यहाँ से Apply कर सकते हैं, Business के लिए Loan | MSME Loans for Business

यहाँ से Apply कर सकते हैं, Business के लिए Loan | MSME Loans for Business

यहां से कर सकते हैं अप्लाई, बिजनेस के लिए लोन | व्यवसाय के लिए एमएसएमई ऋण | एमएसएमई पूर्ण लाभ

अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं? हमारे नवीनतम पोस्ट , “अनलॉकिंग ग्रोथ: एमएसएमई ऋणों के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका” पर गौर करें! चाहे आप एक छोटे व्यवसाय के मालिक हों या एक महत्वाकांक्षी उद्यमी हों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) ऋण की गतिशीलता को समझना आपकी व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है।

इस जानकारीपूर्ण पोस्ट में, हम एमएसएमई ऋण की जटिलताओं को समझाते हैं, आपके व्यवसाय के लिए वित्तीय सहायता की दुनिया में नेविगेट करने में मदद करने के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका प्रदान करते हैं। पात्रता मानदंड से लेकर आवेदन प्रक्रिया और उससे आगे तक, हमने आपको कवर कर लिया है!

यहां से कर सकते हैं अप्लाई, बिजनेस के लिए लोन :- सरकार से मिल सकता है 50000 से 2 करोड़ तक का लोन कैसे जानेंगे इस पोस्ट में हेलो मेरा नाम है संदीप  और आप देखना शुरू कर चुके हैं गवर्नमेंट सर्विस  अपना बिजनेस शुरू करना हर किसी का सपना होता है पर उसी सपने में बाधा बनके आता है उसमें लगने वाला पैसा पर आजकल स्टार्टअप्स का दौर है भारत में बहुत से एमएसएमई हैं एमएसएमई यानी माइक्रो स्मल मीडियम एंटरप्राइजेस यह एमएसएमई भारत की जीडीपी में 30% कंट्रीब्यूट करते हैं मैन्युफैक्चरिंग में 45% और एंप्लॉयमेंट जनरेशन की अगर बात करें तो एमएसएमई सेक्टर करीब 11 करोड़ लोगों को नौकरी देता है 

अब हमारे एमएसएमई इतना कंट्रीब्यूशन करते हैं तो सरकार भी इनका पूरा ध्यान रखेगी और सरकार ध्यान रखती है अपनी अलग-अलग स्कीम्स के जरिए इन अलग-अलग स्कीम्स के जरिए सरकार देती है एमएसएमई को लोन तो चलिए शुरू करते हैं 

आज की पोस्ट की पहली स्कीम से पर आप कौन सा लोन लेने के लिए एलिजिबल है और कौन सा नहीं वह जानने से पहले जान लेते हैं कि आप कौन सी कैटेगरी के अंदर आते हैं 

तीन तरह के एंटरप्राइजेस होते हैं 

  1. सबसे पहले आते हैं माइक्रो एंटरप्राइजेस जिन्होंने अभी तक अपने बिजनेस में 1 करोड़ या उससे कम इन्वेस्टमेंट किया है वो इस कैटेगरी के अंदर आते हैं और उनकी कंपनी का एनुअल टर्नओवर 5 करोड़ या उससे कम है 
  2. दूसरी कैटेगरी आती है स्मॉल एंटरप्राइजेस की इस कैटेगरी में वो बिजनेसेस आते हैं जिनका इन्वेस्टमेंट 10 करोड़ या उससे कम होता है और उनका एनुअल टर्नओवर 50 करोड़ या उससे कम का होता है 
  3. तीसरी कैटेगरी आती है मीडियम एंटरप्राइजेस की इस कैटेगरी के अंदर वो बिजनेसेस आते हैं जिन्होंने अपने बिजनेस में 50 करोड़ या उससे कम इन्वेस्टमेंट किया है जिनका एनुअल टर्नओवर 250 करोड़ तक या उससे कम है 

तो आज की हमारी पोस्ट की जो सबसे पहली स्कीम है उसका मोटो है फ फंड द अनफंडेड यह स्कीम के जरिए छोटे कारोबारी पीएसयू बैंक्स रीजनल बैंक्स प्राइवेट सेक्टर बैंक्स फॉरेन बैंक्स माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से ₹10 लाख तक का लोन ले सकते हैं 

फॉर नॉन फार्मिंग इनकम जनरेटिंग एक्टिविटी मतलब खेतीबाड़ी के अलावा दूसरे कामों से पैसा कमाने के लिए आपको इस योजना के जरिए लोन दिया जाता है 

इस स्कीम का नाम है मुद्रा योजना इस स्कीम में हमें तीन तरह के लोन मिलते हैं 

  1. सबसे पहले आता है शिशु जिसमें हमें मिलता है 50000 तक का लोन 
  2. दूसरी कैटेगरी आती है किशोर जिसमें हमें मिलता है 50000 से 5 लाख तक का लोन 
  3. तीसरी कैटेगरी आती है तरुण जिसमें हमें मिलता है 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मुद्रा 

योजनाके तहत फॉलोइंग सेक्टर्स में लोन दिया जाता है और वो कौन से हैं एक है लैंड ट्रांसपोर्ट सेक्टर इसमें आपको अपने बिजनेस  में इस्तेमाल होने वाले वाहन को खरीदने के लिए लोन दिया जाता है जैसे ऑटो रिक्शा ई रिक्शा आदि खरीदने के के लिए आपको कम्युनिटी सोशल पर्सनल एक्टिविटीज जैसे कोई टेलर शॉप खोलने के लिए खुद का बुटीक खोलने के लिए ट्राई क्लीनिंग की दुकान साइकिल मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप आदि खोलने के लिए लोन दिया जाता है इस योजना के तहत आपको फूड प्रोडक्ट सेक्टर में भी लोन दिया जाता है जैसे आपको कोई स्वीट शॉप खोलनी हो कैंटीन सर्विस शुरू करनी हो कोल्ड स्टोरेज वगैरह शुरू करना हो तो उसके लिए आपको लोन दिया जाता है और तो और आप टेक्सटाइल सेक्टर में भी अगर कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको लोन मिल सकता है इसकी में कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं है इसमें कोई कॉलेटरल भी नहीं लगता यानी कि आपको लोन लेते समय कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ेगा 

इसका रीपेमेंट पीरियड यानी कि आपको पैसे लौटाने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है 

  • शिशु लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 1 से 12 पर तक का है 
  • किशोर लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 8.6 से 11.15 तक का है 
  •  तरुण मुद्रा योजना के लिए इंटरेस्ट रेट 11.15 से 20 पर तक का है 

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने से पहले एक चीज आप ध्यान में रखिएगा कि एप्लीकेंट किसी भी बैंक से डिफॉल्टर ना हो अब बढ़ते हैं 

अगली स्कीम की तरफ 

यह स्कीम खास तौर पर महिलाओं शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है इसको सिडबी यानी स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया चलाता है 

इस स्कीम के जरिए आपको मैन रिंग सर्विसेस और ट्रेडिंग सेक्टर में निवेश करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन मिल जाता है 

अगर कोई पार्टनरशिप फर्म इस स्कीम का फायदा उठाना चाहती है तो उस फर्म का 51%  स्टेक या तो वुमन या किसी शेड्यूल कास्ट या किसी ट्राइब का होना चाहिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं 

इस स्कीम का नाम है स्टैंड अप इंडिया यह स्कीम आपके बजट का 75 अमाउंट प्रोवाइड कर करती है और इस लोन को रिपे करने का समय होता है 7 साल साथ ही इसमें 18 महीने का मोरटोरियम पीरियड भी मिलता है 

मोरटोरियम पीरियड वो समय होता है 

जिसमें आपको कोई ईएमआई पे नहीं करनी होती है इसमें कोलेट सिक्योरिटी की जरूरत पड़ती है इसमें इंटरेस्ट रेट बैंक की एमसीएलआर दैट इज मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 3% होता है और इसमें टेनोर प्रीमियम भी ऐड किया जाता है 

नेक्स्ट स्कीम में पैसे एक ट्रस्ट के द्वारा दिए जाते हैं का नाम है क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम जिसे शुरू किया गया था गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा यह स्कीम मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई के अंडर आती है इसमें भी आपको कोलेट फ्री लोन मिल जाता है इस स्कीम के जरिए आप अपने बिजनेस के लिए दो करोड़ तक का लोन ले सकते हैं हां पर आपका बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग एजुकेशनल या फाइनेंस सेक्टर में ही हो तो ही आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं 

किसी भी एमएसएमई इंडिविजुअल को कोलेट फ्री लोन या किसी भी तरह का लोन तब दिया जाता है जब वोइंडिविजुअल बैंक को कुछ गारंटी फी देता है यह गारंटी फी आपके लोन का एक परसेंटेज होती है 

अगली स्कीम को वुमन एंटरप्रेन्योर्स को एंपावर करने के लिए शुरू किया गया है 

इस स्कीम को मेनली पिछड़े इलाकों की महिलाओं के लिए शुरू किया गया था यह स्कीम गवर्नमेंट ऑफ इंडिया सपोर्ट करती है पहले सरकार 1 लाख तक का लोन देती थी स्कीम के जरिए पर अब इसमें 3 लाख तक का लोन मिल जाता है है साथ ही साथ इस लोन में सरकार 30% की सब्सिडी भी देती है जो महिलाएं ब्यूटी पार्लर आचार का बिजनेस ग्रोसरी वर्क फिश बिजनेस एसटीडी बूथ जैसे बिजनेसेस चाहती हैं शुरू करना उन्हें इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बहुत ही आसान है 

  • अगर आपको अपने बिजनेस के लिए लोन लेना है तो आपको एक बेसिक रिक्वायरमेंट पूरी करनी होगी कि आप एक महिला होनी चाहिए 
  • इनकम आपकी 1.5 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए चाहिए 
  •  आपकी उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 
  • जो डॉक्यूमेंट इस स्कीम के जरिए लोन लेने के लिए रिक्वायर्ड होंगे वोह है आपका बर्थ सर्टिफिकेट कास्ट सर्टिफिकेट इनकम सर्टिफिकेट और आधार कार्ड तो यह थी एमएसएमई सेक्टर में अपना लक आजमाने वाले लोगों के लिए हमारी तरफ से छोटी सी सहायता आपको अपने सपने पूरे करने में सरकार आपकी मदद कर रही है बस जरूरत है तो आपको उनके बारे में जानने की और उन थीम्स का इस्तेमाल करने की इन द एंड कीप एक्सप्लोरिंग एंड कीप वाचिंग गवर्नमेंट सर्विस  थैंक यू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
फोल्डेबल फोन के फायदे: 10 गुप्त और चौंकाने वाले तथ्य सिर्फ डाइट पर खाने के तरीके: आपके जीवन को बदल सकते हैं UPI Payments का राज: बदलेगा आपका डिजिटल लाइफस्टाइल फिटनेस ऐप्स की रैंकिंग Fitness Apps Ranked पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें