crop anonymous financier planning budget writing numbers in notebook

5 Government Schemes To Save Taxes In 2024 | टैक्स बचाने के लिए 5 सरकारी योजनाएं 

टैक्स बचाने के लिए 5 सरकारी योजनाएं : जैसे-जैसे मार्च महीना आ जाता है सभी सोए हुए लोग जाग जाते हैं वैसे यहां सोने का मतलब फाइनेंस को लेकर सोना है तो आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ ऐसी सरकारी स्कीम्स के बारे में जिनमें इन्वेस्ट करके आप अच्छा खासा टैक्स बचा सकते हैं हेलो एवरीवन मैं हूं संदीप  और आप देखना शुरू कर चुके हैं  गवर्नमेंट सर्विस आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ ऐसी सरकारी योजना ना के बारे में जिनमें पैसे जमा करके आप टैक्स बचा सकते हैं 

नया फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू होने में सिर्फ दो महीने बाकी हैं और इसी बीच जो भी कमाई आपने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में की है उस पर आपको सरकार को कुछ टैक्सेस देने होंगे 

इसीलिए आपको अभी से ही टैक्स बचाने के लिए कुछ स्कीम शॉर्टलिस्ट कर लेनी चाहिए वैसे टैक्स रेजीम के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप हमारा यह पोस्ट जरूर देखें तो बिना देरी किए एक-एक करके शुरू करते हैं 

पहली योजना है काफी प्रिडिक्टेबल पब्लिक प्रोविडेंट फंड पीपीएफ टैक्स सेविंग

 के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना मानी जाती है जिसमें अभी 7. 1 का इंटरेस्ट रेट चल रहा है इसमें सभी इन्वेस्टर को एटीसी के बेनिफिट दिए जाते हैं जिसमें कि इन्वेस्टमेंट पर 1.5 लाख तक की छूट मिलती है और यहां तक कि इसमें आपको मैच्योरिटी पर भी टैक्स में छूट दी जाती है इसमें आप हर फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं 

मिनिमम इन्वेस्टमेंट की लिमिट है ₹5000000 बेटी हो ऐसे में 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम से आप इसमें खाता खुलवा सकते हैं इसमें अभी इंटरेस्ट रेट चल रहा है 8.2 इसमें भी एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख तक की छूट मिल सकती है इस योजना में भी मैच्योरिटी पर टैक्स में छूट दी जाती है इस योजना के तहत निवेश किया गया अमाउंट बेटी के 18 साल की उम्र में आधी और 21 साल के होने पर पूरी रकम निकाली जा सकती है 

अगली योजना है एनएससी यानी कि नेशनल सेव सर्टिफिकेट 

तो एनएससी पा या 10 साल के लिए एक गवर्नमेंट सपोर्टेड स्कीम है इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 10000 इन्वेस्ट किए जा सकते हैं और मैक्सिमम की तो कोई लिमिट ही नहीं है इसमें अभी इंटरेस्ट रेट चल रहा है 7.7 पर का इस योजना में भी आपको सेक्शन 8c का 5 लाख का डिडक्शन बेनिफिट मिलता है 

अब बात करते हैं हैं अगली योजना की जो है एनपीएस या नेशनल पेंशन स्कीम 

एनपीएस भी भारत सरकार की वॉलंटरी सेविंग स्कीम है जो कि आपको रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें आप रेगुलर इंटरवल पर पैसे जमा कर सकते हैं मैच्योरिटी के टाइम पर आपको अपने इन्वेस्टमेंट का एक हिस्सा लसम में एक साथ मिल जाता है और एक हिस्सा मंथली पेंशन के रूप में मिलता है 18 से 70 साल का कोई भी भारतीय इसमें खाता खुलवा सकता है 

एनपीएस में एटीसी के डेढ लाख डिडक्शन के साथ-साथ 80 सीसीडी का एडिशनल 50000 का डिडक्शन भी मिलता है इसके अलावा इसमें जमा आपके पैसे अलग-अलग एसेट क्लास में लगाया जाता है जैसे स्टॉक्स बंड्स गोल्ड रियल एस्टेट एक्सट्रा मार्केट लिंकड होने की वजह से इसमें इंटरेस्ट भी उसी हिसाब से आपको मिलता है इसमें अमूमन 9 से 12 प्र तक का इंटरेस्ट आपको मिल जाता है 

अब बात करेंगे अगली योजना की जो कि है ईपीएफ यानी

एंप्लॉई प्रोविडेंट फंड कर्मचारी भविष्य निधि या पीएफ खाते के तहत एक कर्मचारी या एंप्लॉई को हर महीने अपनी सैलरी में से 12 फीदी का कंट्रीब्यूशन देना पड़ता है वहीं कंपनी या संस्था की ओर से भी आपके पीएफ अकाउंट में इतना ही कंट्रीब्यूशन दिया जाता है 

यह स्कीम भी टैक्स सेविंग के तहत आती है जिसमें इनकम टैक्स की धारा एटीसी के तहत 1.5 लाख तक की छूट देती है सरकार की ओर से इस योजना में 8.5 का ब्याज दिया जाता है यह स्कीम खास तौर पर रिटायरमेंट के लिए पैसा जमा करती है 

लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इमरजेंसी फंड के तौर पर पैसे को निकाल सकते हैं तो इस पोस्ट में हमने बात की उन पांच सरकारी स्कीम्स के बारे में जिनमें इन्वेस्ट करके आप टैक्स सेव कर सकते हैं आप कौन सी स्कीम में ऑलरेडी इन्वेस्ट करते हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आज के लिए हमारी तरफ से इतना ही आप देखते रहिए जोश मनी शुक्रिया

2 thoughts on “5 Government Schemes To Save Taxes In 2024 | टैक्स बचाने के लिए 5 सरकारी योजनाएं ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें