तो आज की तारीख में आधार कार्ड की सबसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट बन गया है। चाहे हमें सिम कार्ड लेना हो, बैंक खाता खुलवाना हो, गैस, कनेक्शन लेना, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर पासपोर्ट बनवाना हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी हो और बहुत सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड बनवाना पढ़ती है मौजूदा समय में यह सारे काम आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं, पर उसके लिए यह जरूरी है कि आप के आधार कार्ड में आपका मौजूदा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए कि आप घर बैठे अपने सारे एप्लीकेशंस को आधार ओटीपी के जरिए वैलिडेट और वेरीफाई कर सकें। अगर आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
तो आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को भी अपडेट कर सकते हैं। किसी भी प्रकार अपडेट की अगर आप के आधार कार्ड भी आपका नाम डेट ऑफ बर्थ एंड रशिया जेंडर में कोई गलती हो गई है तो उसे भी आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपडेट करके ठीक करा सकते हैं। आज की आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। उसका लेटेस्ट प्रोसेस में आपको बताने वाला हु तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपने मेरे वेबसाईट को सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज सब्सक्राइब कीजिए और बेल बटन को ताकि आपको ऐसी इंपोर्टेंट अपडेट मिलती रहे।
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का प्रोसेस जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आप के आधार कार्ड में पहले से कोई मोबाइल नंबर डाला हुआ है या नहीं हुआ है तो वह कैसे पता कर सकते हैं की मोबाइल नंबर डाला हुआ है या नहीं ।
यह कैसे चेक करेंगे। ऐसे पता करे मोबाइल नंबर डाला हुआ है या नहीं ।
सबसे पहले आपको अपने फोन में Google को ओपन कर लेना है। फिर गूगल में टाइप करना है। Verify Aadhar और फिर सर्च करें।Verify Aadhar का वेबसाईट open हो जायगा कुछ इस प्रकार से।
सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर इंटर करना पड़ेगाफिर आपको रिक्वेस्ट इंटर पड़ेगाprocess and verify Aadhar के ऊपर क्लिक करेंइतना डिटेल इंटर करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिख जाएगा जैसे कि आपका नाम और आपका उम्र और आपका मोबाइल नंबर का लास्ट 3 डिजिट शो करेगा जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं। अभी जो स्क्रीन में आपको दिखाई दे रहा हैं , वह कुछ इस तरह से होगी। आधार वेरीफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा। आपको मैसेज आएगा। आपका आधार नंबर जो भी है, वह एजेंट करता है और आपकी कुछ बेसिक डिटेल दिखाई देगी जैसे कि इसमें जेंडर और मोबाइल नंबर की लास्ट 3 डेज इन लास्ट के 3 डिजिट क्या पता लगा सकते हैं कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर है। यहां पर आपको पूरा मोबाइल नंबर सिक्योरिटी रीजन की वजह से दिलाई नहीं देगा। अगर आपका मोबाइल नंबर के सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है या तो फिर ब्लैंक दिखाई देता है तो इसका ब्लैंक का मतलब कोई भी मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं है। मतलब जब आपने आधार कार्ड बनवाया था तो उस समय कोई भी मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया था। इसमें आपको अपना करेंटली एक्टिव मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा, अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हो तो उसका प्रोसेस आगे बताया गया हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए केवल आपकी आधार कार्ड की कॉपी की आवश्यकता पड़ती है। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए चार्जेस है। वह है ₹50 की अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप ऑनलाइन कैसे एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। वह भी अपने मोबाइल से उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है। उसके बाद आपको गूगल में टाइप करना हैhttps://ask.uidai.gov.in अभी यहां पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही uidai का ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाएंगे जो कुछ इस प्रकार से है
सबसे पहले आपको सिलेक्ट करना पड़ेगा कि Select resident typeINDIAN RESIDENTNON-RESIDENT INDIANउसके बाद आपको मोबाइल नंबर इंटर करना पड़ेगाफिर आपको रिकेप्च को इंटर करनाइंटर किया हु मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा फिर उसे Enter ओटीपी में ओटीपी इंटर करना होगा सम्मिट और प्रोसीड ओटीपी पर आपको क्लिक कर देना है।उसके बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आपको देखने को मिलेगा अपडेट आधार।सिंपली आपको अपडेट आधार पर क्लिक कर देना है।उसके बाद आपको अगली जोस्टीन दिखाई देगी। कुछ इस तरह से होगी कि आपको क्या करना है। अपडेट आधार पर क्लिक करें एंड डिटेल्स पर आधार में आपको आधार कार्ड की डिटेल को एंटर करना है तो यहां पर आपको ध्यान देना है। जो भी नाम आप यहां पर एंटर करेंगे। वह आपके आधार कार्ड से मैच होना भी जरूरी है। सारी डिटेल इंटर करने के बाद आपको सबसे नीचे कोलम को टीक करना है जैसे अपनी टीक करेंगे। यहां देखेंगे। आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आप से यहां पर पूछा जाएगा। अपने आधार कार्ड में आप क्या डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं? यहां पर आपको सेलेक्ट करना हैं। मोबाइल नंबर को क्यो की आपको अपना मोबाईल नम्बर अपडेट करना है । और उसके बाद मोबाईल नम्बर पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपसे यहां पर कन्फर्मेशन ली जाएगी। की क्या आप अपने आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, तो yes करें उसके बाद यहां पर आपके पर क्लिक करना है ओके पर क्लिक करेंगे अपडेट मोबाइल नंबर। यहां पर आपको अपना वह मोबाइल नंबर ऐड करना है जो आप अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं। उसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है। जैसे आप क्लिक करेंगे अगली जो स्क्रीन आपको दिखाई देगी, कुछ इस तरह से होगी। उसके बाद आपको एक डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करना है। डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है। आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और आपको एक अपॉइंटमेंट आईडी दी जाएगी। उसके बाद आपको नीचे यहां पर बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करना है। उसको यहां से सर्च करना है। अपनी नियरेस्ट आधार सेंटर को यहां पर आपको एडवांस सर्च पर क्लिक करना है। यहां पर आप देखेंगे। की आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगी । अपने नियरेस्ट आधार सेंटर को लॉकेट करने के लिए फाइंड करने के लिए तो यहां पर सबसे इजी प्रॉसेस है। वह होता है अपनी पिन कोड के जरिए आप अपनी नियरेस्ट आधार सेंटर को ढूंढ सकते हैं तो यहां पर अपना पिन कोड को एंटर कर लेना है। पिन कोड एंटर करने के बाद आपको क्लिक करना है। गेट डीटेल्स पर जैसे आप क्लिक करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे। आप देखेंगे। आपको आपके नीरस एनरोलमेंट सेंटर के एड्रेस की पूरी लिस्ट दिखाई देगी।
वहां से आप देखकर जो भी आपकी नियरेस्ट इनरोलमेंट सेंटर है या आधार सेंटर हैं। उसको आप सेलेक्ट कर सकते हैं। सेलेक्ट करने के लिए पर आपको बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करना है। उसके बाद यहां पर आप अपने समय के अकॉर्डिंग अपनी डेट को चूस कर सकते हैं और अपने टाइम को भी चूस कर सकते हैं। अपनी डेट और टाइम को चूस करने के बाद आपको क्लिक करना है। सबमिट पर उसके बाद यहां पर आपको आपकी का बुकिंग को कंफर्म करना है या पर आप देखेंगे नीचे आपको दिखाई देगा पेमेंट डीटेल्स ! होली दोस्तों आप के आधार कार्ड में अगर आपको अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना है या फिर चेंज कराना है तो उसका जो चार्ज होता है, वह होता है। ₹50 कंफर्म करने के लिए ऑफर कंफर्म पर क्लिक करना है। जैसे ही आप कंफर्म करेंगे आपका जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का फॉर्म है, वह सबमिट हो जाएगा और जो आपका आधार अपडेट फॉर्म होगा, वह कुछ इस तरह से आपको दिखाई देगा। और आधार अपडेट फॉर्म को आपको प्रिंट आउट लेना है और अपनी इस नियरेस्ट आधार सेंटर में आपने बुकिंग करें हैं और जो आपने डेट ऑफ टाइम आपने सेट किया है। उस डेट पर आपको पहुंचना है। पहुंचने के बाद आपको ऑपरेटर को यह फॉर्म देना है के साथ आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी को देना है। एंड ऑपरेटर अबकी बार मैट्रिक लेगा और आपके मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड में अपडेट कर देगा या फिर नया नंबर है। अगर आप का तो उसको कर देगा। एप्लीकेशन देने के लगभग 7 से 15 वर्किंग डेज में आपका जो मोबाइल नंबर है, वह आपके आधार कार्ड में लिंक कर दिया जाता है या फिर अगर आपने चेंज कर रहे हैं। अपडेट करें, उसको अपडेट कर दिया जाता है। अप्लाई करने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन अपने एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
“Keyword””aadhar update””aadhar update status””aadhar update history””aadhar update centre near me””aadhaar update form””aadhar update mobile number””aadhar update status urn””aadhaar update portal””aadhar update axis bank””adhar update download””e adhar update””aadhar self update””check aadhar update status””nearby adhar update center””adhar update check””adhar card update””adhar card update status””adhar card mobile update””adhar card update form””aadhaar address update status””adhar card update mobile number””adhar card update center near me””adhar card update appointment”