवल के फंडामेंटल्स को समझ जाता है वही लंबे टाइम तक पैसों को मैनेज करके अमीर बना रहता है 

लेसन नंबर थ्री वेल्थ इज व्हाट यू डोंट सी मोर्गन जिस होटल में वैलेट का काम करते थे

वहां पर उनको हर जगह सिर्फ अमीर लोग ही दिखते मतलब ऐसे लोग जो  तो वह हैरान हो गए उसको देखकर वह इंसान आज एक पुरानी honda’s नहीं कर पाए वह रोजर के पास गए और पूछा अरे सर वह आपकी महंगी पोश कहां गई अ असल में वह कार मैंने ईएमआई पर निकलवाई थी और ज्यादा ईएमआई होने की वजह से मैं पैसा टाइम पर नहीं चुका पाया तो इस वजह से कंपनी वालों ने वह कार जबत कर ली मेरी जिस तरह से मॉर्गन को व यह सब बता रहा था उसको देखकर यह लग ही नहीं रहा था कि उसको जरा सा भी दुख है इस बात का ऐसा लगा रहा था जैसे वह अपने दिन की आम बातें उनसे कर रहा हो 

मॉर्गन बुक में बोलते हैं कि रोजर जैसी सोच रखने वाले पूरे लॉस एंजेलिस में भरे पड़े हैं लोग वहां अगर किसी ऐसे इंसान को देख लेते हैं जो किसी महंगे स्टफ के साथ होता है तो देखते ही वह इस बात पर बिलीव कर लेते हैं कि यह पक्का बहुत अमीर इंसान है लेकिन उस आदमी का इनर बैकग्राउंड क्या है इसकी कोई जानकारी उनको नहीं होती कोई नहीं जानता कि यह चीज इसने खुद के पैसों से खरीदी है या उधारी लेकर ली है अब यह चीज आप गौर करेंगे 

तो इंडिया में भी बहुत होती है हम जो भी देख देखते हैं वेल्थ को उसी से जज कर लेते हैं किसी की भी महंगी

चीजें देखकर हमको यह यकीन हो जाता है कि भाई बहुत पैसा है इसके पास जबकि मॉर्गन बोलते हैं कि असली सच्चाई तो यह है कि वेल्थ वो नहीं है जो हम देखते हैं 

बल्कि वेल्थ तो वो है जो हम नहीं देख पाते मतलब जो लोग सच में वल्दी होते हैं वो दूसरे लोग के सामने ज्यादा दिखावा नहीं करते क्योंकि उनको यह पता होता है कि दिखावा करने वाला इंसान खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है तो यह थी द साइकोलॉजी ऑफ मनी बुक की एक शॉर्ट समरी अगर आप आपने इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखा है तो उसको कमेंट जरूर करना  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें